सियाचिन के ग्लेशियर में वीर गोर्खा जवान शहीद। हिमाचल सोलन के सुबाथू स्थित 14 जीटीसी का जवान था बिलजंग गुरुंग।
सियाचिन के ग्लेशियर में वीर गोर्खा जवान शहीद। हिमाचल सोलन के सुबाथू स्थित 14 जीटीसी का जवान था बिलजंग गुरुंग।
आज उनका शव चंडीगढ़ पहुंच रहा है और कल सैन्य सम्मान के साथ संस्कार किया जाएगा। मुश्किल पहाड़ियों पर ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा।
सुबाथू सोलन। 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र से भारतीय सीमाओं की रक्षा करने की शपथ लेकर सियाचिन में तैनात 3/1 जीआर का जवान बीते दिन बर्फिलि खाई में गिरने से शहीद हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश की रक्षा में तैनात बिलजंग गुरूंग सियाचिन के ग्लेशियर में सेना की पोस्टो पर तैनाती के दौरान डयूटी करते हुए बर्फिलि खाई में गिरने से शहीद हुए है। सोमवार को शहीद का परिवार नेपाल से सुबाथू 14 जीटीसी में पहुॅच गया है। बताया जा रहा है की शहीद का पार्थिव शरीर भी कसौली मोस्चरी में लाया जा चुका है। सेना के उच्चाधिकारियों के अनुसार मंगलवार को शहीद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Comments
Post a Comment