Posts

Showing posts from March, 2021

महिला उद्यमियों के प्रोत्सााहन के लिए नौवाँ संस्करण दो दिवसीय समरफेस्ट इनवोग द्वारा आयोजित तानसी आर्ट स्टूयडियों तिलक रोड देहरादून ।

Image
  महिला उद्यमियों के प्रोत्सााहन के लिए नौवाँ संस्करण दो दिवसीय समरफेस्ट  इनवोग द्वारा आयोजित तानसी आर्ट स्टूडियो तिलक रोड देहरादून । उत्तराखण्ड की उद्यमी महिलाओं के स्टाल लगेगें दो दिवसीय समरफेस्टा का शुभारंभ माननीय श्री सुबोध उनियाल मंत्री उत्तराखण्ड  सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें उत्तराखण्ड की 20 महिला उद्यमियों को अपने उत्तराखण्ड मे निर्मित हस्तरशिल्प, हथकरघा उत्पादन शामिल किए जा रहे है तथा उनको एक रोजगार का अवसर दिया जा रहा है । समरफेस्ट के आयोजक श्रीमती स्मृ्ति लाल ने बताया कि इस दो दिवसीय फेस्ट से लोगो को भी एक छत के नीचे कई वस्तुओ को खरीदने का मौका मिलेगा । साथ ही जो लोग यहाँ पर आए है उनको भी रोजगार मिलेगा । उन्होनें कहा कि उन्होंने प्रयास किया है कि किस तरह समाज से जुड़े एक तबके को सशक्तिकरण की ओर जोड़ा जा सके ।  इस फेस्ट में इन लोगों ने भाग लिया । पल्लेवी आडवाणी – नोटी निटर्स,  अनुराधा मल्ल – स्तुओपिंग बाय वूड्स,  अपूर्वा – सोप एण्ड कम्पनी,  आशी जैन – प्रिय दर्शन ज्वैलर्स,  मंजू गुप्ता – थ्रेडस और पेन्टस,  अमिता गोयल – ए....

कैबिनेट मंत्री मा0 गणेश जोशी जी ने पतंजलि योगपीठ पहुंच परमपूज्य आचार्य श्री बालकिशन जी और परमपूज्य श्री स्वामी रामदेव जी से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया

Image
 हरिद्वार। उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री मा0 गणेश जोशी आज हरिद्वार दौरे पर रहें जहां वे सबसे पहले पतंजलि योगपीठ पहुंचे जहां उन्होंने परमपूज्य श्रद्धय श्री आचार्य बालकिशन जी महाराज और परमपूज्य श्री स्वामी रामदेव जी महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जिसके बाद वे संतों से मिलने निरंजनी अखाड़े पहूंचे जहां उन्होने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी और निरंजनी अखाड़े के सचिव रविन्द्र पुरी से मुलाकता की। जहां उन्होंने बताया कि उनका बचपन हरिद्वार में ही बीता है जहां उन्होंने प्राईमरी स्कूल में पढाई के साथ साथ विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर गुब्बारे बेच कर परिवार की आर्थिक सहायता भी की है। उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री बने गणेश जोशी आज हरिद्वार दौरे पर थे जहां सबसे पहले वे परमपूज्य श्री स्वामी रामदेव जी महाराज और परमपूज्य श्रद्धय श्री आचार्य बालकिशन जी महाराज से मिलने पतंजलि योगपीठ पहुंचे जहां से वे निरंजनी अखाड़े पहुंचे और अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी और मंशा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष और निरंजनी अखाडे के सचिव रविन्द्र से मुलाकात की। जिसके बाद पत्रकारों से वार्त...

अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों/महाविद्यालयों में प्रबंधकीय व्यवस्था पर कार्यरत शिक्षकों के मानदेय वृद्धि

Image
 आज प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों/महाविद्यालयों में प्रबंधकीय व्यवस्था पर कार्यरत शिक्षकों के मानदेय वृद्धि के सम्बन्ध में शासन के आदेश कर दिए गए हैं।   This News sponsored by the best school of Dehradun 

दिल्ली में आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी ने राज्यसभा सांसद श्री अनिल बलूनी जी से उनके आवास पर भेंट की

Image
  दिल्ली में आज  राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी जी से उनके आवास पर भेंट की। उत्तराखंड के विकास व समृद्धि के लिए चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडे जी और वरिष्ठ नेता श्री बलराज पासी जी भी साथ रहे। मुख्यमंत्री मा0 तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आदरणीय तीरथ सिंह रावत जी आज मेरे  आवास पर आये। तीरथ जी से उत्तराखंड के अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। तीरथ जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में तीव्र गति से विकास होगा ऐसा हम सब का भी प्रयास  हैं।  भेंट हेतु मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत आभार। सांसद मा0 अनिल बलूनी ।  

नेपाली भाषाको प्रवर्द्धनको लागि नेपाली भाषा बोर्डको स्थापनार्थ आचार्यश्री बालकृष्ण जी महाराज एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री माननीय डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' जी बिच भएको गहन चर्चा एवं विमर्श

Image
 नेपाली भाषाको प्रवर्द्धनको लागि नेपाली भाषा बोर्डको स्थापनार्थ  सम्पूर्ण भारत भरीका नेपाली संघ संस्था एवं बुद्धिजीवी समुदायको लामो समयदेखिको मागको सन्दर्भमा आयुर्वेद शिरोमणि परम श्रद्धेय आचार्यश्री बालकृष्ण जी महाराज एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री माननीय डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' जी बिच भएको गहन चर्चा एवं विमर्श पछि नेसनल बुक ट्रष्ट, शिक्षा मन्त्रालय, भारत सरकारको मातहतमा ११ सदस्यीय नेपाली भाषा परामर्श समितिको   गठन भएकोमा नेपाली भाषा प्रेमि सबै लागि बधाई टक्र्याउँदछौ। उक्त बैठकमा  हाम्रो स्वाभिमान का वरिष्ठ पदाधिकारी आदरणीय मोहन कार्की जी, आदरणीय राहुल कुंवर जी, आदरणीय बाबूराम शर्मा जी, आदरणीय प्रोफेसर डॉ. युबराज पोखरेल जी, आदरणीय दिल बहादुर थापा जी, आदरणीय रतन मल्ल जी एवं आदरणीय लोकनाथ भंडारी जी को पनि उपस्थित रहेको थियो। #NationalBookTrust #NepaliAdvisoryPanel #HamroSwabhiman #नेपाली_भाषा_बोर्ड Acharya Bal Krishna Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank

उत्तराखण्ड सरकार में मा०गणेश जोशी जी को केबिनेट मंत्री सैनिक कल्याण,औद्योगिक विकास , लघु ,सुक्ष्म, मध्यम उद्यम , खादी मंत्री बनाये जाने पर बधाई

Image
उत्तराखण्ड सरकार में मसुरी विधायक   मा० गणेश जोशी जी को केबिनेट मंत्री सैनिक कल्याण,औद्योगिक विकास , लघु ,सुक्ष्म, मध्यम उद्यम , खादी मंत्री   बनाये जाने  पर संजय मल्ल व पत्नी शीतल मल्ल  ,  अध्यक्ष  व संपादक , गोर्खा इंटरनेशनल  , मा0 शिव प्रसाद ममगाई राज्यमंत्री उपाध्यक्ष चार धाम , पूर्व जिलापंचायत संध्या थापा , पूर्व ग्रामप्रधान ज्योति कोटिया , पूर्व ग्रामप्रधान निर्मला थापा , पूर्व ग्रामप्रधान सरोज गुरुंग  ने भी बहूत से  आदरणीय पुरोहितों व अति विशिष्ट व्यक्तियों  के साथ बधाई व शुभकामनाएं दी ।

सैनिक कल्याण मंत्री मा0 गणेश जोशी पहले दिन से ही फ्रंट फुट पर । अब नहीं जाएगी उपनल कर्मियों की नौकरी

Image
सैनिक कल्याण मंत्री मा0 गणेश जोशी पहले दिन से ही फ्रंट फुट पर । अब नहीं जाएगी उपनल कर्मियों की नौकरी देहरादून 17 मार्च :  मंगलवार शाम ही राज्य की नई सरकार के नवगठित मंत्रिमंडल सदस्यों को उनके पोर्टफोलियो दिए गए और विभाग मिलने के अगले ही दिन सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी अपने चिर परिचित अंदाज में फ्रंट फुट पर आकर जनता को सीधे राहत देने वाले फैसले लेने लगे हैं।      उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण लिमिटेड (उपनल) के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे लगभग 22000 से ज्यादा युवाओं के हितों कथा रोजगार की रक्षा करने के लिए उनकी सेवा समाप्ति के संबंध में जारी किए गए आदेशों को तत्काल प्रभाव से रद्द करा दिया है। बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सैनिक कल्याण मंत्री द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किए गए। जिस पर उपनल द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।         ज्ञात हो कि विगत लंबे समय से  अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे उपनल कार्मिकों की सेवा समाप्ति किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए थे। जिसे नवनियुक्त सैनिक कल्याण...

मा0 मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी के सभी कैबिनेट मंत्रीओ के विभागों को जाने । मा0 मुख्यमंत्री से मा0 कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुलाकात की ।

Image
 मा0 मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी से मा0 कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी से मुलाकात की और सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग आवंटित किये जाने पर आभार प्रकट किया। मा0 मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी के सभी कैबिनेट मंत्रीओ के विभागों को जाने