Posts

Showing posts from April, 2021

सहायक औषधि नियंत्रक एसएस भंडारी के नेतृत्व में देहरादून से लेकर रुड़की में रेमिडीसीवीर विक्रेताओं में ताबड़तोड़ छापेमारी

Image
  देहरादून। आज ड्रग विभाग की ओर से देहरादून से लेकर हरिद्वार, रुड़की व कोटद्वार में ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान देहरादून में दून अस्पताल के नजदीक स्थित  श्री राम मेडिकोज में अनियमितता मिलने पर इसे अग्रिम आदेशों तक बंद करा दिया है  । स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी व आयुक्त FDA के निर्देशानुसार आज ड्रग डिपार्टमेंट की ओर से पहली बार रेमिडीसीवीर की कालाबाजारी रोकने से लेकर, नकली इंजेक्शन की जांच को ठोस कार्रवाई अमल में लायी गयी। बता दें कि आज ही कोटद्वार में रेमिडीसीवीर की नकली फैक्ट्री दिल्ली क्राइमब्रांच द्वारा पकड़े जाने की बात सामने आई थी जिस पर शासन ने इस मामले में ड्रग डिपार्टमेंट को तत्काल एक्शन के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में FDA के  (Asst Drug Controlar SS Bhandari) सहायक औषधि नियंत्रक एसएस भंडारी व विजिलेंस अधिकारियों के नेतृत्व में देहरादून से लेकर रुड़की तक छापेमारी की गई। मिली सूचना के अनुसार देहरादून में सभी अधिकृत रेमिडीसीवीर विक्रेताओं एवं अन्य का औचक निरीक्षण किया गया।   सहायक औषधि नियंत्रक सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि सभी रेमिडीसी...

ऑक्सीजन सप्लायरों की सूची व फोन नंबर जारी । आम आदमी दवाओं/ oxygen की कालाबाजारी शिकायत 0135 2656202, 9412029536 में कर सकते हैं।.

Image
ऑक्सीजन सप्लायरों की सूची व फोन नंबर जारी । आम आदमी दवाओं/ oxygen की कालाबाजारी शिकायत 0135 2656202, 9412029536  में कर सकते हैं।. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच ऑक्सीजन की मांग भी निरंतर बढ़ रही है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन सप्लायरों की सूची व फोन नंबर जारी किए थे। इस बीच कुछ व्यक्तियों ने शिकायत की थी कि सप्लायर फोन नहीं उठा रहे हैं। अब जिला प्रशासन ने इसका समाधान निकालते हुए सभी सप्लायरों के चार नंबर जारी कर दिए हैं। साथ ही हिदायत दी गई है कि ऑक्सीजन सप्लायर तत्परता के साथ कॉल रिसीव करेंगे। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक जिले में ऑक्सीजन व ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति की जिम्मेदारी दस सप्लायरों के पास है। अब हर एक सप्लायर के चार नंबर जारी किए गए हैं। दो मूल नंबर हैं, जबकि दो नंबर दो शिफ्ट (सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे व दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक) में चालू रहेंगे। सभी सप्लायरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह अस्पतालों को प्राथमिकता के आधार पर ऑक्सीजन की आपूर्ति करें। साथ ही आमजन की मांग का भी पूरा ख्याल रखें। इसके अलावा ऑक्सीजन आपूर्ति का रोजान...

सरकार ने कालाबाज़ारी शिकायत हेतु नम्बरों जारी।कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी जी को देहरादून कोविड-19 की रोकथाम के प्रबंधन की ज़िम्मेदारी । रैपिड एंटीजन टेस्ट की दर को कम किया। गढ़वाल और कुमाऊ में दो अस्थाई अस्पताल जल्द तैयार होंगे ।

Image
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सरकार के सभी मंत्रियों को कोविड-19 की रोकथाम के प्रबंधन एवं अनुश्रवण हेतु जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशानुसार कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी को हरिद्वार, कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को पौड़ी एवं रुद्रप्रयाग, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत जी को नैनीताल, कैबिनेट मंत्री श्री यशपाल आर्य जी को उधम सिंह नगर, कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी को टिहरी, कैबिनेट मंत्री श्री विशन सिंह चुफाल जी को बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी जी को देहरादून, कैबिनेट मंत्री श्री अरविंद पांडे जी को चंपावत, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी को चमोली, राज्यमंत्री श्रीमती रेखा आर्य को अल्मोड़ा एवं राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानंद जी को उत्तरकाशी जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी मंत्रीगणों से अपेक्षा की है कि वे तत्काल अपने-अपने जिलों की जिम्मेदारी लेते हुए, सम्बंधित जिलाधिकारीयों से सरकार की तरफ ...

उत्तराखंड के सभी सरकारी दफ्तर 29 अप्रैल से खुलेगे । कुछ स्टाफ के उपस्थिति के साथ । कुछ समय में ही पूर्व आदेश पलटा ।

Image
 उत्तराखंड के सभी सरकारी दफ्तर 29 अप्रैल से कुछ स्टाफ के उपस्थिति के साथ खुलेगे । कुछ समय मे ही अपना पूर्व शासनआदेश पलटा ।

नगर पालिका परिषद डोईवाला, हरर्बटपुर, विकासनगर तथा मसूरी क्षेत्र में भी करोना कर्फ्यू। ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गढीकैन्ट व क्लेमनटाऊन में पहले से ही कर्फ्यू। दुकाने अब 02:00 बजे तक ही खुलेगी ।

Image
  दिनांक 26 अप्रैल 2021 (सोमवार) की सांय 07 बजे से दिनांक 03 मई 2021 (सोमवार) प्रातः 05 बजे तक प्रभावी कोरोना कर्फ्यू  अब नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गढीकैन्ट व क्लेमनटाऊन के साथ-साथ अब नगर पालिका परिषद डोईवाला, हरर्बटपुर, विकासनगर तथा मसूरी क्षेत्र में भी प्रभावी रहेगा   कोरोना कर्फ्यू के दौरान फल, सब्जी, बेकरी, डेरी, मीट-मछली (वैध लाईसेंसधारी), राशन, सरकारी सस्ता गल्ला, पशुचारा तथा अण्डे की दुकाने अब मध्यान्ह 02:00 बजे तक ही खुली रह सकेगी ।

उत्तराखंड के सभी सरकारी कार्यालय 1 मई तक बंद

Image
 उत्तराखंड के सभी सरकारी कार्यालय 1 मई तक बंद 

Corona कोविद । कुछ महत्वपूर्ण बातें ।

Image
 *कोरोना के लिए घर पर आवश्यक चिकित्सा किट :--* 1. पारासिटामोल / Dolo 650 2. बीटाडीन गार्गल- माउथवॉश के लिए । 3. विटामिन 'सी' / Limcee tab और 'डी' । 4. बी कॉम्प्लेक्स । 5. भाप लेने के लिए कोई भी घरेलू पात्र जिसमे पानी उबालकर भाप ले सके । चुटकी भर नमक / सैंदा नमक  भाप ले सकते हैं । 6. थर्मामीटर - बुखार नापने के लिए 6. *पल्स ऑक्सीमीटर* (केवल आपातकाल के लिए)* 7. ऑक्सीजन सिलेन्डर *(केवल आपातकाल के लिए) ।* फायदेमंद उपाय 1. गहरी साँस लेने के व्यायाम करें। *अनुलोम विलोम* करे नियमित  करे *परमपूज्य श्री रामदेव जी के साथ योग* रोज India TV सुबह और अन्य चैंनल में या जॉइन करे  Facebook में । 2.हाम्रो स्वाभिमान के  21 दिवस योग क्लास जॉइन करे योग गुरु श्री मोहन कार्की जी के साथ । 3. *Caronil*  नियमित ले 4. *तुलसी , अदरक , गोलमिर्च , दालचीनी, लौंग, अजवाइन, शहद , नीबू  ,छोटी इलायची का काढ़ा* *👉कोरोना के तीन चरण:-* 1. *केवल नाक में कोरोना* - रिकवरी का समय आधा दिन होता है,  इसमें आमतौर पर बुखार नहीं होता है और इसे *असिम्टोमाटिक* कहते हैं | इसमें क्या करें :-  भा...

पतंजलि योग ग्राम एवं निरमयम में इलाज के इच्छुक रोगी भाई बहन अब इन मोबाइल नंबरों पर डॉक्टरों से संपर्क कर परामर्श ले सकते है

Image
  पतंजलि योग ग्राम एवं निरमयम में इलाज के इच्छुक रोगी भाई बहन अब इन मोबाइल नंबरों पर  डॉक्टरों से संपर्क कर परामर्श ले सकते है योग ग्राम एवं निरामयम् में आने के इच्छुक रोगी भाई- बहन प्रातः 10 बजे से दोपहर 1:00 बजे तथा 3:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक दिये गये नम्बरों पर संपर्क कर परामर्श ले सकते हैं. संपर्क सूत्र : (1) Dr. Akash Rathore-9520854051. (2) Dr. Sweety Singh-9520854052. (3) Dr. Binita Mahanta-9520854053. (4) Dr. Vama Jain-9520854054. (5) Dr. Anjali Kumari-9520854055. (6) Dr. Lalit Kumar-9520854056. (7) Dr. Prasanta Sharma-9520854057. (8) Dr. Divyashree Y-9520854058. (9) Dr. Diksha Ojha-9520854059. (10)  Dr. Aditya Lakhwaan-9520854060. (11)  Dr. Kumar Gyan Praksh-9520854061. (12) Dr. Sushant Vichare-9520854062. (13) Dr. Anjul Kumar-9520854063. (14) Dr. Anchal-9520854064.

हरिद्वार में भी कर्फ्यू

Image
 

रेमडेसिविर इंजेक्शन यहाँ है

Image
प्रदेश को 27 अप्रैल 2021 को 7500 रेमडिसिविर इंजेक्शन प्राप्त हो गए हैं.  उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के विशेष प्रयासों  के बाद प्रदेश को 27 अप्रैल 2021 को 7500 रेमडिसिविर इंजेक्शन प्राप्त हो गए हैं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों पर आज सुबह ही स्टेट प्लेन को अहमदाबाद भेजा गया था, राज्य सरकार का यह विशेष विमान रेमडिसिविर इंजेक्शन की खेप लेकर देर रात तक उत्तराखंड पंहुच गया है.  अब प्रदेश में अब अगले कुछ दिनों तक रेमडिसिविर इंजेक्शन की किल्लत नहीं होगी.  अहमदाबाद से इस खेप के आ जाने के बाद कोविड 19 संक्रमण के बाद इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाले रेमडिसिविर इंजेक्शन का पर्याप्त कोटा प्रदेश के पास हो जाएगा.  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है कि सभी जिलों में रेमडिसिविर इंजेक्शन के खपत और अनुपात तय करते हुए पर्याप्त मात्रा में रेमडिसिविर इंजेक्शन भेज दिए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे किसी भी प्रदेश वासी को रेमडिसिविर इंजेक्शन की कमी ना हो। बीते 72 घंटों में उत्तराखंड में लगभग 11 हजार रेमडिसिविर...

कैसे करें 18 सालसे ऊपर के लोग 1 मई में वैक्सीनेशन: कोविड-19 वैक्सीन की पंजीकरण प्रक्रिया

Image
 वैक्सीनेशन: कोविड-19 वैक्सीन की पंजीकरण प्रक्रिया ... 1. टीकाकरण 1 मई 2021  से शुरू होगा. 2.  पंजीकरण 28 अप्रैल को 4 pm से शुरू होगा . 3. टीकाकरण का पंजीकरण 18 - 45 आयु वर्ग के लिए मान्य हो सकता है. 4. पंजीकरण केवल cowin.gov.in वेबसाइट या aarogyo setu aap या Umang के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसे कर सकते हैं पंजीकरण..... इच्छुक लोगों को कोविन ऐप पर या फिर cowin.gov.in वेबसाइट पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीकरण के लिए पहले आपको ऐप या वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे वैरिफाई कराना होगा। इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन पेज पर लैंड करेंगे। जहां आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी भरनी होगी।आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सिलेक्ट कर सकते हैं। फिर आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी। सारी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आप पसंदीदा वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं। इसके बाद आपको टीका लगवाने की तिथि और समय की जान...

कोविड कर्फ्यू के दौरान पत्रकारों को प्रेसकार्ड के आधार पर आवाजाही की अनुमति । कोविड संक्रमण से जूझ रहे पत्रकारों हेतु सूचना विभाग के नोडल अफ़सर तैनात ।

Image
* कोविड कर्फ्यू के दौरान पत्रकारों को प्रेसकार्ड के आधार पर आवाजाही की अनुमति * उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. *इसी क्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्रकारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कोविड-19 कर्फ्यू के दौरान मीडिया कर्मियों को परिचय पत्र के आधार पर छूट देने के निर्देश किए हैं.* सरकार के शासकीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद कई स्थानों पर कर्फ़्यू लगाया गया है इस दौरान मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मीडिया कर्मियों को आवाजाही हेतु छूट रहेगी. किसी भी चेकिंग पॉइंट व अन्य स्थानों पर मीडिया कर्मियों को अपना प्रेस मान्यता कार्ड या संस्थान से जारी परिचय पत्र दिखाना होगा.  * सरकार की सार्थक पहल: कोविड संक्रमण से जूझ रहे पत्रकारों हेतु सूचना विभाग के नोडल अफ़सर तैनात* *रोज़ाना जिलेवार मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य का  अपडेट देंगे अधिकारी* उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी ...

देहरादून में कॅरोना कर्फ्यू 3 मई तक । कोटद्वार , हल्द्वानी, लालकुआं,रामनगर, टनकपुर- बनबसा क्षेत्र,ऊधमसिंह में भी कर्फ्यू ।

Image
देहरादून में कॅरोना कर्फ्यू 3 मई तक ।  टनकपुर- बनबसा ,  कोटद्वार , हल्द्वानी, लालकुआं, रामनगर , ऊधमसिंह में भी कर्फ्यू     चम्पावत(उत्तराखण्ड)-  उत्तराखण्ड के चंम्पावत जिले की इंडो नेपाल सीमा से लगे टनकपुर बनबसा इलाके में बढ़ते कोरोना कहर को देखते हुए जिला प्रशासन चम्पावत द्वारा 27 अप्रेल से जिले के टनकपुर- बनबसा क्षेत्र में एक सप्ताह का कर्फ्यू लगा दिया गया है।टनकपुर बनबसा क्षेत्र में आज जिलाधिकारी विनीत तोमर व एसपी लोकेश्वर सिंह के दौरे के बाद यह आदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गये है। कोटद्वार , हल्द्वानी, लालकुआं,रामनगर में भी कर्फ्यू ।   राजधानी देहरादून में 3 मई तक लगा लाॅकडाउन देहरादून। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी देहरादून में आगामी तीन मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। इस दौरान निजी वाहनों को भी अनुमति नहीं होगी। यह लॉकडाउन सोमवार 26 अप्रैल शाम सात बजे से तीन मई सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। देहरादून जिले के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून और छावनी परिषद गढ़ी कैंट व क्लेमनटाउन में पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान निजी वाहनों का आवागमन भी प...

Delhi complete lockdown by Chief Minister Arvind Kejriwal on Sunday (April 25, 2021) extended the complete lockdown in the national capital by one more week due to the deteriorating COVID-19 situation.

 Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Sunday (April 25, 2021) extended the complete lockdown in the national capital by one more week due to the deteriorating COVID-19 situation. The COVID-19-induced lockdown in Delhi which was supposed to be in effect till April 26 morning will now remain in place till May 2.  "We had imposed a 6-day lockdown in Delhi. The lockdown is being extended to next Monday till 5 AM," the Delhi CM said in a press brief. Kejriwal informed that the Delhi government has started a portal that will be updated every two hours by oxygen manufacturers, suppliers and hospitals for better management of oxygen supply. "The Central and State teams are working together," the AAP supremo stated. The lockdown has been extended as the coronavirus situation in the national capital remains grim with several hospitals reporting a shortage of medical oxygen.  On Saturday, the national capital recorded 24,103 new COVID-19 infections and 357 deaths, the highe...

पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने हेतु 30 जून 2021 तक छूट प्रदान

Image
*कोविड-19 महामारी के दौर में पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए दी छूट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद।* पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने हेतु 30 जून 2021 तक छूट प्रदान देहरादून, 24 अप्रैल 2021, राज्य सरकार द्वारा पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने हेतु 30 जून 2021 तक छूट प्रदान की है। प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरांें के लिए दी गई इस सुविधा के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को धन्यवाद किया है।        उन्होंने कहा कि ‘‘वर्तमान समय में विकराल रूप ले रही कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने हेतु 30 जून 2021 तक छूट प्रदान की है। पूर्व में यह छूट फरवरी 2021 तक ही थी। वरिष्ठ नागरिकों को इस हेतु स्वयं कोषागारों तथा उपकोषागारों में उपस्थित होना पड़ता है, जिस कारण वरिष्ठ नागरिकों के लिए संक्रमण का खतरा ज्यादा रह...

उत्तराखंड में सभी कार्यालय 26 ,27, 28 अप्रैल तीन दिन फिर बंद (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) Monday Tuesday wenesday uttarakhand Govt offices closed अब शराब की दुकानें भी 2ः00 बजे दोपहर में बंद ।

Image
 उत्तराखंड में सभी कार्यालय 26 ,27, 28 अप्रैल तीन दिन फिर बंद (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) Monday Tuesday wenesday uttarakhand Govt offices closed।  Thusday में स्तिथियों को देखेंगे और आगे बंद करने के लिये बेठक होगा । कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। उसके तहत अब शराब की दुकानें भी बाजार की अन्य दुकानों की तरह ही 2ः00 बजे दोपहर में बंद हो जायेंगी। आज  मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्हें राजस्व से कहीं अधिक राज्य के वासियों के स्वास्थ्य की चिंता है। संक्रमण को रोकने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे वह उठाए जायेंगे।

कैबिनेट बैठक में आज विवाह समारोहों में अधिकतम 50 व्यक्तियों को ही शामिल होने की अनुमति

Image
  आज शाम को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में हुई मंत्री परिषद की अनौपचारिक बैठक में राज्य में कोरोना की स्थिति पर गहन मंथन किया गया। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार तय हुआ कि फिलहाल सरकार लाकडाउन नहीं करेगी।  कैबिनेट बैठक में आज  विवाह समारोहों में अधिकतम 50 व्यक्तियों को ही शामिल होने की अनुमति । अभी यह यह सीमा सौ व्यक्ति है। इस संबंध में संशोधित आदेश शासन द्वारा जारी किए जाएंगे। बैठक में मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, डा.हरक सिंह रावत, गणेश जोशी, बिशन सिंह चुफाल, राज्यमंत्री डा.धन सिंह रावत व यतीश्वरानंद उपस्थित थे।

उत्तराखंड में सभी कार्यालय 23 ,24, 25 अप्रैल तीन दिन बंद ।

Image
उत्तराखंड में सभी कार्यालय 23 ,24, 25 अप्रैल तीन दिन बंद (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) friday Saturday sunday । कार्यालयों में sanitization किया जाएगा । 

कोविद महत्वपूर्ण जानकारी Corona Important numbers .उत्तराखंड सरकार की टेलीमेडिसिन सेवा के साथ वर्चुअल ओपीडी । भर्ती होने को रायपुर कोविद केअर ,स्पोर्ट्स स्टेडियम और AIIMS व अन्य हॉस्पिटल के संपर्क नंबर। रेमडिसिविर injection, Oxygen Suppy व free खाना numbers

Image
*Pls check if this helps👇🏻* Dehradun: For the convenience of  city residents,  the Dehradun district administration has released a list of six nodal officers tasked with  managing oxygen supply ,   admissions to private and government hospitals,  administering the 24x7 Covid-19 control room and  managing home isolation arrangements . These officials are —   Shikhar Saxena (9719536093), the nodal officer for managing the oxygen supply in medical facilities;  Vikram Singh and Jitendra Kumar (8077767506), the nodal officers for management of both private and government hospitals ;   Vijay Deorari (7895848171), the nodal officer for managing Covid-19 control room ; and  Dr Akhilesh Mishra and Dr Dinesh Chauhan (7464957777 and 9012747900), the nodal officers tasked with managing measures related to home isolation . उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के विशेष प्रयासों  के बाद प्रदेश को 27 अप्रैल 2021 को 7500 रेमडिसिविर इंजे...