हरिद्वार से देशव्यापी दौरा शुरू करने का सौभाग्य मिला: जेपी नड्डा

 


हरिद्वार से देशव्यापी दौरा शुरू करने का सौभाग्य मिला: जेपी नड्डा  भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत


हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। शाम वह हरिद्वार पहुंचे।

भल्ला कॉलेज स्टेडियम में उनका स्वागत भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों की ओर से फूल बरसाकर और मंगल गीत गाकर किया गया।  इस दौरान पूरा ग्राउंड जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। इसके बाद वे शांतिकुंज पहुंचे और गायत्री तीर्थ प्रमुख प्रणव पंड्या से मिले। इसके बाद वे अखाड़ों में संतों से मिलने के लिए निकल गए। निरंजनी अखाड़े में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि मुझे हरिद्वार से अपना देशव्यापी दौरा शुरू करने का सौभाग्य मिला है। साधु संतों और मां गंगा के आशीर्वाद से पार्टी ऐसे ही देश को यशस्वी बनाने में हमारेशा तत्पर रहेगी। इसके बाद वे हरकी पैड़ी पहुंचे और गंगा आरती में भाग लिया। उन्होंने मांग गंगा की पूजा अर्चना कर मां आशीर्वाद लिया।  बता दें कि जेपी नड्डा 120 दिन के देशव्यापी दौरे की शुरुआत आज कुंभ नगरी हरिद्वार से कर रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के मुताबिक शेष तीन दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून में 14 संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे चार दिसंबर से सात दिसंबर तक देहरादून में प्रवास करेंगे। जहां वे मंत्रिमंडल व कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे तो वहीं बूथ समिति और मंडल समितियों के साथ भी बैठेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन