सियाचिन के ग्लेशियर में वीर गोर्खा जवान शहीद। हिमाचल सोलन के सुबाथू स्थित 14 जीटीसी का जवान था बिलजंग गुरुंग।






 सियाचिन के ग्लेशियर में वीर गोर्खा जवान शहीद। हिमाचल  सोलन के सुबाथू स्थित 14 जीटीसी का जवान था बिलजंग गुरुंग। 



आज उनका शव चंडीगढ़ पहुंच रहा है और कल सैन्य सम्मान के साथ संस्कार किया जाएगा। मुश्किल पहाड़ियों पर ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा।

सुबाथू सोलन। 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र से भारतीय सीमाओं की रक्षा करने की शपथ लेकर सियाचिन में तैनात 3/1 जीआर का जवान बीते दिन बर्फिलि खाई में गिरने से शहीद हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश की रक्षा में तैनात बिलजंग गुरूंग सियाचिन के ग्लेशियर में सेना की पोस्टो पर तैनाती के दौरान डयूटी करते हुए बर्फिलि खाई में गिरने से शहीद हुए है। सोमवार को शहीद का परिवार नेपाल से सुबाथू 14 जीटीसी में पहुॅच गया है। बताया जा रहा है की शहीद का पार्थिव शरीर भी कसौली मोस्चरी में लाया जा चुका है। सेना के उच्चाधिकारियों के अनुसार मंगलवार को शहीद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन