महिला उद्यमियों के प्रोत्सााहन के लिए नौवाँ संस्करण दो दिवसीय समरफेस्ट इनवोग द्वारा आयोजित तानसी आर्ट स्टूयडियों तिलक रोड देहरादून ।
महिला उद्यमियों के प्रोत्सााहन के लिए नौवाँ संस्करण दो दिवसीय समरफेस्ट इनवोग द्वारा आयोजित तानसी आर्ट स्टूडियो तिलक रोड देहरादून । उत्तराखण्ड की उद्यमी महिलाओं के स्टाल लगेगें दो दिवसीय समरफेस्टा का शुभारंभ माननीय श्री सुबोध उनियाल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें उत्तराखण्ड की 20 महिला उद्यमियों को अपने उत्तराखण्ड मे निर्मित हस्तरशिल्प, हथकरघा उत्पादन शामिल किए जा रहे है तथा उनको एक रोजगार का अवसर दिया जा रहा है । समरफेस्ट के आयोजक श्रीमती स्मृ्ति लाल ने बताया कि इस दो दिवसीय फेस्ट से लोगो को भी एक छत के नीचे कई वस्तुओ को खरीदने का मौका मिलेगा । साथ ही जो लोग यहाँ पर आए है उनको भी रोजगार मिलेगा । उन्होनें कहा कि उन्होंने प्रयास किया है कि किस तरह समाज से जुड़े एक तबके को सशक्तिकरण की ओर जोड़ा जा सके । इस फेस्ट में इन लोगों ने भाग लिया । पल्लेवी आडवाणी – नोटी निटर्स, अनुराधा मल्ल – स्तुओपिंग बाय वूड्स, अपूर्वा – सोप एण्ड कम्पनी, आशी जैन – प्रिय दर्शन ज्वैलर्स, मंजू गुप्ता – थ्रेडस और पेन्टस, अमिता गोयल – ए....