पुरूकुल-भितरली-किमाडी मोटर मार्ग का शिलान्यास करते राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी।




देहरादून 03 दिसम्बर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र मसूरी में पुरूकुलगांव से भितरली-किमाडी मोटर मार्ग का शिलान्यास उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने किया। इस सड़क की लंबाई 10.40 किलोमीटर है एवं यह सड़क रूपये 678.23 लाख की लागत से बनकर तैयार होगी।

     वीरवार को देहरादून के पुरुकुलगांव में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास कार्यों को लेकर अत्यधिक सजक है उन्होंने कहा कि मैं राज्य एवं केंद्र के बीच सेतु बनकर कार्य करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि चंद्रोटी जिला पंचायत क्षेत्र के लिए यथासम्भव विकास कार्य किए जाएँगे।

       विधायक गणेश जोशी ने कहा कि इस सड़क को लेकर कुछ विपक्षी लोग अनर्गल बातें कर रहे हैं और इस स्वीकृति को कांग्रेस द्वारा की गई स्वीकृति बता रहे हैं जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है उन्हें विपक्षियों से विकास के नाम पर तुच्छ राजनीति न करने की अपील की।

      इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चैहान, नैन सिंह पवार, लक्ष्मण सिंह, महेंद्र सिंह, प्रेम सिंह पवार, अनुराग सिंह, संध्या थापा, ज्योति कोटिया,किरण शर्मा, ग्राम प्रधान राधेश्याम जुयाल, ग्राम प्रधान नरेश पुंडीर, शेर सिंह थापली, देवी सिंह थापली, सोभन सिंह कोली, ग्राम प्रधान सीता देवी आदि उपस्थित रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन