Posts

Showing posts from February, 2021

Olympus high school student Pihu Walia of class 8th Rose got the first prize in the slogan competition titled 'Sadak Suraksha Jeevan Raksha' by Uttarkhand traffic police..

Image
 Proud moment for the Olympus high school as their student Pihu Walia of class 8th Rose got the first prize in the slogan competition titled 'Sadak Suraksha Jeevan Raksha'. She was recently felicitated for the same by Principal Anuradha Pundeer Malla and the Managing Director Kunal Shamshere Malla within the school premises.   #Proudmoment #SadkaSurakshaJeevanRaksh #DehradunTrafficPolice #RoadSafetyMonth #OlympusHighSchool #dehradun #uttarakhand Dehradun Traffic Police

मा0 रामकुमार वालिया जी को भारत सरकार में दायित्व धारी बनाये जाने पर आयोजित स्वागत समारोह

Image
 आज 27 फरवरी 2021 को शामली उत्तर प्रदेश में होटल ब्रेक पॉइंट में श्री सुखचैन वालिया जी द्वारा आयोजित कराल ,कलवार समाज के लोगों द्वारा मा0   रामकुमार वालिया जी को भारत सरकार में दायित्व धारी बनाये जाने पर आयोजित स्वागत समारोह में भागेदारी की और अपने देव तुल्य सभी समाज के बंधुओ का बहुत बहुत धन्यवाद सादर आभार व्यक्त किया।   आज 27 फरवरी 2021 को सहारनपुर उत्तर प्रदेश पहुँचने पर सहारनपुर में  द्वारा आयोजित कराल ,कलवार कर्णवाल ,तथा जायसवाल  समाज के लोगों द्वारा मुझे भारत सरकार में दायित्व धारी बनाये जाने पर आयोजित स्वागत समारोह में भागेदारी की हमारे देव तुल्य सभी समाज के बंधुओ का बहुत बहुत धन्यवाद आभार कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्री विनीत कर्णवाल ,ड़ा0 संजय वालिया ,अशोक वालिया ,प्रिंस वालिया ,भारत कर्णवाल ,कुलदीप वालिया ,विनोद कुमार वालिया ,सहित कई हमारे समाज के वरिष्ठ महानुभाव उपस्तिथ थे  सादर सहित रामकुमार वालिया नई दिल्ली with best wishes  

अनिल गोयल-देहरादून-उपाध्यक्ष-उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण व कैलाश पंत, रानीखेत -अध्यक्ष-उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के साथ 17 राज्यमंत्री बनाये गये

Image
    अनिल गोयल-देहरादून-उपाध्यक्ष-उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण  व  कैलाश पंत, रानीखेत -अध्यक्ष-उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के साथ 17 राज्यमंत्री बनाये गये माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी द्वारा विभिन्न आयोगों, निगम, परिषद, समितियों में प्रदेश हित में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सलाहकार (राज्य मंत्री स्तर) का दायित्व दिए जाने पर समस्त दायित्वधारियों (राज्य मंत्री स्तर) को बहुत बहुत बधाई एवं आगामी कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं। 1-श्री रामसूरत नौटियाल, चिन्यालीसौढ़-उपाध्यक्ष राज्य स्तर मत्स्य पालक विकास अभिकरण 2-श्री कैलाश पंत, रानीखेत -अध्यक्ष-उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति 3-श्री प्रताप सिंह रावत,चकराता -उपाध्यक्ष-वन विकास निगम 4-श्री कमल जिंदल, सितारगंज-उपाध्यक्ष-उत्तराखंड वन व पर्यावरण सलाहकार समिति 5-श्री संजय सिंह ठाकुर, रुड़की-उपाध्यक्ष-राज्य वन जीव सलाहकार बोर्ड 6-श्री मोहन सिंह मेहरा, जागेश्वर-अध्यक्ष –राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुश्रवण परिषद 7-डा. आशुतोष किमोठी,रुद्रप्रयाग-उपाध्यक्ष-जड़ी बूटी शो...

27 फरवरी 2021 से 1 मार्च 2021 तक देहरादून में रहेंगे श्री रामकुमार वालिया इस अवधि में उत्तराखण्ड एवँ उत्तर प्रदेश में कई कार्यक्रमो में करेंगे भागेदारी

Image
27 फरवरी 2021 से 1 मार्च 2021 तक देहरादून में रहेंगे  श्री रामकुमार वालिया इस अवधि में उत्तराखण्ड एवँ उत्तर प्रदेश में कई कार्यक्रमो में करेंगे भागेदारी  ------------------------------------ भारत सरकार के उर्वरक मंत्रालय में सदस्य /सलाहकार  उत्तराखण्ड के पूर्व राज्य मंत्री तथा इंडियन किसान यूनियन तथा भारतीय सर्व समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामकुमार वालिया  जी दिनांक 27 फरवरी 2021 से 1 मार्च 2021 तक उत्तर प्रदेश एवँ उत्तराखण्ड के भर्मण पर रहेंगे  श्री वालिया दिनांक 27 फरवरी दिन शनिवार  2021 को अपने दिल्ली आवास से समय प्रातः 9 बजे प्रस्थान करेंगे तथा उसी दिन समय दोपहर 12 बजे श्री सुखचैन वालिया द्वारा शामली उत्तर प्रदेश में आयोजित समाज के लोगों के कार्यक्रम में भागेदारी करेंगे तथा शाम 3 बजे सहारनपुर उत्तर प्रदेश में श्री विनीत कर्णवाल जी द्वारा आयोजित समाज के कार्यक्रम में भागेदारी करेंगे  तथा शाम 6 बजे छुटमलपुर पुर उत्तर प्रदेश में श्री विनोद राणा जी द्वारा आयोजित इंडियन किसान यूंनियन के लोगों की बैठक में भागेदारी करेंगे तथा इसके बाद अपने देहरा...

भारत सरकार में दायित्वधारी बनाये जाने पर मा0 राम कुमार वालिया ने आज FAF उर्वरक सलाह फोरम के अध्यक्ष एवँ मंत्रालय के मा0 केंद्रीय मंत्री सम्मानीय श्री ड़ी0वी0 सदानंद गौड़ा जी से कृषि भवन उर्वरक मंत्रालय के उनके कार्यालय में भेंट वार्ता की

Image
 दिनांक 24 फरवरी 2021 को  FAF उर्वरक सलाह फोरम उर्वरक मंत्रालय भारत  सरकार में दायित्वधारी बनाये जाने पर भारतीय सर्व समाज महासंघ के अध्यक्ष मा0 राम कुमार वालिया ने आज FAF उर्वरक सलाह फोरम के अध्यक्ष एवँ मंत्रालय के मा0 केंद्रीय मंत्री सम्मानीय श्री ड़ी0वी0 सदानंद गौड़ा जी से कृषि भवन उर्वरक मंत्रालय के उनके कार्यालय में भेंट वार्ता की उनसे अपने कार्यों हेतु मार्गदर्शन लिया तथा उनका आभार भी व्यक्त किया। संजय मल्ल सचिव/ प्रवक्ता भारतीय सर्व समाज महासंघ with best wishes from

भाजपा नेता रामकुमार वालिया बने केंद्र सरकार में दायित्व धारी

Image
                     ब्रेकिंग न्यूज  भाजपा नेता रामकुमार वालिया बने केंद्र सरकार में दायित्व धारी  -------------------------------------------------------------- भाजपा नेता एवँ पूर्व राज्य मंत्री रामकुमार वालिया आज केंद्र सरकार में दायित्वधारी बनाये गये है उन्हें केंद्र सरकार उर्वरक मंत्रालय में फर्टिलाइजर  एडवाइजरी फोरम ( F A F ) का सदस्य /सलाहकार नियुक्त किया है इनका कार्यकाल 2 वर्ष के लिये होगा,  विदित हो कि इस फोरम /कमेटी के अध्यक्ष मा0 उर्वरक मंत्री श्री सदानंद गौड़ा जी है तथा उपाध्यक्ष केंद्रीय उर्वरक राज्यमंत्री है तथा सदस्य सचिव मंत्रालय के उर्वरक सचिव है उनके अलावा कमेटी में कुल 9 सदस्य होंगे ,यह कमेटी मंत्रालय के संचालन एवँ महत्वपूर्ण निर्णय में सलाह देने का कार्य करेगी  श्री वालिया द्वारा इस नियुक्ति के लिये भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री मा0 श्री नरेंद्र मोदी जी ,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी एवँ केंद्रीय उर्वरक मंत्री श्री सदानंद गौड़ा जी का आभार व्यक्त किया है. 

क्यो बहुत महत्वपूर्ण है बसंत पंचमी खासकर विद्यार्थियों के लिए , कैसे करे पूजा ? सिविल सर्विसेज एग्जाम कैसे पास करे ,आज कहा दी जा रही है जानकारी ?

Image
  विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है बसंत पंचमी : डॉक्टर आचार्य सुशांत राज देहरादून। डॉक्टर आचार्य सुशांत राज के अनुसार माघ माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी या मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है। इस बार बसंत पंचमी का त्योहार 16 फरवरी 2021 दिन मंगलवार को पड़ रहा है। इस दिन मां सरस्वती का प्राकट्य होने के कारण उनकी पूजा का विधान है। इसी दिन से बसंत ऋतु की शुरूआत होती है। यह दिन विद्यार्थियों, लेखन से जुड़े लोगों और संगीत से जुड़े लोगों के लिए बहुत महत्व रखता है। माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन जो व्यक्ति मां सरस्वती की पूजा सच्चे हृदय और विधि-विधान करता है उसे विद्या और बुद्धि का वरदान प्राप्त होता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना के समय कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए।  बसंत पंचमी के दिन क्या करें। बसंत पंचमी के दिन सुबह उठकर स्नानादि करने के पश्चात पीले रंग के स्वच्छ वस्त्र धारण करें। मां सरस्वती का ध्यान और पूजन वंदन करें। शिक्षा सामाग्री कापी, किताब, कागज, कलम आदि की पूजा करें।  यदि आपके पास कोई वाद्य यंत्र है तो उसकी भी पूजा करनी चाह...

गोरखा मिलिट्री इण्टरमीडिएट कालेज देहरादून की लीज बढ़ाने को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मसूरी विधायक गणेश जोशी ने वार्ता किया

Image
  देहरादून 14 फरवरी : रविवार को नई दिल्ली में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें देहरादून के गोरखा मिलिट्री इण्टरमीडिएट कालेज की लीज बढ़ाये जाने का आग्रह किया। इस अवसर पर उनके साथ राज्यसभा सासंद नरेश बंसल भी उपस्थित रहे। विधायक जोशी ने रक्षा मंत्री को सौंपे पत्र में बताया कि देहरादून के छावनी क्षेत्र में ‘‘गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज’’ लगभग 100 वर्षो से संचालित हो रहा है, जिसमें क्षेत्र के गोरखा समुदाय तथा अन्य वर्गों के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। 99 वर्ष पूर्व रक्षा मंत्रालय द्वारा इसे लीज पर दिया गया था, जो 2019 में समाप्त हो गयी है। इसके बाद से मंत्रालय द्वारा विद्यालय प्रशासन से लगातार वार्षिक किराया जमा करने को कहा जा रहा है, जबकि विद्यालय की आर्थिक स्थिति अत्यधिक खराब है। साथ ही, केन्टोन्मेंट क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा बार-बार इस विद्यालय को हटाए जाने संबंधी पत्राचार किया जा रहा है, जिससे विद्यालय में कार्यरत कार्मिकों तथा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधार में है। विधायक जोशी ने रक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि छात्र-छात्राओं के भवि...

उत्तराखंड में 11 आईएएस अधिकारियोंके ताबड़तोड़ तबादले

Image
उत्तराखंड में 11 आईएएस अधिकारियोंके ताबड़तोड़ तबादले । 

मनीषाआले +आशीष ठाकुर* द्वारा *आले प्रोडक्शन* के बैनर में *उत्तराखंड* का पहला नेपाली भाषी वीडियो एल्बम *हाँसिलो मुहार* लाँन्च

Image
 https://youtu.be/DSA4Mrr8LuQ *मनीषाआले +आशीष ठाकुर* द्वारा *आले प्रोडक्शन* के बैनर में *उत्तराखंड* का  पहला नेपाली भाषी वीडियो एल्बम *हाँसिलो मुहार* लाँन्च होने से पूरे गोरखा समुदाय का सीना गर्व से ऊँचा हो गया । गोर्खा कला और सँस्कृति के क्षेत्र में इसका एक ऐतिहासिक महत्व है ।  You can enjoy Hasilo Muhar by clicking the link below . Pls like share to all  https://youtu.be/BlNeLrug5o0 *जय गोरखा*             *जय गोरखा एकता*   Sanjay Mall *गोर्खा इंटरनेशनल* 🙏🙏🙏