उत्तराखंड में एक दजॅन IPS अफसरों के विभाग बदले


 


देहरादून। उत्तराखंड में पुलिस महकमे में एक दजॅन अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं। पी वी के प्रसाद को अपर पुलिस महानिदेशक को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अब अमित सिन्हा पुलिस महानिदेशक दूरसंचार अतिरिक्त प्रभार देखेंगे। संजय गुंज्याल से महानिरीक्षक पीएसी एसडीआरएफ का प्रभार हटा दिया गया है। एपी अंशुमन पुलिस महा निरीक्षक साइबर अपराध और एसटीएफ होंगे। उन्हें पुलिस महा निरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था का अतिरिक्त प्रभार मिला है। पूरन सिंह रावत पुलिस महा निरीक्षक प्रशिक्षण बनाए गए हैं। रिद्धिम अग्रवाल को पुलिस उपमहानिरीक्षक दूरसंचार बनाया गया है। नीरू गर्ग को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता का मिला प्रभार दिया गया है। मुख्तार मोहसिन पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर सर्विस बनाए गए हैं ।नीलेश आनंद भरणे अब पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक होंगे। नारायण सिंह नपच्याल पुलिस उपमहानिरीक्षक सी आई डी होंगे। राजीव स्वरूप पुलिस उपमहानिरीक्षक ट्रेनिंग कम निदेशक पीटीसी नरेंद्र नगर बनाए गए हैं । अजय सिंह पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बनाए गए है।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन