गोर्खा दशै-दीपावली महोत्सव कार्यक्रम 8 नवंबर को

गोर्खा दशै-दीपावली महोत्सव कार्यक्रम 8 नवंबर को November 8, 2020 देहरादून। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीर गोर्खा कल्याण समिति देहरादून द्वारा ’गोर्खा दशै-दीपावली महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। समिति के मीडिया प्रभारी अरूण खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 8 नवंबर को फोनिक्स गार्डन, सुभाष नगर चैक, देहरादून में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि कोराना के कारण इस बार प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया। कोविड-19 के कारण इस बार कार्यक्रम में सीमित संख्या में 100 से 150 लोग शामिल होंगे। जिनमें समिति के सदस्य, समाजसेवी व मीडियाकर्मी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सारिका प्रधान, दून इंटरनेशन स्कूल के स्वामी देवइन्दर सिंह मान   , कैम्बिन हॉल स्कूल के स्वामी शमशेर जंग बहादुर राणा शामिल होंगे। वैसे हर साल कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से महेन्द्र ग्राउंड, गढ़ी कैंट में आयोजित होता था और कार्यक्रम तीन दिवसीय होता था लेकिन कोरोना काल के कारण कार्यक्रम का समय इस बार सीमित कर एक दिन का किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ 10 बजे से होगा तथा 2 बजे लंच के बाद समापन होगा।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन