कैबिनेट मंत्री मा0 गणेश जोशी के कोरोना में स्वास्थ्य लाभ के लिए एक सामुहिक हवन और प्राथना सभा का आयोजन
आज 10 अप्रेल 2021 को सालावाला ब्रिजलोक के शिव मंदिर में कैबिनेट मंत्री मा0 गणेश जोशी के कोरोना में स्वास्थ्य लाभ के लिए एक सामुहिक हवन और प्राथना सभा का आयोजन किया गया जिसमें श्रीदेवसुमन मण्डल प्रभारी आर एस परिहार , छेत्रीय पार्षद सालावाला भूपेंद्र कठैत , हेमंत जुयाल , मंडल महासचिव राकेश जोशी , मीडिया प्रभारी संजय मल्ल , मंदिर के आचार्य पंडित दीपक जगूड़ी , दयाराम थपलियाल , दुर्गा देवी बंगवाल, प्रदीप बहगुणा, मुरलीधर पुरोहित, वर्षा देवी सती ,वेरेन्द्र नेगी , दलवीर चौधरी आदि बहुत से छेत्रवाशियो ने भगवान से पूजा अर्चना करअपने लोकप्रिय नेता कैबिनेटमंत्री मा0 गणेश जोशी जी के शिघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्राथना किया ।
Comments
Post a Comment