Posts

Showing posts from December, 2020

सर्व महिला शक्ति समिति अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता की ओर से कैंट कन्या पाठशाला में सेनेटरी पैड्स वितरण और मेंसुराल हाईजीन का आयोजित किया गया कार्यक्रम

Image
  देहरादून। सर्व महिला शक्ति समिति की ओर से आज कैंट कन्या पाठशाला में मेंसुराल हाईजीन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल में छात्राओं के लिए एक वेंडिंग मशीन लगाई गई। छात्राओं को अंडरगारमेंट्स और सेनेटरी पैड्स भी वितरण किया गया । इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि तनु जैन कैंटोनमेंट बोर्ड सी ई ओ मौजूद रही । वहीं विशेष अतिथि अंजू बारी समर्पण फाउंडेशन की अध्यक्ष, प्रिया गुलाटी फाउंडर तेजस्वनी, परमानंद फाउंडेशन की अध्यक्ष बबीता भट्ट, समाजसेवी रमनप्रीत कौर, एवं एडवोकेट त्रिशाला मालिक मौजूद थे। संस्था की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता ने सभी का दुपट्टे पहना के स्वागत किया साथ ही कविता डागर सिंह एवं मुकेश अग्रवाल जी का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही छात्राओं को मेंसुराल हाईजीन के बारे में बताया। इस मौके पर सुश्री तनु जैन ने संस्था के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि आज किसी को भी इस बारे में बात करने में न शर्माते हुए खुल के बात करने की ज़रूरत है।  कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि खंडूरी एवं जूनियर स्कूल की प्रिंसिपल पूनम वर्मा के साथ संस्था की सुमन उपाध्यक्ष, ममता ...

संतलादेवी नदी में दारू पार्टी मनाने की तैयारी कर रहे हैं तो सावधान

Image
 देहरादून कैंट पुलिस ने संतला देवी में बैरिकेड लगा कर चेकिंग अभियान चलाया है । मंदिर मे पूजा अर्चना करने के लिए कोई रोक नहीं है लेकिन अगर आप दारू पार्टी करना चाहते है तो सावधान । आप पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है । नए साल  के पहले दिन  न्यू ईयर मनाने वालो की बहुत ज्यादा भीड़ नदियों के किनारे दारू पार्टी करते हुए मौज मस्ती करते है । कोविद 19 के काल में इस से महामारी फैलने की बहुत ज्यादा सम्भावना है । 

असम लोकसेवा आयोगको परीक्षाफलमा गोर्खा सन्तान तृष्णा शर्माले पनि पाइन् सफलता

Image
 Assam Public Service Commission असम लोकसेवा आयोगको परीक्षाफलमा गोर्खा सन्तान तृष्णा शर्माले पनि पाइन् सफलता । गुवाहाटी गीतानगर निवासी दुर्गाप्रसाद शर्माकी छोरी तृष्णाले 28 औं स्थान ( ACS) प्राप्त गरेकी हुन्। Electical Engineering मा स्नातक डिग्री लिएकी तृष्णाले MBA पनि गरेकी छन्।

मुख्यमंत्री उत्राकृष्ठ और सुशासन पुरुस्कार 2019-20

Image
आज मुख्यमंत्री मा0 त्रिवेंद्र रावत द्वारा उत्तराखंड "मुख्यमंत्री उत्राकृष्ठ और सुशासन पुरुस्कार 2019-20" की घोषणा की गई। 

अनुष्का थापा मगर छोरी टेकु थापा मगर लाई महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास उत्तराखंड देहरादून बेटी बचाओ बेटी पढाओ ब्रांड एंबेसडर चयनित

Image
 महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास उत्तराखंड देहरादून बेटी बचाओ बेटी पढाओ द्वारा टेकु थापा मगर जिउ को छोरी अनुष्का थापा मगर लाई संस्कृति छेत्रमा उल्लेखनीय कार्य फलसरुप लोकल चैम्पीयन द्वारा सम्मानित को साथै बेटी बचाओ बेटी पढाओ  ब्रांड एंबेसडर चयनित गरेकोमा  सम्पूर्ण गोर्खा इंटरनेशनल परिवारको तर्फबाट शुभकामनाएं र शुभाशीष ब्यकत गर्दछु । गोर्खा इंटरनेशनल

मीडिया प्रभारी अब बीजेपी पार्टी की सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले

Image
न  आज भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून कार्यालय में सभी  महानगर ,मोर्चा ओर मंडलो के सोशल मीडिया और मीडिया प्रभारियों की बैठक हुई जिसमें माननीय महापौर सुनील उनियाल गामा जी ने अपना मार्गदर्शन किया,ओर प्रदेश प्रवक्ता श्री विनय गोयल जी ने अपना मार्गदर्शन दिया ,महानगर अध्यक्ष श्री सीताराम भट्ट जी,महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष कमली भट्ट जी, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल जी और सभी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष ,सभी मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहे । संजय मल्ल   मीडिया प्रभारी  श्रीदेवसुमन मंडल  महानगर देहरादून #TeamSocialMediaMahanagar #SMTeamMahanagar

श्रद्धय आचार्य बालकृष्ण जी ने हाम्रो स्वाभिमान के उत्तराखंड प्रदेश पदाधिकारीओ के साथ किया विशेष बैठक

Image
 आज दिनांक 22 - 12- 2020   आज पतंजलि योग पीठ म श्रद्धय आचार्य श्री बालकृष्ण ज्यू को नेतृत्व म हाम्रो स्वाभिमान को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कमला थापा ज्यू को साथ मीटिंग भयो र आचार्य ज्यू ले अगाड़ी को कार्यक्रम विस्तार संग  समझानू भयो र बतानु भयो कि हामी समाजिक  कार्यकर्ता  हो हामी ले  निस्वार्थ भई कार्य गरन परछ भनी समझानू भयो ।आज को मीटिंग म हाम्रो स्वाभिमान को प्रदेश सचिव श्रीमती नीरा थापा, सलाहकार श्रीमती पूनम गुरूंग, शाखाध्यक्ष श्रीमती कविता क्षेत्री, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री संजय मल्ल र कुमाउ मंडल को उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र गुरूंग ज्यू उपस्थित हुनू भाको थियो।  प्रदेश अध्यक्ष -श्रीमती कमला थापा  प्रदेश सचिव -श्रीमती नीरा थापा 

हाम्रो स्वाभिमान के प्रयास से व्हीलचेयर दिलाया गया ।

Image
 आज 19 दिसम्बर देहरादून चौधरीफर्महाउस जीएमएस रोड , में मनबीर कौर  पुरस्कार द्वारा  व्हीलचेयर वितरण  किया गया । "हाम्रो स्वाभिमान" संरक्षक आचार्य शुशांत महाराज के प्रयास और प्रदेश अध्यक्ष कमला थापा के द्वारा एक लड़के रोहन पुन को एक व्हीलचेयर दिलाया गया । ऋषिकेश का रहनेवाला रोहन पुन का 2019 मे रोड  एक्सीडेंट हो गया था ।  उसका इलाज का खर्चा भी हाम्रो स्वाभिमान के मदद ओर प्रयास से  मुख्य मन्त्री राहत कोष से कराया गया था । व्हीलचेयर वितरण में "हाम्रो स्वाभिमान" संरक्षक सुशान्त महाराज , प्रदेश अध्यक्ष कमला थापा, पूनम गुरुंग ,कविता छेत्री ,रीता थापा आदि ने सहयोग किया ।  हाम्रो स्वाभिमान उत्तराखंड में समाजिक हित के कार्यों में हमेशा आग्रही रहता है । अभी एक असहाय गरीब सन्यासी माता को भी इन्होंने हॉस्पिटल में सहयोग किया । कोविद19 लॉकडाउन के दौरान भी इन्होंने जरूरतमंदो को जरूरी खाने का समान पहूचाने में अपनी  उत्कृष्ट भूमिका निभाई ।

डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग का दफ्तर सोमवार से जाखन स्थित दूरसंचार भवन से होगा संचालित।

Image
  देहरादून  डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया कि सोमवार से  डीआईजी गढ़वाल रेंज आफिस अब जाखन स्थित पुलिस दूरसंचार दफ्तर से संचालित होगा। यदि कोई व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर डीआईजी से मुलाकात करना चाहता है तो आगामी सोमवार से दून महिला अस्पताल के सामने स्थित दफ्तर के बजाय जाखन स्थित दूरसंचार दफ्तर में मुलाकात होगी।  

21 दिसंबर को श्रद्धय आचार्य बालकृष्ण जी उत्तराखंड विधानसभा परिषर में योग के भव्य कार्यक्रम में योग से संबंधित विषयों पर अपने आशीर्वचन देंगे

Image
21 दिसंबर को विधानसभा परिसर में योग का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इस दौरान आचार्य बालकृष्ण जी योग से संबंधित विषयों पर अपने आशीर्वचन देंगे देहरादून 18 दिसंबर। उत्तराखंड विधानसभा में 21 जून 2018 (अंतरराष्ट्रीय योग दिवस) से अनवरत जारी योग श्रृंखला के 31वें कार्यक्रम के अवसर पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण रहेंगे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी दी है कि 21 दिसंबर को विधानसभा परिसर में योग का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इस दौरान आचार्य बालकृष्ण जी योग से संबंधित विषयों पर अपने आशीर्वचन देंगे, वहीं योग श्रृंखला में मौजूद रहे विधानसभा के कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने अवगत किया है कि 21 दिसंबर से शीतकालीन सत्र भी प्रारंभ होना है जिसके चलते कई विधायक भी योग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। बताया है कि विधानसभा परिसर में 21 दिसम्बर को प्रातः 9:30 से 10:30 बजे तक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।

दिल्ली से देहरादून का सफर अब सिर्फ ढाई घंटे में

Image
  देश की राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून तक दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर ग्रीन एक्सप्रेस-वे Jके निर्माण पर करीब 15 हजार करोड़ की लागत आएगी। खास बात यह है कि इकोनामिक कॉरिडोर के निर्माण होLU000000007008001007800710 op बाद दिल्ली और देहरादून का सफर सिर्फ ढाई घंटे में पूरा होगा। मार्च 2021 में 6 लाइन ग्रीन एक्सप्रेस वे के लिए काम शुरू हो जाएगा। दावा है कि वर्ष 2023 तक दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर का काम पूरा कर लिया जाएगा।  

कोविड की भारत मे अब दूसरी लहर का आना मुश्किल, सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ समूह का दावा

 *भारत में तो 60 फीसदी लोग कोविड की चपेट में आ चुके* *अब दूसरी लहर का आना मुश्किल, सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ समूह का दावा* दिल्ली। कोविड 19 पर नजर रखने व गणितीय माॅडल के आधार पर अध्ययन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ समूह का दावा है कि भारत में 60 फीसदी लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसलिए देश में संक्रमण की दूसरी लहर आना मुश्किल है। समूह का कहना है कि एक करोड़ कोरोना संक्रमितों के करीब पहुंचे भारत में अब तक 60 फीसदी लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में अमेरिका, इटली और जर्मनी समेत अन्य देशों की तरह संक्रमण की दूसरी लहर दिखाई देना मुश्किल है। इनका मानना है कि अगले वर्ष फरवरी 2021 तक वायरस काफी हद तक स्थिर हो जाएगा और महज 20,000 सक्रिय मरीज ही बचेंगे। इस समूह में ने हाल ही में सुपर मॉडल के आधार पर कोरोना संक्रमण के भविष्य को लेकर अध्ययन भी किया था। इस समूह में सीएमसी वेल्लौर किटी के विशेषज्ञ डॉक्टर गगनदीप कांग, आईआईटी हैदराबाद के प्रोफेसर विद्यासागर, भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु के प्रोफेसर बिमान बागची, भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता के शंकर पाल ...

आम आदमी पार्टी के मनीष शिशोदिया Dy CM Delhiका हरिद्वार देहरादून में 18, 19 dec प्रोग्राम

Image
 आम आदमी पार्टी के मनीष शिशोदिया का हरिद्वार देहरादून में  प्रोग्राम  18 दिसंबर को सिसोदिया दिल्ली से सड़क मार्ग से नारसन बाॅर्डर पहुंचेंगे, जहां पर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वे रुड़की होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे। यहां शाम को गंगा आरती में शामिल होकर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद संत समुदाय के साथ मुलाकात करेंगे।  19 दिसम्बर सुबह 9 बजे मनीष सिसोदिया हरिद्वार से देहरादून के लिए निकलेंगे जहां रास्ते में नेपाली फार्म समेत कई जगहों पर कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे ।  देहरादून पहुचते ही सबसे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शहीद स्थल पहुंचकर उत्तराखंड राज्य के आन्दोलन में शहादत दे चुके शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे जिसके बाद घंटाघर पहुँच कर  स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर निजी संस्था द्वारा आयोजित 250 स्कूल के प्रिंसीपलों के प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे । इसके बाद  दोपहर दो बजे से पार्टी संगठन की बैठकें होंगी, जिसमें समस्त गढवाल मंडल के जिलों से आए लोगों से मनीष सिसोदिया आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे और उनका...

उत्तराखण्ड पुलिस को SMART Police बनाने की दिशा में श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड (S-Sensitive & Strict, M-Modern with Mobility, A-Alert & Accountable, R- Reliable & Responsive, T-Trained & Techno-Savvy)

Image
 *मुख्यालय    पुलिस    महानिदेशक,   उत्तराखण्ड।* *उत्तराखण्ड पुलिस को SMART (S-Sensitive & Strict, M-Modern with Mobility, A-Alert & Accountable, R- Reliable & Responsive, T-Trained & Techno-Savvy) Police बनाने की दिशा में श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय स्तर पर 09 समितियों का गठन किया गया है। समितियों द्वारा कानून/शान्ति व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने, ड्रग्स, साइबर अपराध से निपटने के साथ-साथ पुलिस वेलफेयर और पुलिस आधुनिकरण के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार की गई है।*   *समितियों द्वारा बनायी गयी कार्ययोजना को आज दिनांक 14 दिसम्बर 2020 को पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड में आयोजित बैठक में श्री नितेश कुमार झा, सचिव गृह, उत्तराखण्ड शासन के समक्ष रखी गयी। श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पी/एम, उत्तराखण्ड ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से पुलिस के शासन स्तर के मुद्दों से उनको अवगत कराया।* *श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने कहा कि उत्तरा...

उत्तराखण्ड गोरखा क्रांति मोर्चा के नेतृत्व श्री बब्बर गुरुंग जी को राज्यआन्दोलनकारी चिन्हीत कर शिघ्र सम्मानित करे : राज्यमंत्री टी डी भूटिया

Image
 गोरखा कल्याण परिषद अध्यक्ष , राज्यमंत्री लै०टी०डी०भुटियाजी की पहल, "उत्तराखण्ड राज्य माँग को लेकर उत्तराखण्ड संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने हिस्सा लिया। उनमे से एक उत्तराखण्ड गोरखा क्रांति मोर्चा जिसका नेतृत्व श्री बब्बर गुरुंग जी आन्दोलनकारी ने किया ,एवं पूरे  आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। आज उनके चिन्हीकरण कर सम्मान देने के सम्बन्ध में माननीय विधायक श्री गणेश जोशी जी से वार्ता हुई । माननीय विधायक जी ने आश्वासन दिया है कि इस कार्य को जल्द ही पूरा करेंगे ।  बैठक में गोर्खा सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा, ओ.बी.सी मोर्चा के अध्यक्ष श्री उदय खत्री, गोर्खा सुधार सभा प्रबंधक श्रीमती प्रभा शाह, पूर्व ग्राम प्रधान नया गाँव श्रीमती ज्योति कोटिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान जिला मंत्री श्रीमती संध्या थापा , पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती निर्मला थापा, श्री जीवन लामा, श्री बब्बर गुरुंग जी की पत्नी श्रीमती शकुन गुरुंग, बेटी श्रीमती राखी प्रधान और श्रीमती शकुन गुरुंग की बहन श्रीमती निर्मला थापा उपस्थित थे। श्री बब्बर गुरुंग जी बेड पेशेन...