गोरखा मिलिट्री इण्टरमीडिएट कालेज देहरादून की लीज बढ़ाने को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मसूरी विधायक गणेश जोशी ने वार्ता किया


 


देहरादून 14 फरवरी : रविवार को नई दिल्ली में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें देहरादून के गोरखा मिलिट्री इण्टरमीडिएट कालेज की लीज बढ़ाये जाने का आग्रह किया। इस अवसर पर उनके साथ राज्यसभा सासंद नरेश बंसल भी उपस्थित रहे।

विधायक जोशी ने रक्षा मंत्री को सौंपे पत्र में बताया कि देहरादून के छावनी क्षेत्र में ‘‘गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज’’ लगभग 100 वर्षो से संचालित हो रहा है, जिसमें क्षेत्र के गोरखा समुदाय तथा अन्य वर्गों के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। 99 वर्ष पूर्व रक्षा मंत्रालय द्वारा इसे लीज पर दिया गया था, जो 2019 में समाप्त हो गयी है। इसके बाद से मंत्रालय द्वारा विद्यालय प्रशासन से लगातार वार्षिक किराया जमा करने को कहा जा रहा है, जबकि विद्यालय की आर्थिक स्थिति अत्यधिक खराब है। साथ ही, केन्टोन्मेंट क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा बार-बार इस विद्यालय को हटाए जाने संबंधी पत्राचार किया जा रहा है, जिससे विद्यालय में कार्यरत कार्मिकों तथा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधार में है। विधायक जोशी ने रक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि छात्र-छात्राओं के भविष्य के दृष्टिगत गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की लीज को नवीनीकृत किया जाए। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विधायक जोशी द्वारा दिये गये पत्र पर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए इस सम्बन्ध में जल्द ही मंत्रालय स्तर पर अधिकारियों से वार्ता की जाऐगी।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन