गोर्खा समाज के मनोज कुमार राना महराजगंज उत्तरप्रदेश द्वारा सागर मध्यप्रदेश में महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया ।

आज मकरोनिया सागर मध्यप्रदेश में जय वीर गोरखा समाज के पदाधिकारियों ने मनोज कुमार राना , जिलाध्यक्ष गोरखा समाज ,प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय गोरखा परिसंघ नौतनवा महाराज गंज उत्तर प्रदेश को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया और बताया कि गोरखा समाज में काम के प्रति महिलाओं का बहुत ही अच्छा काम करने का योगदान रहा और इनके अच्छे कार्यों को देखकर 12 गोरखा महिलाओं को हौसला अफजाई के लिए कंबल देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष किशोर खत्री , उपाध्यक्ष होम बहादुर थापा कोषाध्यक्ष , पार्वती सोनी ,सचिव नरेश क्षेत्री , मेघराज सूबेदार विजय थापा , इंस्पेक्टर चंद्र बहादुर सुब्बा मौसम सुब्बा ,अनुभव राई एवँ समस्त गोरखा समाज के पदाधिकारिगण भूतपूर्व सैनिक थे ।


Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार