*रिखोली में फोस्सिल पार्क के निर्माण के लिए वन विभाग के अधिकारियों संग निरीक्षण किया मसूरी विधायक गणेश जोशी ने ।*

*रिखोली में फोस्सिल पार्क के निर्माण के लिए वन विभाग के अधिकारियों संग निरीक्षण करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।*


देहरादून 07 अक्टूबर: बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने वन विभाग के अधिकारियों संग ग्राम पंचायत रिखोली के नाग मंदिर के निकट फोस्सिल पार्क (जीवाश्म पार्क) निर्माण के लिए भूमि चयनित किये जाने हेतु निरीक्षण किया। फोस्सिल पार्क उत्तराखण्ड में बनने वाला पहला पार्क होगा। विधायक जोशी ने कहा कि शिवालिक रेंज में अभी तक मात्र एक ही फास्सिल पार्क है, जो हिमाचल प्रदेश में है। उन्होनें कहा कि देहरादून शिक्षा का हब है और अनेकों विश्वविद्यालय एवं प्रतिष्ठित विद्यालय यहां पर हैं। उन्होनें कहा कि देहरादून के रिखोली में फोस्सिल पार्क बनाये जाने के लिए पर्याप्त स्थान एवं उचित वातावरण भी है। उन्होनें कहा कि यहां पर इस तरह का पार्क बनाये जाने से देहरादून आने वालों के लिए यह एक डेस्टिनेशन के तौर पर उपयोग किया जाऐगा और विद्यार्थियों के लिए यह सबसे अधिक उपयोगी होगा। विधायक जोशी ने डीएफओ मसूरी को भूमि सम्बन्धी प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। मसूरी वन प्रभाग की प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि इस पार्क में जीवाश्म के अलावा व्यू प्वाइंट, जीप लाईन, गार्डन, झील, ट्रैक आदि बनाऐ जाऐगें, जिससे इस स्थान पर पर्यटन के साथ-साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होनें बताया कि जीवाश्म पार्क में गुरिल्ला, हाथी जैसे अन्य जानवारों के जीवाश्म पार्क में उपलब्ध रहेंगे। उन्होनें कहा कि वाडिया इंस्ट्यूट के माध्यम से भी हमें सहयोग प्राप्त होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, ग्राम प्रधान सोबन पुण्डीर, महेन्द्र पुण्डीर सहित वन विभाग के रेंजर, फारेस्टर उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन