Posts

Showing posts from October, 2020

*रिखोली में फोस्सिल पार्क के निर्माण के लिए वन विभाग के अधिकारियों संग निरीक्षण किया मसूरी विधायक गणेश जोशी ने ।*

Image
*रिखोली में फोस्सिल पार्क के निर्माण के लिए वन विभाग के अधिकारियों संग निरीक्षण करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।* देहरादून 07 अक्टूबर: बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने वन विभाग के अधिकारियों संग ग्राम पंचायत रिखोली के नाग मंदिर के निकट फोस्सिल पार्क (जीवाश्म पार्क) निर्माण के लिए भूमि चयनित किये जाने हेतु निरीक्षण किया। फोस्सिल पार्क उत्तराखण्ड में बनने वाला पहला पार्क होगा। विधायक जोशी ने कहा कि शिवालिक रेंज में अभी तक मात्र एक ही फास्सिल पार्क है, जो हिमाचल प्रदेश में है। उन्होनें कहा कि देहरादून शिक्षा का हब है और अनेकों विश्वविद्यालय एवं प्रतिष्ठित विद्यालय यहां पर हैं। उन्होनें कहा कि देहरादून के रिखोली में फोस्सिल पार्क बनाये जाने के लिए पर्याप्त स्थान एवं उचित वातावरण भी है। उन्होनें कहा कि यहां पर इस तरह का पार्क बनाये जाने से देहरादून आने वालों के लिए यह एक डेस्टिनेशन के तौर पर उपयोग किया जाऐगा और विद्यार्थियों के लिए यह सबसे अधिक उपयोगी होगा। विधायक जोशी ने डीएफओ मसूरी को भूमि सम्बन्धी प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। मसूरी वन प्रभाग की प्रभागीय वनाधिकारी से...

हाम्रो स्वाभिमान को गंगोल पंडितवाडी शाखा गठन

Image
शाखा गठन आज को बैठक : आज दिनांक 7 अक्टूबर 2020 हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट उत्तराखंड को प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती कमला थापा ज्यू को नेतृत्व म छल फल भयौ र गंगोल पंडितवाडी म शाखा गठन को लागी मीटिंग श्रीमती लता पम्पा ज्यू को घर म भयो जस म माया थापा, सबिता थापा, बबिता थापा, श्रीमती पुनम गुरुङ, श्रीमती गीता र पुष्पा थापा ज्यू उपस्थित हुनु हुन्थ्यो । हाम्रो प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती कमला थापा, प्रदेश सचिव नीरा थापा ,शाखा अध्यक्ष कविता छेत्री कोर कमेटी को सदस्या मधु छेत्री र वहाँ को गाँव वाला को समर्थन ले लता पम्पा जी लाई शाखा को जिम्मेदारी दियो र आशा गरछम उन ले आफ्नो पद भार लाई राम्रो संग निभाला भनी पूर्ण विश्वास छ। हाम्रो स्वाभिमान को तरफ देखी ढेर सारा शुभकामना। धन्यवाद श्रीमती कमला थापा (प्रदेश अध्यक्ष )🙏🌹

राजभवन में सुरक्षाकर्मियों एवं सफाईकर्मियों को इम्युनिटी किट वितरित करते राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी।

Image
*राजभवन में सुरक्षाकर्मियों एवं सफाईकर्मियों को इम्युनिटी किट वितरित करते राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी।* देहरादून 05 अक्टूबर: सोमवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने राजभवन परिसर में सुरक्षाकर्मियों एवं सफाईकर्मियों को इम्युनिटी किट वितरित किये। इस इम्युनिटी किट में च्वयनप्राश, सैनिटाईजर, काड़ा एवं मास्क प्रदान किये गये। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत इम्युनिटी किट प्रदान किये जाना आवश्यक है। उन्होनें आमजन से अपील की कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें तथा दिन में दो बार काड़ा अवश्य पीयें। उन्होंने विधायक गणेश जोशी के प्रयासों की सराहना की। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार लोगों को इम्युनिटी किट वितरित किये जाने का लक्ष्य लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुवात 02 अक्टूबर को गांधी जयंती से प्रारम्भ की गयी है और यह कार्य लगातार जारी रहेगा। विधायक जोशी ने बताया कि राजभवन में 100 कर्मचारियों को इम्युनिटी किट का वितरण किया गया।

देहरादून म ब्राह्मण समाज को संस्थापक सदस्य को सम्मान सहित विदाई

Image
ब्राह्मण समाज को संस्थापक सदस्य पं श्री कमल प्रशाद र पं मुकुंद भट्टराई लगभग ४० वर्ष देखी देहरादून कैंब्रिन हाल म बसी पूजा पाठ कर्मकाण्ड गरी अहिले नेपाल फर्कीन भयो , वहा लाई सम्मान सहित विदाई गरीयो । जसमा अध्यक्ष पं सालिग्राम शास्त्री ज्यू ले सम्मान स्वरूप शॉल र माला ओढ़ाई र प्रशंसा पत्र प्रदान गरी सम्मानित गरनू भयो। वहा को श्रीमती , छोरा छोरी , नाती नातिन सवेलाई माला अबीर लगाई सम्मान गर्नु भयो । समारोह म उपाध्यक्ष पं खगेस्वर पंथी , महासचिव पं माधव प्रशाद, उपाध्यक्ष पं राम प्रशाद , पं गोविंद प्रशाद, पं थानेशवर अर्जुन पौडेल , पं दुर्गा प्रसाद, पं वासुदेव , पं शेखर नाथ खनाल, पं लीलाधर गौतम लगायत समिति का सवे सदस्य वर्तमान व पूर्व अधिकारी हरु को उपस्थिति थीयो ।

रुड़की गोरखा समाज कल्याण समिति का विस्तार

रूड़की।गोरखा समाज कल्याण समिति की बैठक में कारगिल शहीद की मूर्ति का स्थान बदले जाने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई। भंगेड़ी में आयोजित गोरखा समाज कल्याण समिति की बैठक में चंद्रशेखर चौक पर स्थापित कारगिल शहीद हरि सिंह थापा की मूर्ति को पुराने स्थान पर विस्थापित करने की मांग को लेकर चर्चा की गई। वहीं बैठक में आगे की रूपरेखा तैयार कर निर्णय लिया गया कि यदि प्रतिमा पुराने स्थान पर नहीं लगाई जाती तो गोरखा समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगा। वही बैठक में सर्वसम्मति से प्रवक्ता पद पर उज्जवल थापा, राजेंद्र गुरुंग को संगठन मंत्री पद पर नियुक्त किया गया। बैठक में अमित गुरुंग के सेवानिवृत्त होने पर समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। समिति में नए सदस्य द्वारा सदस्यता लिए जाने पर उनका स्वागत किया गया। गोरखा समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष जसवंत सिंह थापा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नए सदस्यों से समिति को मजबूती मिलेगी साथ ही उन्होंने कहा कि यदि चंद्रशे...