सर्व महिला शक्ति समिति अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता की ओर से कैंट कन्या पाठशाला में सेनेटरी पैड्स वितरण और मेंसुराल हाईजीन का आयोजित किया गया कार्यक्रम

 


देहरादून। सर्व महिला शक्ति समिति की ओर से आज कैंट कन्या पाठशाला में मेंसुराल हाईजीन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल में छात्राओं के लिए एक वेंडिंग मशीन लगाई गई। छात्राओं को अंडरगारमेंट्स और सेनेटरी पैड्स भी वितरण






किया गया ।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि तनु जैन कैंटोनमेंट बोर्ड सी ई ओ मौजूद रही । वहीं विशेष अतिथि अंजू बारी समर्पण फाउंडेशन की अध्यक्ष, प्रिया गुलाटी फाउंडर तेजस्वनी, परमानंद फाउंडेशन की अध्यक्ष बबीता भट्ट, समाजसेवी रमनप्रीत कौर, एवं एडवोकेट त्रिशाला मालिक मौजूद थे। संस्था की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता ने सभी का दुपट्टे पहना के स्वागत किया साथ ही कविता डागर सिंह एवं मुकेश अग्रवाल जी का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही छात्राओं को मेंसुराल हाईजीन के बारे में बताया। इस मौके पर सुश्री तनु जैन ने संस्था के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि आज किसी को भी इस बारे में बात करने में न शर्माते हुए खुल के बात करने की ज़रूरत है। 

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि खंडूरी एवं जूनियर स्कूल की प्रिंसिपल पूनम वर्मा के साथ संस्था की सुमन उपाध्यक्ष, ममता गुप्ता, गरिमा जोशी आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन