आम आदमी पार्टी के मनीष शिशोदिया Dy CM Delhiका हरिद्वार देहरादून में 18, 19 dec प्रोग्राम


 आम आदमी पार्टी के मनीष शिशोदिया का हरिद्वार देहरादून में  प्रोग्राम 

18 दिसंबर को सिसोदिया दिल्ली से सड़क मार्ग से नारसन बाॅर्डर पहुंचेंगे, जहां पर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वे रुड़की होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे। यहां शाम को गंगा आरती में शामिल होकर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद संत समुदाय के साथ मुलाकात करेंगे। 

19 दिसम्बर सुबह 9 बजे मनीष सिसोदिया हरिद्वार से देहरादून के लिए निकलेंगे जहां रास्ते में नेपाली फार्म समेत कई जगहों पर कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे ।  देहरादून पहुचते ही सबसे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शहीद स्थल पहुंचकर उत्तराखंड राज्य के आन्दोलन में शहादत दे चुके शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे जिसके बाद घंटाघर पहुँच कर  स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर निजी संस्था द्वारा आयोजित 250 स्कूल के प्रिंसीपलों के प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे । इसके बाद  दोपहर दो बजे से पार्टी संगठन की बैठकें होंगी, जिसमें समस्त गढवाल मंडल के जिलों से आए लोगों से मनीष सिसोदिया आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे। शाम 4.30  बजे से समाज के सभी अलग अलग वर्ग के बुद्धिजीवी  लोगों से उनका इंटरैक्टिव सैशन होगा जिसमें “देवभूमि की बात ,मनीष सिसोदिया के साथ " में वो लोगों के सवालों के जवाब देंगे। इसके बाद बीजापुर गेस्ट हाउस में शाम 5.30 बजे प्रेस वार्ता होगी।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन