हाम्रो स्वाभिमान देवसी भेलौ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता संस्कार TV लाइव

जजअंतरराष्ट्रीय देउसी-भैलो ऑन लाइन प्रतियोगिताः असम और नेपाल ने बाजी मारी हरिद्वार। हाम्रो स्वाभिमान (न्यास) की ओर से आयोजित अंतराष्ट्रीय देउसी-भैलो ऑन लाइन प्रतियोगिता में असम और नेपाल की टीम ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में देउसी-भैलो के दो वर्ग रखे गए थे। देउसी में असम की भानुज्योति देउसी टोली ने प्रथम और भैलो में पतंजलि योग समिति टोखा नगर, काठमांडू नेपाल की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता में कुल 85 टीमों ने हिस्सा लिया। ऑनलाइन प्रतियोगिता के नतीजों की घोषणा परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज जी की पावन उपस्थिति में स्वयं श्रद्धेय आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज जी द्वारा संस्कार चैनल पर लाइव प्रसारण में की गई। इस प्रतियोगिता में पतंजलि योग समिति नेपाल, महिला पतंजलि योग समिति नेपाल, युवा नेपाल समिति का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता के रिजल्ट इस प्रकार से रहेः- भैलो वर्ग में पुरस्कारः प्रथम पुरस्कारः पतंजलि योग समिति टोखा नगर, काठमांडू, द्वितीय पुरस्कारः महिला योग समिति काभ्रे, बागमती, नेपाल तृतीय पुरस्कारः हाम्रो स्वाभिमान, सिक्किम, भारत प्रथम सांत्वना पुरस्कारः देउराली सांस्कृतिक गोस्ती भैलो टोली, असम द्वितीय सांत्वना पुरस्कारः मामरिंग साउथ डिस्ट्रिक्ट, सिक्किम भारत देउसी वर्ग में पुरस्कारः प्रथम पुरस्कारः भानुज्योति टेउसी टोली, असम भारत द्वितीय पुरस्काः देउराली सांस्कृतिक गोस्ती देउसी टोली, असम तृतीय पुरस्कारः पतंजलि समिति नवलपुर, नेपाल प्रथम सांत्वना पुरस्कारः बनेपा, बोकू बागमती प्रदेश, नेपाल द्वितीय सांत्वना पुरस्कारः कमल नयन संस्कृति गोष्ठी, विश्वनाथ, असम इनके अलावा भैलो की आठ प्रशंसनीय और सात उत्कृष्ट टीमों का भी लाइव प्रसारण किया गया। इसी तरह से देउसी की छह प्रशंसनीय और सात उत्कृष्ट टीमों का भी लाइव प्रसारण किया गया। विशेषः पूरे कार्यक्रम देखना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करेः -https://www.youtube.com/watch?v=y-vATaZegO8&feature=youtu.be

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन