गोर्खा समाज के मनोज कुमार राना महराजगंज उत्तरप्रदेश द्वारा सागर मध्यप्रदेश में महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया ।

आज मकरोनिया सागर मध्यप्रदेश में जय वीर गोरखा समाज के पदाधिकारियों ने मनोज कुमार राना , जिलाध्यक्ष गोरखा समाज ,प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय गोरखा परिसंघ नौतनवा महाराज गंज उत्तर प्रदेश को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया और बताया कि गोरखा समाज में काम के प्रति महिलाओं का बहुत ही अच्छा काम करने का योगदान रहा और इनके अच्छे कार्यों को देखकर 12 गोरखा महिलाओं को हौसला अफजाई के लिए कंबल देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष किशोर खत्री , उपाध्यक्ष होम बहादुर थापा कोषाध्यक्ष , पार्वती सोनी ,सचिव नरेश क्षेत्री , मेघराज सूबेदार विजय थापा , इंस्पेक्टर चंद्र बहादुर सुब्बा मौसम सुब्बा ,अनुभव राई एवँ समस्त गोरखा समाज के पदाधिकारिगण भूतपूर्व सैनिक थे ।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन