Posts

Showing posts from January, 2021

सीबीएसई के 10 वि बोर्ड परीक्षा में फेल नहीं होगा अब कोई भी छात्र

Image
नई दिल्ली।    शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई के प्रमुख से हाल ही में बातचीत की। इसमें उन्होंने स्कूलों में नई शिक्षा नीति को लागू करने पर जोर दिया। नई शिक्षा नीति को लेकर स्कूलों में कई बदलाव किए जा रहे हैं। सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल Skill India के मकसद को ध्यान में रखते हुए CBSE Board ने नए नियम बनाए हैं। इस नए नियम के अनुसार, CBSE के छात्रों को अब 10वीं की परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) में फेल नहीं किया जाएगा। कई छात्र गणित या विज्ञान जैसे विषयों में पास नहीं हो पाते, जिसके कारण उनका पूरा साल बर्बाद हो जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस साल CBSE ने अपने नियमों में कुछ बदलाव कर नए नियमों को जोड़ा है। नियमानुसार छात्र कंप्युटर या किसी दूसरी स्किल में अच्छे हैं तो उन्हें किसी दूसरे विषयों में अच्छे अंक न मिलने पर फेल नहीं किया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि यदि छात्र स्किल सब्जेक्ट में अच्छे अंक प्राप्त करता है। तो फेल हुए सब्जेक्ट से उसे रिप्लेस कर दिया जायेगा। इसके बाद पांच सब्जेक्ट के आधार पर उनका परसेंट...

देहरादून के मेजर उत्थान सिंह पुण्डीर को सेना मैडल

Image
 *देहरादून के मेजर उत्थान सिंह पुण्डीर को सेना मैडल* लद्दाख मई 2020 की दोपहर चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सीमा पर घुसपैठ की सूचना जैसे ही कुमाऊँ रेजिमेंट के मेजर उत्थान सिंह पुण्डीर को मिली , वो तुरंत अपनी सैन्य टुकड़ी के साथ चीनी सैनिकों को भारतीय सीमा से पीछे धेकेलने पहुँच गए । इस मुठभेड़ में बुरी तरह घायल होनेके बावजूद वो दुश्मनों को  खदेड़ने में सफल रहे , जबकी चीनी सैनिकों की संख्या इनसे कई गुना अधिक थी । इस घटना में मेजर उत्थान सिंह पुण्डीर के सिर पर गंभीर चोटें आई जिसमें उन्हें 104 टांके लगे और एक हाथ भी बुरी तरह टूट गया । इस घायल अवस्था मे भी वो बर्फ़ीली चोटियों की दुर्गम पहाड़ियों में 3 किलोमीटर का कठिन रास्ता तय कर अपनी सैन्य टुकड़ी को बिना किसी नुकसान के पोस्ट पर वापस लाने में सफल रहे । उनकी इस वीरता के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 2021 को सेना मेडल से सम्मानित किया गया । कौलागढ़ देहरादून उत्तराखंड के निवासी मेजर उत्थान सिंह पुण्डीर पिछले 10 वर्ष से सेनामें तैनात है। उन्हें पहले भी वीरता के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंदशन कार्ड और बैटल कासुअल्टी से नवाजा जा चुका है । ...

उत्तराखंड में अप्रैल से महँगी हो जाएगी शराब। जानिए क्यों कितना?

Image
 *उत्तराखंड में अप्रैल से महँगी हो जाएगी शराब* *शराब की कीमतों में 10 से 15 फीसद होगी बढ़ोतरी* जनपक्ष आजकल, देहरादून। राज्य कैबिनेट ने वर्ष 2020-21 के लिए आबकारी नीति को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके तहत अगले साल से शराब की कीमतों में तकरीबन 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। वहीं, बियर की कीमत में पांच प्रतिशत की कमी की जा सकती है। नई नीति में दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया भी बदली गई है। अब दुकानों का आवंटन ई-टेंडरिंग के माध्यम से किया जाएगा। सभी दुकानें आवंटित हों इसके लिए लिए दुकानों से मिलने वाले राजस्व में भी कटौती की गई है। इसके साथ ही दुकानों के आवेदन शुल्क में 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह शुल्क अब 50 हजार रुपये कर दिया है। पहले यह 40 हजार रुपये थे। शनिवार को कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि आबकारी नीति में सभी व्यवस्थाओं को पारदर्शी बनाया गया है। नई नीति दो वर्ष के लिए प्रभावी होगी। इसके तहत दुकानों के लाइसेंस से लेकर ब्रांड मंजूरी की व्यवस्था ऑनलाइन की गई है। नीति में हर साल का आबकारी राजस्व लक्ष्य अलग-अलग रखा गया है। पहले ...

उत्तराखंड में आठ फरवरी से भौतिक रूप से चलेंगी कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं

Image
 *उत्तराखंड में आठ फरवरी से चलेंगी कक्षा छह से 12 तक की कक्षाएं*  देहरादून। उत्तराखंड की कैबिनेट की बैठक में राज्य के विद्यालयों में छह से 12 तक की कक्षाओं की पढ़ाई शुरू करने का फैसला किया गया। तय किया गया कि आठ फरवरी से यह कक्षाएं शुरू हो जाए  । कैबिनेट ने तय किया कि कक्षा आठ फरवरी से कक्षा 6 से 12 तक भौतिक रूप से सभी विद्यालय खोले जाएंगे। प्राइवेट और सरकारी दोनों स्कूल खोले जाएंगे, शिक्षा विभाग इसके लिए अलग से एसओपी जारी करेगा। क्लास 8 से 9 क्लास में जाने वाली बालिकाओं को साइकिल के लिए दिया जाने वाला धन अकाउंट में आएगा, इससे सिर्फ साइकिल ही खरीदी जाएगी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के अभिभाषण के बाद संसद का बजट सत्र (Budget Session) आज (29 जनवरी) से शुरू हो गया है.

Image
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के अभिभाषण के बाद संसद का बजट सत्र (Budget Session) आज (29 जनवरी) से शुरू हो गया है. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट संसद में 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. पढ़ें- बजट सत्र का लाइव अपडेट... - पश्चिम बंगाल के सपूत, गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के बड़े भाई ज्योतिरीन्द्रनाथ टैगोर ने देशप्रेम से भरे एक ओजस्वी गीत की रचना की थी. उन्होंने लिखा था:    चॉल रे चॉल शॉबे, भारोत शन्तान, मातृभूमी कॉरे आह्वान, बीर-ओ दॉरपे, पौरुष गॉरबे, शाध रे शाध शॉबे, देशेर कल्यान. - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में देश ने अनेक ऐसे काम कर दिखाए हैं जिनको कभी बहुत कठिन माना जाता था: आर्टिकल 370 के प्रावधानों के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को नए अधिकार मिले हैं. उच्चतम न्यायालय के फैसले के उपरांत भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. जिस DBT को नजरअंदाज किया जा रहा था, उसी की मदद से पिछले 6 साल में 13 लाख करोड़ रुपए से अधिक धनराशि लाभार्थियों को ट्रांसफर क...

नेपाल-भारत बौडर खुला भयो । कौन कौन सा खोलयो जाननू होस ।

Image
 नेपाल-भारत  बौडर खुला भयो

72 वा गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड में खराखेत सत्याग्रह आंदोलन स्मारक स्थल में ध्वजारोहण

Image
72 वा गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड में खराखेत , मझोन स्थित नमक सत्याग्रह आंदोलन स्मारक स्थल जहाँ राष्ट्रीयपिता महात्मा गांधी जी के आह्वान पर नमक कानून तोड़ा गया था में सूर्य बिक्रम शाही, अध्यक्ष , गोर्खा डेमोक्रेटिक फ्रंट , ने जब देखा कि बेहद मुश्किल डगर से होते हुए कुछ देशभक्त बच्चों राष्ट्रीय भक्ति के साथ राष्ट्रीय तिरंगे को सम्मान सहित इस ऐतिहासिक स्थल पर ले जा रहे है तो वो भी उनके  मदद करने के लिये जुट गए और साथ ही ध्वजारोहण किया ।   

नए वोटर्स जिन्होंने वोटर कार्ड्स के लिए अप्लाई किया है और जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के पास रजिस्टर्ड है, वो आज से डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर पाएंगे।

  देहरादून।  आज से आप वोटर आईडी की साफ्रट कापी डाउनलोड कर पाएंगे। यह सुविधा वैसी ही होगी, जैसे आधार कार्ड पर मिलती है। चुनाव आयोग की साइट से डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड की जा सकेगी। 25 जनवरी ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के मौके पर देशभर में इलेक्ट्रानिक इलेक्टोरल पफोटो आईडी कार्ड की सुविधा शुरू कर दी गई है।  चुनाव आयोग ने दो चरणों में यह सुविधा लान्च की है। पहले चरण में 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच केवल नए वोटर्स जिन्होंने वोटर कार्ड्स के लिए अप्लाई किया है और जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के पास रजिस्टर्ड है, वही डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर पाएंगे। 1 फरवरी से सभी वोटर्स अपनी आईडी की डिजिटल कापी डाउनलोड कर सकेंगे बशर्ते उनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग से लिंक हो। जिनका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, उन्हें ईसी को अपनी डीटेल्स री-वेरिफाई करानी होंगी और मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा। तभी वह वोटर आईडी डाउनलोड कर पाएंगे। डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स भी आधार की तरह पीडीएफ पफार्मेट में होंगे। इन्हें डिजिलाकर पर भी स्टोर किया जा सकेगा। डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स पर एक सिक्योर्ड क्यूआर कोड होगा जिसमें तस्व...

पुलिस विभाग में 996 पदों पर पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति

Image
 देहरादून   पुलिस विभाग में  996 पदों पर विज्ञप्ति जारी पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति नागरिक पुलिस, अभिसूचना, सशस्त्र पुलिस, पीएसी एवं आईआरबी संवर्ग के कर्मियों की होगी रैंकर्स परीक्षा  ऑनलाइन आवेदन पत्र उत्तराखण्ड पुलिस की वैबसाइट https://uttarakhandpolice.uk.gov.in पर लिंक http://uksssc.in/UKPRECPROM/Default.aspx पर उपलब्ध है।  ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 27 जनवरी, 2021 सायं 05.00 बजे तक है।  परीक्षाओं की लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 21 फरवरी, 2021 है। रैंकर उप निरीक्षक- 61 पद (36 नागरिक पुलिस, 25 अभिसूचना) प्लाटून कमाण्डर पीएसी- 77 पद मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस/अभिसूचना- 394 पद (231 पुरूष, 28 महिला, 135 अभिसूचना) मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस- 215 पद मुख्य आरक्षी पीएसी/आईआरबी- 249 पद (237 पुरूष, 12 महिला)

कोरोना वायरस: उत्तराखंड के लिए राहत की खबर कई माह बाद नहीं हुई एक भी मौत।साप्ताहिक बंदी में अब बार रेस्टोरेंट एवं क्लबों का संचालन हो सकेगा।

Image
 *कोरोना वायरस: उत्तराखंड के लिए राहत की खबर कई माह बाद नहीं हुई एक भी मौत* देहरादून, उत्तराखंड में आज कोरोना के 122 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 95586 पहुंच गया है। इधर राहत की बात है कि आज 212 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 90942 मरीज ठीक हो हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 122 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 66 ,हरिद्वार से 10, नैनीताल जिले से 21 , उधमसिंह नगर से 09 ,पौडी से 04 , टिहरी से 04, चंपावत से 02, पिथौरागढ़ से 02 ,अल्मोड़ा 03 ,बागेश्वर से 0 ,चमोली से 0 , रुद्रप्रयाग से 01, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि राज्य में आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि 212 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 95586 मरीजों में से 90942 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,1314 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1629 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 1701 है। देहरादून : कोविड-19 के म...

क्या आप जानते है विश्व की सबसे ज्यादा समृद्ध भाषा कौन सी है

Image
 ये पोस्ट  अद्भुत एवं अतुलनीय है.... क्या आप जानते है विश्व की सबसे ज्यादा समृद्ध भाषा कौन सी है..... अंग्रेजी में 'THE QUICK BROWN FOX JUMPS OVER A LAZY DOG' एक प्रसिद्ध वाक्य है। जिसमें अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षर समाहित कर लिए गए, मज़ेदार बात यह है की अंग्रेज़ी वर्णमाला में कुल 26 अक्षर ही उप्लब्ध हैं जबकि इस वाक्य में 33 अक्षरों का प्रयोग किया गया जिसमे चार बार O और A, E, U तथा R अक्षर का प्रयोग क्रमशः 2 बार किया गया है। इसके अलावा इस वाक्य में अक्षरों का क्रम भी सही नहीं है। जहां वाक्य T से शुरु होता है वहीं G से खत्म हो रहा है।  अब ज़रा संस्कृत के इस श्लोक को पढिये।- *क:खगीघाङ्चिच्छौजाझाञ्ज्ञोSटौठीडढण:।* *तथोदधीन पफर्बाभीर्मयोSरिल्वाशिषां सह।।*  अर्थात: पक्षियों का प्रेम, शुद्ध बुद्धि का, दूसरे का बल अपहरण करने में पारंगत, शत्रु-संहारकों में अग्रणी, मन से निश्चल तथा निडर और महासागर का सर्जन करनार कौन? राजा मय! जिसको शत्रुओं के भी आशीर्वाद मिले हैं। श्लोक को ध्यान से पढ़ने पर आप पाते हैं की संस्कृत वर्णमाला के *सभी 33 व्यंजन इस श्लोक में दिखाये दे रहे हैं वो भी क...

श्रीमती इन्द्रा गुरूंग (84 वर्षीय) धर्मपत्नी कर्नल आर०बी०गुरूंग वीरचक्र तथा श्रीमती मधु गुरूंगज्यू को पूजनीय माताश्री एवं ले०जनरल शक्ति गुरूंगज्यू को सासुजी* को निधन को समाचार बेहद दुःखद । भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि

 *भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि* *श्रीमती इन्द्रा गुरूंग (84 वर्षीय) धर्मपत्नी कर्नल आर०बी०गुरूंग वीरचक्र तथा श्रीमती मधु गुरूंगज्यू को पूजनीय माताश्री एवं ले०जनरल शक्ति गुरूंगज्यू को सासुजी* को निधन को समाचार बेहद दुःखद छ | वहाँको पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा *आज दिनांक 23जनवरी प्रात: 10:30 बजे वहाँ को निवास स्थान राँझावाला रायपुर देखिन टपकेश्वर स्वर्गधाम गढी़कैंट* को लागी प्रारंभ हुने छ | *गोर्खा इंटरनेशनल परिवार को तर्फबाट दिवंगत आत्मा लाई भावभीनी हार्दिक विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित गर्दछौं अनि शोक संतप्त परिवारलाई यो अपूर्णीय क्षति को दुख सहन गर्नु शक्ति प्रदान गर्ने प्रार्थना गर्दछौं |* ॐ शांति शांति शांति

सिङ्गापुरमा कार्यरत रहेकी सिकिस्त विरामी सौरेनी मिरिक निवासी सुनीता छेत्री लाई सहयोग पुराई उपचारको निम्ति इण्डिया सिलगढी न्योटिया (Neotia) अस्पताल लाने छन्।

Image
दिनांक:२१ जनवरी २०२१ सिङ्गापुरमा कार्यरत रहेकी सौरेनी मिरिक निवासी सुनीता छेत्री गत एक महिना देखि अचानक सिकिस्त विरामी  रामी बनेको कारण सिङ्गापुरको एक अस्पतालमा अहिले सम्म उपचार चलिरहेको थियो भने आज २१ जनवरी २०२१ को दिन उनलाई सिङ्गापुर बाट इण्डिया लाने छन्।आज दिउँसो १०:३० बजे(सिङ्गापुर समय)बाट सिङ्गापुरबाट  हवाई मार्ग( Air Ambulance) मार्फत दिउँसो १२:३०( इण्डिया समय) बजे बागडुग्रा हवाई अड्डामा उतार्ने छन्।बागडुग्रा हवाई अड्डाबाट उनलाई सिधै उपचारको निम्ति सिलगढी न्योटिया (Neotia) अस्पताल लाने छन्।  विरामी सुनीता छेत्रीको उपचारको निम्ति सहयोग पुराउने सम्पुर्ण भारतीय गोर्खा कल्याण संघ, सिंगापुरका सदस्यहरु अनि अन्यलाई आभार व्यक्त गर्दछौ। आगामी दिनहरूमा यसरीनै एक समुह भएर अझै ठूलो ठूलो कार्यहरू गर्ने छौं। सिलगढी अस्पतालमा उनको उपचार सहि ढङ्गले होस् अनि छिटोसंग उनी ठिक हुने भगवानसंग भारतीय गोर्खा कल्याण संघ,सिंगापुर टिम प्राथना गर्दछौं। प्राथना गर्ने ओंठहरू भन्दा सेवा गर्ने हाथ ठूलो हुन्छ भन्ने जस्तै दार्जिलिङ, मिरिक,कालेबुङ अनि अन्यको समाजिक संस्था अनि अन्य दाजुभाइ दिदीबह...

इंडियन आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों और रिटायर्ड सैनिकों Veterans के लिए खास ध्यान रखने योग्य

Image
  📌 *_CSD पोर्टल हुआ लॉन्च घर बैठे मंगा सकेंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम सहित अनेको वस्तुएं_*®️  ```इंडियन आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों और रिटायर्ड सैनिकों को सस्ता सामान बेचने वाली कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट अब ऑनलाइन हो गई है। शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके लिए एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। सेना के जवानों को अब https://afd.csdindia.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन महेंगे सामान यानी कि फर्म डिमांड प्रोडक्ट्स ऑर्डर करने की सुविधा मिल गई है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। इसके मुताबिक, 'इस ऑनलाइन पोर्टल के लॉन्च का उद्देश्य लगभग 45 लाख सीएसडी लाभार्थियों को सक्षम करना है। इसके जरिए सशस्त्र बलों के सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिक एवं सिविल डिफेंस कर्मचारी घर बैठे एएफडी-आइ आइटम जैसे कार, मोटरसाइकिल, वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज आदि आराम से खरीद सकते हैं। रक्षा मंत्री ने पोर्टल के शुभारंभ पर कहा कि इसने सभी जवानों और सशस्त्र बलों के अधिकारियों के कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। उन्होंने इस परियोजना के सफल होने के...

अमेरिका में भारतीयों का दबदबा USA President Joseph R.Biden n Vice President Kamala Devi Harris 59th Inaugural ceremonies January 20,2021

Image
  USA President Joseph R Biden n  Vice President Kamala Devi Harris 59th Inaugural ceremonies January 20,2021 Narendra Modi , Prime minister, India My warmest congratulations to @JoeBiden on his assumption of office as President of the United States of America. I look forward to working with him to strengthen India-US strategic partnership. My best wishes for a successful term in leading USA as we stand united and resilient in addressing common challenges and advancing global peace and security. The India-US partnership is based on shared values. We have a substantial and multifaceted bilateral agenda, growing economic engagement and vibrant people to people linkages. Committed to working with President Joe Biden to take the India-US partnership to even greater heights. अमेरिका में भारतीयों का  दबदबा