भारतीय जनता पार्टी द्वारा मसुरी विधानसभा के सालावाला शक्ति केन्द्र , शिव मंदिर के पीछे संजय मल्ल के निवास में आयोजित बैठक में मसूरी विधायक गणेष जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया



देहरादून 12 जनवरी : भारतीय जनता पार्टी द्वारा शक्ति केन्द्र स्तर पर करायी जा रही कार्यशाला के तहत मंगलवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के श्रीदेवसुमन नगर मण्डल के सालावाला शक्ति केन्द्र , शिव मंदिर के पीछे संजय मल्ल के निवास में आयोजित बैठक में मसूरी विधायक गणेष जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया






























। उन्होनें पार्टी की नीतियों एवं सरकार के कामकाज को बूथ तक ले जाने की बात कही।

महानगर महामंत्री रतन चौहान ने भी इस अवसर पर बीजेपी के मनाया जाने वाले विभिन्न  दिवसो के महत्व बताये । 

इस अवसर पर  सालावाला पार्षद भूपेंद्र कठैत , आरएस परिहार,भाजपा मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, रमेंश जोशी,रजनी रावत, मण्डल उपाध्यक्ष एम पी एस पुण्डीर, वार्ड सयोजक रवि वर्मा,बूथअध्यक्ष डी पी बहुगुणा, इन्द्र चौधरी, रमेश प्रधान , वीरेन्द्र नेगी , शक्ति केन्द्र प्रमुख  एवं मण्डल मीडिया प्रमुख संजय मल्ल सहित वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।


संजय मल्ल

मण्डल मीडिया प्रमुख

श्रीदेवसुमन नगर मण्डल ।

9897674126

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन