केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती (23 जनवरी) पराक्रम दिवस के रूप में मनायेगे । 23 जनवरी को सैन्यधाम का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा। विद्यायक मसुरी गणेश जोशी ने किया सेना अधिकारियों संग कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण ।

  
केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती (23 जनवरी) पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।🙏जय हिन्द !🙏







फ़ोटो : सैन्यधाम के शिलान्यास को लेकर अधिकारियों संग मौक़े का निरीक्षण करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।

देहरादून 19 जनवरी : मंगलवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 23 जनवरी को सैन्यधाम के शिलान्यास की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर देवीचंद , उपनल के डायरेक्टर ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। 
     विधायक जोशी ने बताया कि भारत सरकार ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर इस दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करते हुए उत्तराखंड में सैन्यधाम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने इस पल को राज्य के प्रति व्यक्ति के लिए गौरवान्वित होने वाला बताया। 
      इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*सैन्य धाम* 
23 जनवरी 2021 को 10:00 बजे
प्रातः सैनिक धाम का मुख्यमंत्री उद्घाटन कर रहे हैं जो पुरकुल जाने वाले रास्ते में गुनियाल गांव में है जहां दूसरी तरफ अंतरा ओल्ड एज होम है  
जो जा सकते हैं हैं तो वह सम्मिलित हो सकते हैं l
जाने वाले मार्ग   नयागांव जोड़ी गांव होते हुए आगे संपूर्ण मार्ग मार्ग का मार्किंग किया गया है जिसमें एमएलए गणेश जोशी तथा ब्रिगेड बावा इसको संचालन कर रहे हैं l
90 बीघा जमीन उन्होंने सरकार से लेकर उपनल के माध्यम से इसको बना रहे हैंl 
काफी बड़ा प्रोजेक्ट है पांचवें धाम के रूप में इसको परिवर्तन कर रहे हैं जिसमें प्रधानमंत्री का योगदान भी है ऐसा बताया गया
कार्यक्रम लगभग 30 से 45 मिनट का मात्र हैl
मैं स्वयं देहरादून से बाहर होने के कारण सम्मिलित नहीं हो सकूंगा







 

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन