जीप खाइ में गिरने से 5 नेपाली नागरिकों की मौत

जीप खाई में गिरी, पांच की मौत, पिथौरागढ़ से पेंशन लेकर लौट रहे थे नेपाली नागरिक November 24, 2020पिथौरागढ़ ।


 


पिथौरागढ़ जिले में पेंशन लेने आए नेपाल के पेंशनरों की जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। भारत से लौटने के उपरांत नेपाल की सीमा पर यह हादसा हुआ, घटना में 05 नेपाल के लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन घायल हो गए। बताया जा रहा है हादसा नेपाल के झूलाघाट से गोठलापानी बीच दशरथ चंद नगरपालिका वार्ड संख्या-10 बुढ्ढा के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत ने 5 दिन के लिए भारतीय सेना के नेपाली पूर्व सैनिकों के लिए पुल खोला था, सोमवार को भारत से पेंशन लेकर नेपाल के जुल्लाघाट से गोठलापानी जाने वाली जीप से अपने घरों को लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि नेपाली बुजुर्गो से भरी जीप जब झूलाघाट से लगभग 7 किलोमीटर दूर पहुंची तो दशरथ चंद नगरपालिका वार्ड-10 के बुढ्ढा के पास जीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में सुनर्या ,बैतड़ी निवासी 75 वर्षीय कलावती चंद, पाटन नगरपालिका निवासी 77 वर्षीय भगीरथ पांडेय, दशरथ चंद नपा बस्कोट निवासी 72 वर्षीय पार्वती चंद, सोही निवासी 70 वर्षीय पार्वती देवी चंद तथा दशरथ चंद नगरपालिका निवासी 58 वर्षीय कृष्णलाल लावड की दर्दनाक मौत हो गई।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन