Record 2078 Carona positive uttarakhand Saterday 19 sept 20

प्रदेश में आज मिलें 2078 कोरोना पॉजिटिव September 19, 2020 शनिवार को आज प्रदेश में कोरोना के रिकार्ड 2078 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 40085 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 26973 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 14 रोगियों की मौत हुई हैं। इनमे 2 रोगी की मौत एम्स में, 2 रोगी की मौत दून अस्पताल में , 10 रोगी की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है।शनिवार को आज प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 54, चम्पावत में 19, देहरादून में 668, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231, पौड़ी में 99, पिथौरागढ़ में 39, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 146, ऊधमसिंह नगर में 397 एवं उत्तरकाशी में 67 मामले शामिल है।आज शनिवार को प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 878 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन