उत्तराखंड में उच्च शिक्षण संस्थान 15 दिसंबर से खोले जाएंगे । त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक मेंकई प्रस्ताव पर चर्चा होने बाद महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।



 देहरादून,   उत्तराखंड सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में आज सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए


कैबिनेट के समक्ष कुल 29 मामलों पर हुई चर्चा, 27 मामलों पर  मुहर लगाई गई।

राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने पर निर्णय ले लिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होने बाद उच्च शिक्षण संस्थान को 15 दिसंबर से खोले जाएंगे। जिसमे सभी निजी और प्रोफेशनल कोर्स से जुड़े कॉलेज खोलने को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी ।

कोविड-19 को लेकर हुई चर्चा, वेक्सीन के रखरखाव को लेकर भी हुआ मंथन, उत्तराखंड में 20% लोगों को पहले चरण में वेक्सिनेशन को लगया जाएगा । फ्रंट लाइन में काम कर रहे कर्मचारियों,55 साल से ऊपर के बीमार लोगो को पहले चरण में लगाया जाएगा टीका ।

 कैबिनेट ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अनुसुया प्रसाद मैखूरी को श्रद्धांजलि दी |

उत्तराखंड पेयजल निगम की नियमावली

देहरादून मेडिकल कालेज में 44 सुपर स्पेशलिटी पदों को स्वीकृति

रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में 927 पदों को मिली स्वीकृति

नैनीताल में सेंचुरी पल्प मिल की भूमि लीज को लेकर भी लिया गया फैसला

निजी सुरक्षा एजेंसी की मान्यता को लेकर भी लिया गया फैसला । अब एक जिले में ही लेनी होगी एजेंसी खोलने को लेकर मान्यता

विधानसभा का सत्र करने पर मंजूरी ।  21 से 23 सितम्बर सत्र आयोजित करने को मंजूरी

खाद उधोग बोर्ड में 7 स्वीकृत पद के तहत 4 पद किये गए खत्म

उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुग्रह अधिनियम को कानून बनाने को मिली मंजूरी

Ews के पद पर खाली रहने समान्य पद से भरा जाएगा

सेवा अधीनस्थ चयन आयोग करेगा पुलिस भर्ती

राज्य के निवासियों के लिए ट्रस्ट शोसायटी एक्ट बनाने को लेकर  मंत्री हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में बनी कमेटी को मिली मंजूरी ।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन