23 जनवरी को मुख्यमंत्री रावत करेंगे देहरादून के पुरुकुलगांव में सैन्यधाम का शिलान्यास



फोटो: *सैन्यधाम के निर्माण को लेकर बैठक लेते मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत।*

23 जनवरी को मुख्यमंत्री रावत करेंगे सैन्यधाम का शिलान्यास


देेहरादून 07 जनवरी: वीरवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में सैन्यधाम निर्माण कार्य के शिलान्यास के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड के चार धामों के साथ-साथ सैन्यधाम को पाॅचवें धाम के रुप में देखा है और उनके विजन को पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार द्वारा देहरादून के पुरुकुलगांव में सैन्यधाम बनाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होनें इस बाबत विधायक गणेष जोशी को कहा कि वह अधिकारियों से वार्ता कर कार्यक्रम की तैयारी करें।

विधायक गणेश जोशी ने कहा कि बैठक में तय हुआ है कि 23 जनवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सैन्यधाम का शिलान्यास करेंगे। उन्होनें इस बाबत जिलाधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारियों से भी वार्ता की और शिलान्यास कार्यक्रम को आयोजित करवाने के लिए तैयारियों को कहा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार रवीन्द्र दत्त, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, गृह सचिव नितेष झा, अपर सचिव झरना कमठान आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन