डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग का दफ्तर सोमवार से जाखन स्थित दूरसंचार भवन से होगा संचालित।
देहरादून डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया कि सोमवार से डीआईजी गढ़वाल रेंज आफिस अब जाखन स्थित पुलिस दूरसंचार दफ्तर से संचालित होगा। यदि कोई व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर डीआईजी से मुलाकात करना चाहता है तो आगामी सोमवार से दून महिला अस्पताल के सामने स्थित दफ्तर के बजाय जाखन स्थित दूरसंचार दफ्तर में मुलाकात होगी।
Comments
Post a Comment