Posts

Showing posts from September, 2020

NGC held meeting for Gorkhaland

"The NGC had a virtual meeting today to discuss the prevailing political situation in the hills and the way forward keeping the forthcoming assembly elections in mind. After detailed discussions it was agreed that all political parties must be interacted with to know their minds on the subject so as to take the process forward. The NGC is clear that in keeping with its mandate the PPS cannot be anything less than a home state or UT of Gorkhaland. The NGC feels that it is time for all like minded parties to come together once again in a virtual meeting to discuss the roadmap ahead. Due to lockdown restrictions the NGC has nominated five of its members led by Shri Pravakar Dewan, Akash Lama, Karma Bhutia, K B Yogi and Udai Kumai to act interlocutors on its behalf for interacting with the Pol parties. The NGC thanks Shri Conrad Sangma, CM Meghalaya for the initiative taken by him to write on behalf of the Gorkha community to the Honble HM for a speedy PPS. The NGC requests and urges ...

हाउस टैक्स सभी सैनिकों और अधिकारियों को एक समान छूट करने को मिले मुख्य मंत्री से रिटायर्ड सैन्य अधिकारी

Image
: *मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपते मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं सेवानिवृत सैन्य अधिकारी।* देहरादून 19 सितम्बर: सेवारत एवं पूर्व सैन्य अधिकारियों के लिए हाउस टैक्स छूट को खत्म किये जाने के निर्णय को वापस लिये जाने के सम्बन्ध में शनिवार को मसूरी विधायक गणेष जोशी के नेतृत्व में एक पूर्व सैन्य अफसरों के प्रतिनिधिमण्डल ने न्यू कैंट रेाड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात की। मुख्यमंत्री कौ सौंपे ज्ञापन में सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों ने अवगत कराया कि प्रदेश के सभी नगर निकायों में वर्श 2014 से सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को हाउस टैक्स में छूट दिये जाने का प्रावधान है किन्तु समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि दिनाॅक 17 सितम्बर 2020 को हुई मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद सेना में जेसीओ और उससे ऊपर की रैंक के अधिकारियों एवं इसी रैंक के रिटायर्ड अधिकारियों को उत्तराखण्ड के नगर निकायों में गृह कर से छूट नहीं दिये जाने आदेश पारित किया गया है। उन्होनें कहा कि इस हाउस टैक्स में छूट वापसी के निर्णय से सभी सैन्य अधिकारियों में आक्रोश है क्योंकि उत्तरा...

Record 2078 Carona positive uttarakhand Saterday 19 sept 20

प्रदेश में आज मिलें 2078 कोरोना पॉजिटिव September 19, 2020 शनिवार को आज प्रदेश में कोरोना के रिकार्ड 2078 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 40085 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 26973 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 14 रोगियों की मौत हुई हैं। इनमे 2 रोगी की मौत एम्स में, 2 रोगी की मौत दून अस्पताल में , 10 रोगी की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है।शनिवार को आज प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 54, चम्पावत में 19, देहरादून में 668, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231, पौड़ी में 99, पिथौरागढ़ में 39, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 146, ऊधमसिंह नगर में 397 एवं उत्तरकाशी में 67 मामले शामिल है।आज शनिवार को प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 878 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए।

सोमवार 21 September से बदलाव उत्तराखंड आने में

Uttarakhand: सोमवार से राज्य में आने वाले लोगों को बॉर्डर पर कुछ रियायते दी जायेंगी-मुख्य सचिव September 19, 2020 देहरादून-मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सचिवालय में कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने निर्देश दिये की होम आईसोलेशन का नियमानुसार पालन किया जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि होम आइसोलेशन किट सभी को शीघ्र मिल जाय। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा होम आइसोलेट किये गये लोगों के घरों पर जाकर उनको सभी जानकारी एवं आवश्यक दवाई उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि सोमवार से राज्य में आने वाले लोगों को बॉर्डर पर कुछ रियायते दी जायेंगी, जिससे आने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी। एक माह बाद त्योहारों का सीजन भी शुरू हो जायेगा, जिससे आवागमन में तेजी से वृद्धि होगी। इन बातों को ध्यान में रखते हुए सभी जिलाधिकारी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। पर्यटक स्थलों पर भी लोगों की संख्या बढ़ेंगी। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाय। जिलाधिकारी पर्याप्त मैन पावर की व्यवस्था कर लें। अस्पतालों आक्सीज...

*मोटी वाटिका में वृक्षारोपण करते भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी।*

Image
    *मोटी वाटिका में वृक्षारोपण करते भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी।*   देहरादून 19 सितम्बर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस (17 सितम्बर) को सेवा सप्ताह के रुप में मनाते हुए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के कण्डोली में मोदी वाटिका का निर्माण किया और वहां पर 70 पौंधे लगाये।       कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आंवले का पौंधा लगाया। मोदी वाटिका में वृक्षारोपण के बाद भगत ने कहा कि इस 70 साल के भारत के इतिहास में पचास वर्षो से अधिक कांग्रेस ने राज किया, किन्तु हालात ऐसी थी कि यदि वो अमेरिका जाते तो वहां पर उन्हें एक सप्ताह रुकने के बाद वहां के राष्ट्रपति से मिल पाते हैं। इन पचास वर्षो में कांग्रेस की सरकार ने 400 टन सोना गिरवी रखवा दिया, जो देश की अर्थव्यवस्था को खराब करने का प्रमुख कारण रहा। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश में अभी तक 12 वर्ष ही सेवा की है और इन वर्षो में इतने ऐतिहासिक कार्...