उत्तराखण्ड गोरखा क्रांति मोर्चा के नेतृत्व श्री बब्बर गुरुंग जी को राज्यआन्दोलनकारी चिन्हीत कर शिघ्र सम्मानित करे : राज्यमंत्री टी डी भूटिया

 गोरखा कल्याण परिषद अध्यक्ष , राज्यमंत्री लै०टी०डी०भुटियाजी की पहल, "उत्तराखण्ड राज्य माँग को लेकर उत्तराखण्ड संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने हिस्सा लिया। उनमे से एक उत्तराखण्ड गोरखा क्रांति मोर्चा जिसका नेतृत्व श्री बब्बर गुरुंग जी आन्दोलनकारी ने किया ,एवं पूरे  आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। आज उनके चिन्हीकरण कर सम्मान देने





के सम्बन्ध में माननीय विधायक श्री गणेश जोशी जी से वार्ता हुई । माननीय विधायक जी ने आश्वासन दिया है कि इस कार्य को जल्द ही पूरा करेंगे ।  बैठक में गोर्खा सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा, ओ.बी.सी मोर्चा के अध्यक्ष श्री उदय खत्री, गोर्खा सुधार सभा प्रबंधक श्रीमती प्रभा शाह, पूर्व ग्राम प्रधान नया गाँव श्रीमती ज्योति कोटिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान जिला मंत्री श्रीमती संध्या थापा , पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती निर्मला थापा, श्री जीवन लामा, श्री बब्बर गुरुंग जी की पत्नी श्रीमती शकुन गुरुंग, बेटी श्रीमती राखी प्रधान और श्रीमती शकुन गुरुंग की बहन श्रीमती निर्मला थापा उपस्थित थे। श्री बब्बर गुरुंग जी बेड पेशेन्ट होने के कारण उपस्थित नही हो पाये | उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं |

🙏🏻🙏🏻🙏🏻

जय गोर्खा

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन