दुर्गा मंदिर डाकरा में समाजसेवी मातृशक्ति ने निर्धन कन्या का विवाह सम्पन्न कराया
दिनांक 15 जनवरी 2021
दुर्गा मंदिर डाकरा में समाजसेवी मातृशक्ति
श्रीमती सीमा सावन ,श्रीमती निशा खत्री एव श्रीमती विष्णु प्रिया मल्ल ने एक निर्धन कन्या का विवाह सम्पन्न कराया । इस माँगलिक आयोजन में माननीय विधायक श्री गणेश जोशीजी एवं कैंटबोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद गुप्ताजी का आशीर्वाद एवं विशेष सहयोग रहा । इस पुनीत अवसर में श्रीमती प्रभा शाह , श्रीमती किरन खत्री, सुश्री कल्पना वर्मा, श्रीमती ममता गुरूंग , श्रीमती नीरू एवं कर्नल एल०बी०खत्री जी, श्रीमती नीतू बिष्ट, श्रीमती ममता खत्री एवं समस्त सावन परिवार एवं उपस्थित अन्य सभी का सहयोग रहा । सभी ने वर-वधु को उनके खुशहाल दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया । गोर्खा इंटरनेशनल सीमा सावन जी को इस सराहनीय पावन कार्य हेतु बधाई एवं शुभ आशीष देते है ।
Comments
Post a Comment