अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के सुअवसर पर ---शहीद दुर्गा मल्ल नगर मंडल महिला मोर्चा द्वारा ग्रीन व्यू पार्क (सिनौला) में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के सुअवसर पर ---शहीद दुर्गा मल्ल नगर मंडल महिला मोर्चा द्वारा  ग्रीन व्यू पार्क (सिनौला) में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्रीमती रजनी कुकरेतीजी ( उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड भाषा संस्थान), अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती नेहा जोशीजी राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी भाजयुमो ), विशिष्ट अतिथि श्रीमती निर्मला जोशीजी , श्रीमती संध्या थापाजी ( जिला मंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य ) ,श्रीमती ज्योति कोटिया ( अध्‍यक्षा महिला मोर्चा)  ने दीप प्रज्जवलित कर किया |मा०विधायक श्री गणेश जोशीजी ने सभी मातृशक्‍तियों को बधाई एवं शुभकामनाए दी |श्रीदुर्गामल्ल मंडल अध्‍यक्ष श्री राजीव गुरूंगजी एवं श्री पूनम नौटियालजी अध्यक्ष श्रीदेवसुमन मंडल की भी गरिमामयी उपस्थिति रही |














 





















बालिकाओं की सांस्‍कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया |इस अवसर पर मंडल क्षेत्र की 26 आशा कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सम्पूर्ण कोरोनाकाल में अपनी उत्तम सेवाएं दी हैं | साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य हेतु  डाॕ०मंजुषा (PHD कत्थक अंतर्राष्ट्रीय कलाकार), श्रीमती मीनू क्षेत्री ( तीन बार ग्रामप्रधान पुरोहितवाला एवं उपाध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उत्तराखण्ड) , श्रीमती राधा देवी ( 3बार ग्राम प्रधान मिठ्ठीबेडी़, वरिष्ठ समाजसेवी ) राजेंद्रकौर सोंधी (पूर्व उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड ) , श्रीमती मेघा भट्ट (पूर्व सभासद कैंट बोर्ड), सुश्री विमलादेवी (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं 30 वर्ष से पार्टी कार्यकर्ता), श्रीमती विनिता शर्मा ( 3 बार ग्राम प्रधान गजियावाला ), श्रीमती अनिता नौटियाल(पूर्व डायरेक्टर द्रोण इंटरनेशनलस्कूल ), श्रीमती किरन  ( विधायक प्रतिनिधि), डाॕ० ईशा थापा (सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक)श्रीमती ज्योति ढकाल ( बी०डी०सी०सदस्य ) श्रीमती निर्मला थापा ( 3 बार पूर्व ग्राम प्रधान अनारवाला ), श्रीमती अनिता थापा (पूर्व ग्राम प्रधान), श्रीमती प्रभा शाह( मैनेजर एवं मीडिया प्रभारी गोर्खाली सुधार सभा ) , वरिष्ठ नागरिक श्रीमती बसंती भट्ट , श्रीमती गायत्री उपाध्याय, श्रीमती कृष्णा भंडारी को सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अनिता शास्त्री (कार्यक्रम संयोजक एवं मीडिया प्रभारी ) एवं श्रीमती संध्या थापा(महामंत्री ) ने किया |सुंदर एवं सफल कार्यक्रम हेतु -- शहीद दुर्गा मल्ल नगर मंडल महिला मोर्चा  पदाधिकारी टीम बधाई  की पात्र हैं |

आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई एवं मंगलमयी शुभकामनाएं |

श्रीमती ज्योति कोटिया 

मंडल अध्‍यक्ष (महिला मोर्चा)

शहीद दुर्गा मल्ल नगर मंडल

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन