सीबीएसई के 10 वि बोर्ड परीक्षा में फेल नहीं होगा अब कोई भी छात्र
नई दिल्ली। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई के प्रमुख से हाल ही में बातचीत की। इसमें उन्होंने स्कूलों में नई शिक्षा नीति को लागू करने पर जोर दिया। नई शिक्षा नीति को लेकर स्कूलों में कई बदलाव किए जा रहे हैं। सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल Skill India के मकसद को ध्यान में रखते हुए CBSE Board ने नए नियम बनाए हैं। इस नए नियम के अनुसार, CBSE के छात्रों को अब 10वीं की परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) में फेल नहीं किया जाएगा। कई छात्र गणित या विज्ञान जैसे विषयों में पास नहीं हो पाते, जिसके कारण उनका पूरा साल बर्बाद हो जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस साल CBSE ने अपने नियमों में कुछ बदलाव कर नए नियमों को जोड़ा है। नियमानुसार छात्र कंप्युटर या किसी दूसरी स्किल में अच्छे हैं तो उन्हें किसी दूसरे विषयों में अच्छे अंक न मिलने पर फेल नहीं किया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि यदि छात्र स्किल सब्जेक्ट में अच्छे अंक प्राप्त करता है। तो फेल हुए सब्जेक्ट से उसे रिप्लेस कर दिया जायेगा। इसके बाद पांच सब्जेक्ट के आधार पर उनका परसेंट...