उत्तराखण्ड गोरखा क्रांति मोर्चा के नेतृत्व श्री बब्बर गुरुंग जी को राज्यआन्दोलनकारी चिन्हीत कर शिघ्र सम्मानित करे : राज्यमंत्री टी डी भूटिया

 गोरखा कल्याण परिषद अध्यक्ष , राज्यमंत्री लै०टी०डी०भुटियाजी की पहल, "उत्तराखण्ड राज्य माँग को लेकर उत्तराखण्ड संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने हिस्सा लिया। उनमे से एक उत्तराखण्ड गोरखा क्रांति मोर्चा जिसका नेतृत्व श्री बब्बर गुरुंग जी आन्दोलनकारी ने किया ,एवं पूरे  आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। आज उनके चिन्हीकरण कर सम्मान देने





के सम्बन्ध में माननीय विधायक श्री गणेश जोशी जी से वार्ता हुई । माननीय विधायक जी ने आश्वासन दिया है कि इस कार्य को जल्द ही पूरा करेंगे ।  बैठक में गोर्खा सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा, ओ.बी.सी मोर्चा के अध्यक्ष श्री उदय खत्री, गोर्खा सुधार सभा प्रबंधक श्रीमती प्रभा शाह, पूर्व ग्राम प्रधान नया गाँव श्रीमती ज्योति कोटिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान जिला मंत्री श्रीमती संध्या थापा , पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती निर्मला थापा, श्री जीवन लामा, श्री बब्बर गुरुंग जी की पत्नी श्रीमती शकुन गुरुंग, बेटी श्रीमती राखी प्रधान और श्रीमती शकुन गुरुंग की बहन श्रीमती निर्मला थापा उपस्थित थे। श्री बब्बर गुरुंग जी बेड पेशेन्ट होने के कारण उपस्थित नही हो पाये | उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं |

🙏🏻🙏🏻🙏🏻

जय गोर्खा

Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार