कैबिनेट मंत्री मा0 गणेश जोशी जी ने पतंजलि योगपीठ पहुंच परमपूज्य आचार्य श्री बालकिशन जी और परमपूज्य श्री स्वामी रामदेव जी से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया

 हरिद्वार। उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री मा0 गणेश जोशी आज हरिद्वार दौरे पर रहें जहां वे सबसे पहले पतंजलि योगपीठ पहुंचे जहां उन्होंने परमपूज्य श्रद्धय श्री आचार्य बालकिशन जी महाराज और परमपूज्य श्री स्वामी रामदेव जी महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जिसके बाद वे संतों से मिलने निरंजनी अखाड़े पहूंचे जहां उन्होने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी और निरंजनी अखाड़े के सचिव रविन्द्र पुरी से मुलाकता की। जहां उन्होंने बताया कि उनका बचपन हरिद्वार में ही बीता है जहां उन्होंने प्राईमरी स्कूल में पढाई के साथ साथ विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर गुब्बारे बेच कर परिवार की आर्थिक सहायता भी की है।










उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री बने गणेश जोशी आज हरिद्वार दौरे पर थे जहां सबसे पहले वे परमपूज्य श्री स्वामी रामदेव जी महाराज और परमपूज्य श्रद्धय श्री आचार्य बालकिशन जी महाराज से मिलने पतंजलि योगपीठ पहुंचे जहां से वे निरंजनी अखाड़े पहुंचे और अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी और मंशा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष और निरंजनी अखाडे के सचिव रविन्द्र से मुलाकात की। जिसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने सबसे पहले अपने बचपन को याद करते हुए बताया कि उनका बचपन हरिद्वार से जुड़ा है वे हरिद्वार में ही रहा करते है जहां पहले वे रामलिला ग्राउड के पास इग्लिश स्कूल में पढा करते थे जहां से परिवार बढने के कारण उनका दाखिला हरिद्वार के ही प्राईमरी स्कूल में करा दिया गया था। वहीं उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए बताया कि उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक सहायता के लिए हरकी पैड़ी पर गुब्बारे तक बेचे है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि भाजपा तो साधु संतों की पार्टी कही जाती है और संतो के आर्शीवाद के कारण ही आज मोदी प्रधानमंत्री और वे खुद एक सिपाही से कैबिनेट मंत्री तक बने है उन्होंने बताया कि आचार्य बालकिशन के हुई मुलाकात में उन्होंने प्रदेश में उद्योगों को पहाड़ तक ले जाने पर चर्चा की। वहीं उन्होंने उत्तराखण्ड में हो रहे पलायन को रोकने के लिए चर्चा की जिस पर उन्होंने कहा कि वे जल्द ही अधिकारियों से बैठक करेंगे और उत्तराखण्ड के पहाड़ पर रोजगार और उद्योग स्थापित करने के लिए दिशा निर्देश देगें। जिसका परिणाम जल्द ही देखने को भी मिलने शुरू होगें।



Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन