"हाम्रो स्वाभिमान दिल्ली महिला समिति " ने कुष्टरोगियों को गरम कपड़े और फेसमास्क वितरण किया
सेवा ही परम धर्म है
विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी "हाम्रो स्वाभिमान दिल्ली महिला समिति" द्वारा गरीब लोगो को गर्म कपड़े और फेस मास्क वितरण करने के लिए दो जगह को चिन्हित किया गया जहाँ कुष्ठरोगियों कि आश्रम है - लाजपत नगर सत्य जीवन कुष्ठ आश्रम और आर. के पुरम जीवन दीप कुष्ठ आश्रम । यहां कुष्ठरोगि लोग शारीरिक रूप से काम करने के लिए ससक्त नहीं है ऊपर से कोरोना काल के वजह से बाहर भिख भी नहीं मांग सकते । एक ओर दिल्ली की कडाके का ठण्ड की मार से उन लोगों का जीना कष्टकर हो रहा है इसी को मध्यनजर रखते हुए आज दिनांक 8/01/2021 को 12 बजे लाजपत नगर सत्य जीवन कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों को गरम कपड़े और फेस मास्क वितरण किया गया और 2 बजे आर. के पुरम जीवन दीप कुष्ठ आश्रम के कुष्ठरोगियों को भी गरम कपड़े और फेस मास्क वितरण किया गया ।
इस पुण्यकार्य करने के लिए "हाम्रो स्वाभिमान दिल्ली महिला समिति " "सेवा को हाथ" के सहयोग से किया गया है । इसी तरह से आगे भी सहयोगी "सेवा का हाथ " के साथ मिलकर सेवाओं का कार्य करने का अवसर मिलता रहेगा तो हमेशा सेवा करते रहेंगे ।
जय हाम्रो स्वाभिमान दिल्ली महिला समिति
Comments
Post a Comment