गोर्खा कल्याण परिषद में गोर्खा उत्थान हेतु हाम्रो स्वाभिमान और विभिन्न गोर्खा मोर्चे के साथ आवश्यक विमर्श

देहरादून 19.11.20 गोर्खा कल्याण परिषद के ऑफिस में गोर्खा के विभिन्न समसामयिक समस्याओं के समाधान के विचारविमर्श हेतु एक आवश्यक बैठक का संचालन किया गया । गोर्खा कल्याण परिषद अध्यक्ष राज्यमंत्री मा0 टी डी भोटिया के साथ विमर्श में पूर्व राज्यमंत्री अभा गोर्खा मोर्चा अध्यक्ष जे बी कार्की , हाम्रो स्वाभिमान प्रदेश अध्यक्ष कमला थापा , गोर्खा इंटरनेशनल अध्यक्ष संजय मल्ल , पूर्व प्रधान धनीमाला ठाकुरी , नीरा थापा,मधु छेत्री , कविता छेत्री , इंदु ठाकुर ,सीमा आदि ने भाग लिया । बंजारावाला गोर्खा गांव बोर्ड पुनःस्थापित करना और गोर्खा कल्याण परिषद के द्वारा गोर्खा विकास व उत्थान के लये किये गए विभिन्न कार्यों को लेकर विमर्श किया गया ।


Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार