शहीद हवलदार पूरण बहादुर क्षेत्री के पार्थिव शरीर पर उत्तराखंड स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने पुष्प चक्र चढ़ाकर अर्पित किया

 

%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25A8_%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25B0_%25E0%25A4%25A5%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25BE


ऋषिकेश 8 दिसंबरl गोरखा राइफल में कार्यरत हवलदार पूरन बहादुर क्षेत्री का देहरादून में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया जिनका शरीर दर्शनार्थ हेतु उनके निवास स्थान प्रतीत नगर रायवाला में रखा गया जहां पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य बहुल क्षेत्र होने के कारण यहां के अनेक युवा सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। समय-समय पर देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए अनेक नौजवानों ने अपना सर्वस्व बलिदान दीया है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि परिजनों के अनुसार हवलदार पूरन बहादुर छेत्री लगभग 19 वर्षों से गोरखा राइफल में अपनी सेवाएं दे रहे थे सैन्य ट्रेनिंग के दौरान हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हुआ है। श्री अग्रवाल ने इसे अपूर्ण क्षति बताया व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । प्रतीत नगर रायवाला में सैनिक के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे सैनिक का अंतिम संस्कार हरिद्वार स्थित खड़खड़ी श्मशान घाट पर किया गया ।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व सैनिक राजेश जुगलान, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, जगमोहन सिंह चौहान, विष्णु थापा सूरज क्षेत्रीय ऋषि पाल शर्मा, राम बहादुर छेत्री, ओमकान्त छेत्री, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन