"हाम्रो स्वाभिमान दिल्ली महिला समिति " ने कुष्टरोगियों को गरम कपड़े और फेसमास्क वितरण किया







 सेवा ही परम धर्म है

विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी "हाम्रो स्वाभिमान दिल्ली महिला समिति" द्वारा  गरीब  लोगो को गर्म कपड़े और फेस मास्क वितरण करने के लिए दो जगह को चिन्हित किया गया जहाँ कुष्ठरोगियों कि आश्रम है - लाजपत नगर सत्य जीवन कुष्ठ आश्रम और आर. के पुरम जीवन दीप कुष्ठ आश्रम  । यहां कुष्ठरोगि लोग शारीरिक रूप से काम करने के लिए ससक्त नहीं है ऊपर से कोरोना काल के वजह से बाहर भिख भी नहीं मांग सकते । एक ओर दिल्ली की कडाके का ठण्ड की मार से उन लोगों का जीना कष्टकर  हो रहा है इसी को मध्यनजर रखते हुए आज दिनांक 8/01/2021 को 12 बजे लाजपत नगर सत्य जीवन कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों को गरम कपड़े और फेस मास्क वितरण किया गया और 2 बजे आर. के पुरम जीवन दीप कुष्ठ आश्रम के कुष्ठरोगियों को भी गरम कपड़े और फेस मास्क वितरण किया गया ।

इस पुण्यकार्य करने के लिए "हाम्रो स्वाभिमान दिल्ली महिला समिति " "सेवा को हाथ" के सहयोग से किया गया है । इसी तरह से आगे भी सहयोगी  "सेवा का हाथ " के साथ मिलकर सेवाओं का कार्य करने का अवसर मिलता रहेगा तो हमेशा सेवा करते रहेंगे ।         

 जय हाम्रो स्वाभिमान दिल्ली महिला समिति

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन