पुलिस विभाग में 996 पदों पर पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति


 देहरादून

  पुलिस विभाग में  996 पदों पर विज्ञप्ति जारी


पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति


नागरिक पुलिस, अभिसूचना, सशस्त्र पुलिस, पीएसी एवं आईआरबी संवर्ग के कर्मियों की होगी रैंकर्स परीक्षा 



ऑनलाइन आवेदन पत्र उत्तराखण्ड पुलिस की वैबसाइट https://uttarakhandpolice.uk.gov.in पर लिंक http://uksssc.in/UKPRECPROM/Default.aspx पर उपलब्ध है। 


ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 27 जनवरी, 2021 सायं 05.00 बजे तक है। 



परीक्षाओं की लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 21 फरवरी, 2021 है।


रैंकर उप निरीक्षक- 61 पद (36 नागरिक पुलिस, 25 अभिसूचना)



प्लाटून कमाण्डर पीएसी- 77 पद


मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस/अभिसूचना- 394 पद (231 पुरूष, 28 महिला, 135 अभिसूचना)

मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस- 215 पद


मुख्य आरक्षी पीएसी/आईआरबी- 249 पद (237 पुरूष, 12 महिला)

Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार