अमेरिका से $15000 अवार्ड के फाइनल में भारत से मुकेश थापा की पेंटिंग का चयन.
अमेरिका से $15000 अवार्ड के फाइनल में भारत से मुकेश थापा की पेंटिंग का चयन. -
धर्मशाला के युवा कलाकार मुकेश थापा की दो पेंटिंग का चयन एक बार फिर अन्तराष्ट्रिया प्रतियोगिता में भारत की तरफ से हुआ है। ये प्रतियोगिता प्लेन एयर सैलून (यु एस ए ) की तरफ से आयोजित की गयी थी। ये अवार्ड पिछले साल दिसंबर में अप्लाई किया गया था।इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से पेंटिंग की एंट्री आयी हुयी थी। मुकेश थापा की एक पेंटिंग को अन्तराष्ट्रिया प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिला है,जिसमे मुकेश थापा को 300 डॉलर लगभग( 22000) हज़ार रूपये नकद और दूसरी पेंटिंग को बेस्ट वाटर केटेगरी में अवार्ड मिला है। इसमें एक पेंटिंग का टाइटल ओल्ड साइल हाउस और दूसरी पेंटिंग का टाइटल रेन बबल्स था. ये दोनों पेंटिंग $15000 ग्रैंड प्राइज के फाइनल में पहुँच गयी है। ये अवार्ड मई 2021 में डेनेवर कोलोराडो (अमेरिका) में दिए जाएंगे।मुकेश थापा का ये 2020,21 का पहला अंतरास्ट्रीय अवार्ड है, जो उन्होने भारत की तरफ से जीता है। अब तक मुकेश थापा इन दो पुरस्कारों को मिलाकर अमेरिका से कुल 21 अवार्ड अपने नाम कर चुके है, उनका कहना है, ये उनकी अब तक की 30 सालो की कड़ी मेहनत है। मुकेश थापा का मानना है , सभी अवार्ड्स को मिलाकर वो भारत के ऐसे कलाकार बन चुके है जिन्होंने आयल पेंटिंग में अन्तराष्ट्रिया सत्तर पर सबसे ज्यादा केटेगरी में अंतरास्ट्रीय अवार्ड जीते है। मुकेश थापा का कहना है, वो इसी तरह निस्वार्थ देशहित के लिए कार्य करते रहेंगे। और भारत का नाम विश्व सत्तर पर ऊंचा करेंगे। मुकेश थापा के नाम एक बाल से पेंटिंग बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. जिसे हिस्ट्री चैनल और कई मीडिया चैनल और कई यु टूयब चैनल भी कवर कर चुके है। एक बाल से पेंटिंग करने का उनका ये रिकॉर्ड वर्ल्ड के नो रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।
Comments
Post a Comment