रुड़की गोरखा समाज कल्याण समिति का विस्तार

रूड़की।गोरखा समाज कल्याण समिति की बैठक में कारगिल शहीद की मूर्ति का स्थान बदले जाने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई। भंगेड़ी में आयोजित गोरखा समाज कल्याण समिति की बैठक में चंद्रशेखर चौक पर स्थापित कारगिल शहीद हरि सिंह थापा की मूर्ति को पुराने स्थान पर विस्थापित करने की मांग को लेकर चर्चा की गई। वहीं बैठक में आगे की रूपरेखा तैयार कर निर्णय लिया गया कि यदि प्रतिमा पुराने स्थान पर नहीं लगाई जाती तो गोरखा समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगा। वही बैठक में सर्वसम्मति से प्रवक्ता पद पर उज्जवल थापा, राजेंद्र गुरुंग को संगठन मंत्री पद पर नियुक्त किया गया। बैठक में अमित गुरुंग के सेवानिवृत्त होने पर समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। समिति में नए सदस्य द्वारा सदस्यता लिए जाने पर उनका स्वागत किया गया। गोरखा समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष जसवंत सिंह थापा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नए सदस्यों से समिति को मजबूती मिलेगी साथ ही उन्होंने कहा कि यदि चंद्रशेखर चौक पर कारगिल शहीद हरि सिंह थापा की प्रतिमा को पुराने स्थान पर नहीं लगाई जाती तो गोरखा समाज आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस मौके पर वीरेंद्र, कमल राणा, पिंकी, हरि गुरूंग, भानु गुरूंग, डीबी मल्ल, अनिल गुरूंग, अमित गुरूंग, रविंदर गुरूंग, गीता, वीरेंद्र, तुला सिंह, ज्योति गुरूंग, मानवीर गुरूंग, कमला, बहादुर गुरूंग, सीता देवी आदि लोग मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन