देहरादून के मेजर उत्थान सिंह पुण्डीर को सेना मैडल


 *देहरादून के मेजर उत्थान सिंह पुण्डीर को सेना मैडल*

लद्दाख मई 2020 की दोपहर चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सीमा पर घुसपैठ की सूचना जैसे ही कुमाऊँ रेजिमेंट के मेजर उत्थान सिंह पुण्डीर को मिली , वो तुरंत अपनी सैन्य टुकड़ी के साथ चीनी सैनिकों को भारतीय सीमा से पीछे धेकेलने पहुँच गए । इस मुठभेड़ में बुरी तरह घायल होनेके बावजूद वो दुश्मनों को  खदेड़ने में सफल रहे , जबकी चीनी सैनिकों की संख्या इनसे कई गुना अधिक थी । इस घटना में मेजर उत्थान सिंह पुण्डीर के सिर पर गंभीर चोटें आई जिसमें उन्हें 104 टांके लगे और एक हाथ भी बुरी तरह टूट गया । इस घायल अवस्था मे भी वो बर्फ़ीली चोटियों की दुर्गम पहाड़ियों में 3 किलोमीटर का कठिन रास्ता तय कर अपनी सैन्य टुकड़ी को बिना किसी नुकसान के पोस्ट पर वापस लाने में सफल रहे । उनकी इस वीरता के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 2021 को सेना मेडल से सम्मानित किया गया ।

कौलागढ़ देहरादून उत्तराखंड के निवासी मेजर उत्थान सिंह पुण्डीर पिछले 10 वर्ष से सेनामें तैनात है। उन्हें पहले भी वीरता के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंदशन कार्ड और बैटल कासुअल्टी से नवाजा जा चुका है ।

वर्तमान में इनके पिता डॉ उदय सिंह पुण्डीर ( उपाध्यक्ष महानगर बीजेपी देहरादून) चिकित्सक है व इनकी माताजी श्रीमती प्रतीक्षा पुण्डीर सरकारी स्कूल में अध्यापिका है ।

देहरादून के इस वीर सपूत पर इनके माता पिता ही नही पूरे उत्तराखंड को गर्व है ।

मेजर उत्थान सिंह पुण्डीर सेना मैडल को बधाई देने के लिए +91 8077310163 



Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन