भारतीय जनता पार्टी द्वारा मसुरी विधानसभा के सालावाला शक्ति केन्द्र , शिव मंदिर के पीछे संजय मल्ल के निवास में आयोजित बैठक में मसूरी विधायक गणेष जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया



देहरादून 12 जनवरी : भारतीय जनता पार्टी द्वारा शक्ति केन्द्र स्तर पर करायी जा रही कार्यशाला के तहत मंगलवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के श्रीदेवसुमन नगर मण्डल के सालावाला शक्ति केन्द्र , शिव मंदिर के पीछे संजय मल्ल के निवास में आयोजित बैठक में मसूरी विधायक गणेष जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया






























। उन्होनें पार्टी की नीतियों एवं सरकार के कामकाज को बूथ तक ले जाने की बात कही।

महानगर महामंत्री रतन चौहान ने भी इस अवसर पर बीजेपी के मनाया जाने वाले विभिन्न  दिवसो के महत्व बताये । 

इस अवसर पर  सालावाला पार्षद भूपेंद्र कठैत , आरएस परिहार,भाजपा मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, रमेंश जोशी,रजनी रावत, मण्डल उपाध्यक्ष एम पी एस पुण्डीर, वार्ड सयोजक रवि वर्मा,बूथअध्यक्ष डी पी बहुगुणा, इन्द्र चौधरी, रमेश प्रधान , वीरेन्द्र नेगी , शक्ति केन्द्र प्रमुख  एवं मण्डल मीडिया प्रमुख संजय मल्ल सहित वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।


संजय मल्ल

मण्डल मीडिया प्रमुख

श्रीदेवसुमन नगर मण्डल ।

9897674126

Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार