*रिखोली में फोस्सिल पार्क के निर्माण के लिए वन विभाग के अधिकारियों संग निरीक्षण किया मसूरी विधायक गणेश जोशी ने ।*
*रिखोली में फोस्सिल पार्क के निर्माण के लिए वन विभाग के अधिकारियों संग निरीक्षण करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।* देहरादून 07 अक्टूबर: बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने वन विभाग के अधिकारियों संग ग्राम पंचायत रिखोली के नाग मंदिर के निकट फोस्सिल पार्क (जीवाश्म पार्क) निर्माण के लिए भूमि चयनित किये जाने हेतु निरीक्षण किया। फोस्सिल पार्क उत्तराखण्ड में बनने वाला पहला पार्क होगा। विधायक जोशी ने कहा कि शिवालिक रेंज में अभी तक मात्र एक ही फास्सिल पार्क है, जो हिमाचल प्रदेश में है। उन्होनें कहा कि देहरादून शिक्षा का हब है और अनेकों विश्वविद्यालय एवं प्रतिष्ठित विद्यालय यहां पर हैं। उन्होनें कहा कि देहरादून के रिखोली में फोस्सिल पार्क बनाये जाने के लिए पर्याप्त स्थान एवं उचित वातावरण भी है। उन्होनें कहा कि यहां पर इस तरह का पार्क बनाये जाने से देहरादून आने वालों के लिए यह एक डेस्टिनेशन के तौर पर उपयोग किया जाऐगा और विद्यार्थियों के लिए यह सबसे अधिक उपयोगी होगा। विधायक जोशी ने डीएफओ मसूरी को भूमि सम्बन्धी प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। मसूरी वन प्रभाग की प्रभागीय वनाधिकारी से...