पतजंलि योगपीठ ला रहा है अब जल्द ही चमत्कारिक गुणों से भरपूर दर्दनिवारक पेन किलर टैबलेट और स्प्रे



 

हरिद्वार। पतजंलि योगपीठ अब पेन किलर टेबलेट ओर पेन किलर स्प्रे लेकर आ रहा है।

आचार्य बालकृष्ण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पतंजलि अनुसंधान बहुत जल्द पीड़ा निवारक दवाई लेकर आ रहा है। पतजंलि योगपीठ पेन किलर टेबलेट और स्प्रे बना रहा है। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि कोरोनिल के बाद पतंजलि अनुसंधान संस्थान जल्द ही चमत्कारिक गुणों से भरपूर दर्दनिवारक पीड़ानिल गोल्ड तथा पीड़ानिल स्प्रे, लीवर के लिए लीवोग्रीट तथा लीवामृत एडवांस आदि अनेक प्रामाणिक अनुसंधनपरक औषधियाँ लेकर आ रहा है। आचार्य बालकृष्ण शनिवार को डीआरडीओ के डायरेक्टर जनरल का पतंजलि योगपीठ का भृमण कराते हुए उन्हें यह जानकारी दी।

भारत सरकार के डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलप्मेंट आर्गेनाइजेशन (डी.आर.डी.ओ.) के डी.एस. व डाॅयरेक्टर जनरल लाइफ साइंस डाॅ. ए.के. सिंह शनिवार को पतंजलि योगपीठ पहुंचे। उनके साथ पूर्व ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इण्डिया (डी.जी.सी.आई.) तथा वर्तमान डब्ल्यू.एच.ओ. के साइंटिफिक डायरेक्टर इण्डियन फार्मोकोकोपिआ जी.एन. सिंह भी मौजूद रहे। डाॅ. सिंह ने पतंजलि अनुसंधान संस्थान का भ्रमण कर पतंजलि द्वारा संचालित शोध् कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पतंजलि स्थित विश्वस्तरीय लैब अत्याधुनिक संयंत्रों से युक्त है। डाॅ. सिंह ने कहा कि मेरा यह प्रथम अनुभव है कि आयुर्वेद में एनिमल ट्रायल से लेकर ह्यूमन ट्रायल तक एविडेंस बेस्ड मेडिसिन की ड्रग डिस्कवरी के प्रामाणिक कार्य का संपादन किया जा रहा है। आयुर्वेद में इस तरह का विश्वस्तरीय अनुसंधान कार्य पतंजलि योगपीठ के माध्यम से ही संभव है। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महाराज ने कहा कि पतंजलि अनुसंधान संस्थान स्थित लैब एन.ए.बी.एल. मान्यता प्राप्त है।

Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार