हाम्रो स्वाभिमान के प्रयास से व्हीलचेयर दिलाया गया ।
आज 19 दिसम्बर देहरादून चौधरीफर्महाउस जीएमएस रोड , में मनबीर कौर पुरस्कार द्वारा व्हीलचेयर वितरण किया गया । "हाम्रो स्वाभिमान" संरक्षक आचार्य शुशांत महाराज के प्रयास और प्रदेश अध्यक्ष कमला थापा के द्वारा एक लड़के रोहन पुन को एक व्हीलचेयर दिलाया गया । ऋषिकेश का रहनेवाला रोहन पुन का 2019 मे रोड एक्सीडेंट हो गया था । उसका इलाज का खर्चा भी हाम्रो स्वाभिमान के मदद ओर प्रयास से मुख्य मन्त्री राहत कोष से कराया गया था । व्हीलचेयर वितरण में "हाम्रो स्वाभिमान" संरक्षक सुशान्त महाराज , प्रदेश अध्यक्ष कमला थापा, पूनम गुरुंग ,कविता छेत्री ,रीता थापा आदि ने सहयोग किया ।
हाम्रो स्वाभिमान उत्तराखंड में समाजिक हित के कार्यों में हमेशा आग्रही रहता है । अभी एक असहाय गरीब सन्यासी माता को भी इन्होंने हॉस्पिटल में सहयोग किया । कोविद19 लॉकडाउन के दौरान भी इन्होंने जरूरतमंदो को जरूरी खाने का समान पहूचाने में अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभाई ।
Comments
Post a Comment