देहरादून के मेजर उत्थान सिंह पुण्डीर को सेना मैडल


 *देहरादून के मेजर उत्थान सिंह पुण्डीर को सेना मैडल*

लद्दाख मई 2020 की दोपहर चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सीमा पर घुसपैठ की सूचना जैसे ही कुमाऊँ रेजिमेंट के मेजर उत्थान सिंह पुण्डीर को मिली , वो तुरंत अपनी सैन्य टुकड़ी के साथ चीनी सैनिकों को भारतीय सीमा से पीछे धेकेलने पहुँच गए । इस मुठभेड़ में बुरी तरह घायल होनेके बावजूद वो दुश्मनों को  खदेड़ने में सफल रहे , जबकी चीनी सैनिकों की संख्या इनसे कई गुना अधिक थी । इस घटना में मेजर उत्थान सिंह पुण्डीर के सिर पर गंभीर चोटें आई जिसमें उन्हें 104 टांके लगे और एक हाथ भी बुरी तरह टूट गया । इस घायल अवस्था मे भी वो बर्फ़ीली चोटियों की दुर्गम पहाड़ियों में 3 किलोमीटर का कठिन रास्ता तय कर अपनी सैन्य टुकड़ी को बिना किसी नुकसान के पोस्ट पर वापस लाने में सफल रहे । उनकी इस वीरता के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 2021 को सेना मेडल से सम्मानित किया गया ।

कौलागढ़ देहरादून उत्तराखंड के निवासी मेजर उत्थान सिंह पुण्डीर पिछले 10 वर्ष से सेनामें तैनात है। उन्हें पहले भी वीरता के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंदशन कार्ड और बैटल कासुअल्टी से नवाजा जा चुका है ।

वर्तमान में इनके पिता डॉ उदय सिंह पुण्डीर ( उपाध्यक्ष महानगर बीजेपी देहरादून) चिकित्सक है व इनकी माताजी श्रीमती प्रतीक्षा पुण्डीर सरकारी स्कूल में अध्यापिका है ।

देहरादून के इस वीर सपूत पर इनके माता पिता ही नही पूरे उत्तराखंड को गर्व है ।

मेजर उत्थान सिंह पुण्डीर सेना मैडल को बधाई देने के लिए +91 8077310163 



Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार