Posts

Showing posts from November, 2020

सूर्यधार झील से रोजगार के अवसर ।

Image
आज मा० मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat जी ने डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत थानों जिला देहरादून में "सूर्यधार झील" का उद्घाटन किया। "सूर्याधार झील" से पर्यटन के साथ स्थानीय रोजगार में भी अवसर खुलेंगे एवं पेयजल व कृषि हेतु जल संसाधन भी उपलब्ध होगा।

खलंगा ब्रेवरी वाक द्वारा वीर कुंवर बलभद्र और उनके साथ वीर वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि

Image
म https://youtu.be/0_CHHFx-Vas खलंगा युद्ध स्मारक नाला पानी में ‘‘खलंगा ब्रेवरी वॉक 2020’’ का हुआ आयोजन देहरादून 29 नवंबर, 2020। कोविड 19 महामारी के कारण इस वर्ष राजधानी के सागरताल नालापानी में खलंगा ब्रेवरी वॉक 2020 पद यात्रा का सूक्ष्म स्तर पर आयोजन किया गया। इस वीरता पद यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेजर जनरल आर.एस.ठाकुर जी0ओ0सी उत्तराखंड सब एरिया व अति विशिष्ट अतिथि टीडी भूटिया (राज्यमंत्री) अध्यक्ष गोरखा कल्याण परिषद, उत्तराखंड सरकार, वीर गोरखा कल्याण समिति (रजि) अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। खलंगा ब्रेवरी वॉक 2020 का आयोजन रविवार को प्रातः 7 बजे खलंगा द्वार नालापानी देहरादून से शुरू की गयी। जिसके बाद वर्ष 1814 में हुए खलंगा युद्ध के वीर-वीरांगनाओं को याद करते हुए खलंगा युद्ध स्मारक में श्रद्धांजलि सभा का अयोजन किया गया। खलंगा ब्रेवरी वॉक 2020 के दौरान वीर गोरखा कल्याण समिति (रजि) अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पैदल यात्रा उन वीर गोरखा सैनिकों के शौर्य व पराक्रम की गाथा को समर्पित है। जो अंग्रेजी सेना ...

26/11 के मुम्बई आतंकी हमले में शहीद गजेन्द्र सिंह बिष्ट की 12वीं पुण्यतिथि पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उनके गणेशपुर स्थित शहीद स्मारक पहुॅचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये

Image
शहीद गजेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि पर पुष्पचक्र अर्पित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी। देहरादून 28 नवम्बर: 26/11 के मुम्बई आतंकी हमले में शहीद गजेन्द्र सिंह बिष्ट की 12वीं पुण्यतिथि पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उनके गणेशपुर स्थित शहीद स्मारक पहुॅचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। विधायक जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड सैन्यधाम है और यहां का प्रत्येक पाचवां व्यक्ति सैनिक पृष्ठभूमि से आता है। उन्होनें कहा कि माॅ भारती की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों में सबसे अधिक उत्तराखण्ड से होते हैं। अशोक चक्र से अंलकृत हुए शहीद गजेन्द्र सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक जोशी ने कहा कि मेरा प्रयास रहता है कि शहीद के सम्मान में द्वार निर्माण जैसे कार्य होने चाहिए। उन्होनें कहा कि वीर गजेन्द्र सिंह एनएसजी के कमांडो थे और उन्होनें अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कई आतंकियों को मौत के घाट उतारा था। शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद विधायक जोशी ने शहीद की वीर माता शिवदेई एवं उनकी पत्नी विनीता बिष्ट से भी मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। गौरव सैनानी एसोसिऐशन के अध्यक्ष महावीर...

खलंगा नालापानी देहरादून में कुँवर बलभद्र और उनके वीरो वीरांगनाओं को याद करके श्रधांजलि अर्पित किया गया ।

Image
*खलंगा युद्ध के गोर्खा वीर - वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि समारोह* -------------------------------------- *आज दिनांक 29 नवम्बर 2020* *बलभद्र खलंगा विकास समिति* द्‍वारा --- *ऐतिहासिक खलंगा युद्ध नालापानी* के स्मरण में - खलंगा युद्ध के गोर्खा वीर - वीरांगनाओं, जिन्होंने सन् 1814 - 16 में अति शक्तिशाली अंग्रेजी फौज को बुरी तरह पराजित किया था ,उन्हीं वीरों की वीरता एवं अदम्य साहस को याद करते हुए समिति के सदस्यों द्‍वारा खलंगा युद्ध स्मारक में श्रद्धांजलि एवं *चंद्रायनी मंदिर नालापानी* में सूक्ष्म पूजा अर्चना का आयोजन किया गया | इस अवसर पर समिति के अध्‍यक्ष कर्नल डी० एस०खड़का ,संरक्षक ब्रिगेडियर पी० एस० गुरूंग , महामंत्री जितेंद्र खत्री , दीपक कार्की एवं गणमान्य महानुभावों ने सर्वप्रथम -- *सहस्त्रधारा मार्ग स्थित युद्ध स्मारक* में पुष्पगुच्छ चढा़कर श्रद्धांजलि अर्पित की | तत्पश्चात *खलंगा नालापानी स्थित बलभद्र खलंगा युद्ध स्मारक स्तूपा* पर पुष्पांजलि चढा़ते हुए गोर्खा वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उपस्थित सदस्यों ने गोर्खा वीर वीरांगनाओं की आत्मा की शांति के एवं उनकी यादमें *चंद्रय...

उत्तराखंड ने मोदी जी की मन की बात सुनी

Image
आज मा० प्रदेश प्रभारी श्री Dushyant Kumar Gautam जी, मा० सह प्रभारी श्रीमति Rekha Verma रेखा वर्मा जी ने मा० प्रदेश अध्यक्ष श्री Bansidhar Bhagat जी, मा० प्रदेश महामंत्री संगठन श्री Ajaey Kumar जी, आ० प्रदेश महामंत्री श्री Rajendra Bhandari जी, आ० प्रदेश महामंत्री श्री Kuldeep Kumar जी एवं अन्य प्रदेश पदाधिकारियों के साथ प्रदेश कार्यालय में मा० प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मन की बात रेडियो कार्यक्रम को सुना।

गोर्खा समाज के मनोज कुमार राना महराजगंज उत्तरप्रदेश द्वारा सागर मध्यप्रदेश में महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया ।

Image
आज मकरोनिया सागर मध्यप्रदेश में जय वीर गोरखा समाज के पदाधिकारियों ने मनोज कुमार राना , जिलाध्यक्ष गोरखा समाज ,प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय गोरखा परिसंघ नौतनवा महाराज गंज उत्तर प्रदेश को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया और बताया कि गोरखा समाज में काम के प्रति महिलाओं का बहुत ही अच्छा काम करने का योगदान रहा और इनके अच्छे कार्यों को देखकर 12 गोरखा महिलाओं को हौसला अफजाई के लिए कंबल देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष किशोर खत्री , उपाध्यक्ष होम बहादुर थापा कोषाध्यक्ष , पार्वती सोनी ,सचिव नरेश क्षेत्री , मेघराज सूबेदार विजय थापा , इंस्पेक्टर चंद्र बहादुर सुब्बा मौसम सुब्बा ,अनुभव राई एवँ समस्त गोरखा समाज के पदाधिकारिगण भूतपूर्व सैनिक थे ।

एलओसी में पाकिस्तानी सेना गोलीबारी से भारतीय सेना के प्रेम बहादुर खत्री और सुखबीर सिंह शहीद ।

Image
आज 27 नोवेम्बर 2020 पाकिस्तानी सेना द्वारा सीज़फायर उलंघन गोलीबारी सेे एलओसी के राजोरी जिला के सुदरबनी सेक्टर में भारतीय सेना के 2 जवान प्रेम बहादुर खत्री और सुखबीर सिंह शहीद हुए । Lt Col Devender Anand, PRO (Defence) ने बताया कि "Pakistani Army resorted to unprovoked CFV (ceasefire violation) on the Line of Control (LoC) in Sunderbani Sector of District Rajouri (J&K) on 27 November 2020. Own troops responded immediately to the enemy fire. In the ensuing fire, two Jawans of the Indian Army Naik Prem Bahadur Khatri and Rifleman Sukhbir Singh got critically injured and later succumbed to their injuries," बद्धबार को भी भारतीय सेना के सूबेदार स्वतंत्रत सिंह पूंछ में पाकिस्तान सेना के गोलीबारी में शहीद हुए थे । हम गोर्खा इंटरनेशनल शहीदों को नमन सैलूट कर के श्रधांजलि अर्पित करते है ।

कोरोनावश इस साल नही होगा गोर्खा अदम्य साहस का प्रतीक खलंगा नालापानी देहरादून मेला का भव्य आयोजन । सूक्ष्म रूप में मनायेगे ।

Image
*इस वर्ष 2020 में नहीं होगा खलंगा मेले का आयोजन* ---------------------------------------- *बलभद्र खलंगा विकास समिति* विगत 45 वर्षों से *खलंगा युद्ध* की स्मृति में प्रतिवर्ष *सागरताल , नालापानी ,देहरादून* भव्य मेले का आयोजन करती आ रही है | परंतु इस वर्ष विश्वव्यापी कोरोना महामारी के प्रकोप से सुरक्षा हेतु इस मेले का आयोजन नहीं किया जायेगा | *समिति के अध्‍यक्ष कर्नल डी०एस०खड़काजी ने अवगत कराया --- चूंकि इस वर्ष कोविड -19 के कारण खलंगा मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है , इसलिए समिति द्‍वारा यह निर्णय लिया गया है कि खलंगा युद्ध के वीर - वीरांगनाओं , जिन्होंने सन् 1814 -16 में अति शक्तिशाली अंग्रेजी फौज के कईं आक्रमणों को विफलकर उन्हें पराजय की धूल चटाई थी, उन्हीं वीरों की वीरता एवं अद्म्य साहस को याद और नमन करते हुए --- *दिनांक 29 नवम्बर 2020 रविवार को समिति के सदस्यों द्वारा खलंगा युद्ध स्मारक में श्रद्धांजलि एवं चंद्रयानी मंदिर नालापानी में सूक्ष्म पूजा अर्चना का आयोजन किया जायेगा |* चंद्रयानी मंदिर जोकि जंगल में खुले स्थान पर स्थित है , प्रशासन द्‍वारा सुरक्षा के आदेशों , सामाजिक दूरी क...

अमेरिका के एयरफोर्स-वन के तर्ज भारत मे एयरइंडिया-वन । भारत के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के लिए ।

अमेरिका के राष्ट्रपति के विमान #एयरफोर्स_वन की तर्ज पर भारत में भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के चलने के लिए बनाये गए विशेष विमान #एयरइंडिया_वन का उद्घाटन किया महामहिम भारत के राष्ट्रपति जी ने । उड़ान तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन के लिए भरी गई । उड़ान भरने से पहले देश के राष्ट्रपति ने विधिवत सपरिवार विमान की पूजा अर्चना की मंत्रोच्चार के बीच ।       Anurag Bhatia Sanjay Mall

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल का निधन

*सोनिया गांधी के सलाहकार अहमद पटेल का कोरोना से निधन* दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहकार अहमद पटेल का देर रात कोरोना से निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे। पटेल के निधन को कांग्रेस की बड़ी हानि माना जा रहा है। गुजरात के भरूच के रहने वाले अहमद पटेल अक्टूबर में कोरोना संक्रमित है थे। जिसके बाद से उनका वेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। बीती रात करीब साढ़े 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जाता है कि पिछले एक हफ्ते से उनकी हालत में सुधार हो रहा था, लेकिन अचानक ही उनके ऑर्गन्स ने काम करना बंद कर दिया। पटेल के मौत की खबर उनके बेटे ट्वीट के जरिये दी। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके शोक जताया है। आपको बता दें अहमद पटेल 8 बार के सांसद है और राजीव गांधी के निधन के बाद उनकी छवि कांग्रेस पार्टी के चाणक्य के तौर पर बनी। वह सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार भी थे। वर्ष 1977 से 1989 के बीच पटेल को 3 बार लोक सभा के लिए चुना गया। उनकी इच्छा थी कि वह अपनी आखिरी सांस अपने गृह जनपद में लें, लेकिन उनकी यह आखिरी इच्छा पूरी नही हो सकी।

जीप खाइ में गिरने से 5 नेपाली नागरिकों की मौत

जीप खाई में गिरी, पांच की मौत, पिथौरागढ़ से पेंशन लेकर लौट रहे थे नेपाली नागरिक November 24, 2020पिथौरागढ़ ।   पिथौरागढ़ जिले में पेंशन लेने आए नेपाल के पेंशनरों की जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। भारत से लौटने के उपरांत नेपाल की सीमा पर यह हादसा हुआ, घटना में 05 नेपाल के लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन घायल हो गए। बताया जा रहा है हादसा नेपाल के झूलाघाट से गोठलापानी बीच दशरथ चंद नगरपालिका वार्ड संख्या-10 बुढ्ढा के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत ने 5 दिन के लिए भारतीय सेना के नेपाली पूर्व सैनिकों के लिए पुल खोला था, सोमवार को भारत से पेंशन लेकर नेपाल के जुल्लाघाट से गोठलापानी जाने वाली जीप से अपने घरों को लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि नेपाली बुजुर्गो से भरी जीप जब झूलाघाट से लगभग 7 किलोमीटर दूर पहुंची तो दशरथ चंद नगरपालिका वार्ड-10 के बुढ्ढा के पास जीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में सुनर्या ,बैतड़ी निवासी 75 वर्षीय कलावती चंद, पाटन नगरपालिका निवासी 77 वर्षीय भगीरथ पांडेय, दशरथ चंद नपा बस्कोट निवासी 72 वर्षीय पार्वती चंद, सोही निवासी 70 वर्षीय पार...

हाम्रो स्वाभिमान देवसी भेलौ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता संस्कार TV लाइव

Image
जज अंतरराष्ट्रीय देउसी-भैलो ऑन लाइन प्रतियोगिताः असम और नेपाल ने बाजी मारी हरिद्वार। हाम्रो स्वाभिमान (न्यास) की ओर से आयोजित अंतराष्ट्रीय देउसी-भैलो ऑन लाइन प्रतियोगिता में असम और नेपाल की टीम ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में देउसी-भैलो के दो वर्ग रखे गए थे। देउसी में असम की भानुज्योति देउसी टोली ने प्रथम और भैलो में पतंजलि योग समिति टोखा नगर, काठमांडू नेपाल की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता में कुल 85 टीमों ने हिस्सा लिया। ऑनलाइन प्रतियोगिता के नतीजों की घोषणा परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज जी की पावन उपस्थिति में स्वयं श्रद्धेय आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज जी द्वारा संस्कार चैनल पर लाइव प्रसारण में की गई। इस प्रतियोगिता में पतंजलि योग समिति नेपाल, महिला पतंजलि योग समिति नेपाल, युवा नेपाल समिति का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता के रिजल्ट इस प्रकार से रहेः- भैलो वर्ग में पुरस्कारः प्रथम पुरस्कारः पतंजलि योग समिति टोखा नगर, काठमांडू, द्वितीय पुरस्कारः महिला योग समिति काभ्रे, बागमती, नेपाल तृतीय पुरस्कारः हाम्रो स्वाभिमान, सिक्किम, भारत प्रथम सांत्वना पुरस्कारः देउराली सांस्कृत...

गोर्खा कल्याण परिषद में गोर्खा उत्थान हेतु हाम्रो स्वाभिमान और विभिन्न गोर्खा मोर्चे के साथ आवश्यक विमर्श

Image
देहरादून 19.11.20 गोर्खा कल्याण परिषद के ऑफिस में गोर्खा के विभिन्न समसामयिक समस्याओं के समाधान के विचारविमर्श हेतु एक आवश्यक बैठक का संचालन किया गया । गोर्खा कल्याण परिषद अध्यक्ष राज्यमंत्री मा0 टी डी भोटिया के साथ विमर्श में पूर्व राज्यमंत्री अभा गोर्खा मोर्चा अध्यक्ष जे बी कार्की , हाम्रो स्वाभिमान प्रदेश अध्यक्ष कमला थापा , गोर्खा इंटरनेशनल अध्यक्ष संजय मल्ल , पूर्व प्रधान धनीमाला ठाकुरी , नीरा थापा,मधु छेत्री , कविता छेत्री , इंदु ठाकुर ,सीमा आदि ने भाग लिया । बंजारावाला गोर्खा गांव बोर्ड पुनःस्थापित करना और गोर्खा कल्याण परिषद के द्वारा गोर्खा विकास व उत्थान के लये किये गए विभिन्न कार्यों को लेकर विमर्श किया गया ।

दीपावली सम्पूर्ण पूजा विधि

Image
🙏दीपावली सम्पूर्ण पूजा विधि 🙏 〰️〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️ 🙏गोर्खा इंटरनेशनल सम्पूर्ण विश्व को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता है🙏आपको माँ लक्ष्मीजी का आशीर्वाद प्राप्त हो 🙏आपका जीवन खुशियों से उमंग से और शांति से भर जाये 🙏🙏सफलता उन्नति वैभव धन लाभ आपको प्राप्त हो🙏आप और आपका परिवार स्वास्थ्य रहे । 🙏संजय मल्ल🙏 हर वर्ष भारतवर्ष में दिवाली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. प्रतिवर्ष यह कार्तिक माह की अमावस्या को मनाई जाती है. रावण से दस दिन के युद्ध के बाद श्रीराम जी जब अयोध्या वापिस आते हैं तब उस दिन कार्तिक माह की अमावस्या थी, उस दिन घर-घर में दिए जलाए गए थे तब से इस त्योहार को दीवाली के रुप में मनाया जाने लगा और समय के साथ और भी बहुत सी बातें इस त्यौहार के साथ जुड़ती चली गई। “ब्रह्मपुराण” के अनुसार आधी रात तक रहने वाली अमावस्या तिथि ही महालक्ष्मी पूजन के लिए श्रेष्ठ होती है. यदि अमावस्या आधी रात तक नहीं होती है तब प्रदोष व्यापिनी तिथि लेनी चाहिए. लक्ष्मी पूजा व दीप दानादि के लिए प्रदोषकाल ही विशेष शुभ माने गए हैं। दीपावली पूजन के लिए पूजा स्थल एक दिन पहले से सजाना चाहिए पूजन...

गोर्खा दशै-दीपावली महोत्सव कार्यक्रम 8 नवंबर को

Image
गोर्खा दशै-दीपावली महोत्सव कार्यक्रम 8 नवंबर को November 8, 2020 देहरादून। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीर गोर्खा कल्याण समिति देहरादून द्वारा ’गोर्खा दशै-दीपावली महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। समिति के मीडिया प्रभारी अरूण खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 8 नवंबर को फोनिक्स गार्डन, सुभाष नगर चैक, देहरादून में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि कोराना के कारण इस बार प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया। कोविड-19 के कारण इस बार कार्यक्रम में सीमित संख्या में 100 से 150 लोग शामिल होंगे। जिनमें समिति के सदस्य, समाजसेवी व मीडियाकर्मी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सारिका प्रधान, दून इंटरनेशन स्कूल के स्वामी देवइन्दर सिंह मान   , कैम्बिन हॉल स्कूल के स्वामी शमशेर जंग बहादुर राणा शामिल होंगे। वैसे हर साल कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से महेन्द्र ग्राउंड, गढ़ी कैंट में आयोजित होता था और कार्यक्रम तीन दिवसीय होता था लेकिन कोरोना काल के कारण कार्यक्रम का समय इस बार सीमित कर एक दिन का किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभ...