कैसे करें 18 सालसे ऊपर के लोग 1 मई में वैक्सीनेशन: कोविड-19 वैक्सीन की पंजीकरण प्रक्रिया
वैक्सीनेशन: कोविड-19 वैक्सीन की पंजीकरण प्रक्रिया ...
1.टीकाकरण 1 मई 2021 से शुरू होगा.
2. पंजीकरण 28 अप्रैल को 4 pm से शुरू होगा.
3. टीकाकरण का पंजीकरण 18 - 45 आयु वर्ग के लिए मान्य हो सकता है.
4.पंजीकरण केवल cowin.gov.in वेबसाइट या aarogyo setu aap या Umang के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है.
ऐसे कर सकते हैं पंजीकरण.....
इच्छुक लोगों को कोविन ऐप पर या फिर cowin.gov.in वेबसाइट पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
पंजीकरण के लिए पहले आपको ऐप या वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे वैरिफाई कराना होगा।
इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन पेज पर लैंड करेंगे। जहां आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी भरनी होगी।आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सिलेक्ट कर सकते हैं।
फिर आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी।
सारी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आप पसंदीदा वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं।
इसके बाद आपको टीका लगवाने की तिथि और समय की जानकारी मिल जाएगी।
5. पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान किसी को भी टैब या वेबसाइट में सामान्य टैब को पूरा करने की आवश्यकता होती है, तब सिस्टम आपको अपने आधार कार्ड या किसी भी फोटो आईडी कार्ड को अपलोड करने के लिए कहेगा जो अनिवार्य है.
6.पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान प्रणाली निकटतम टीकाकरण केंद्र की मांग करेगी और प्रत्येक को अपनी पसंद का चयन करना होगा.
7. पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको पंजीकरण संख्या और टीकाकरण केंद्र नाम के साथ तारीख और समय का संदेश प्राप्त होगा.
कोवैक्सीन की निर्माता भारत बायोटेक ने अपनी फैक्टशीट में कहा कि जिस किसी को भी इनग्रिडिएंट से एलर्जी है, उन्हें वैक्सीन नहीं लेना चाहिए। इसके साथ ही अगर किसी को वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद तेज बुखार या घातक संक्रमण हो रहा है कि तो वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए। कोवैक्सीन ने गर्भवती महिलाओं और ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को भी वैक्सीन देने से इनकार कर दिया था। कंपनी ने कहा है कि इस तरह की महिला वैक्सीन लगवाने से पहले अपने हेल्थकेयर प्रोवाइडर को जानकारी दें।
कोविशील्ड की फैक्टशीट में कहा गया है कि गर्भवती या ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को फिलहाल वैक्सीन लेने से बचना चाहिए। अगर ये महिला वैक्सीन लगवाना ही चाहती है तो उन्हें हेल्थकेयर प्रोवाइडर से सलाह लेनी चाहिए। इसके साथ एलर्जी, बुखार होने या फिर कोई और वैक्सीन ली है तो भी इसकी जानकारी बतानी चाहिए।
कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों ने अपनी-अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन के बारे में जानकारी दी है। दोनों ही कंपनियों ने बताया है कि इंजेक्शन लगने वाली जगह पर सूजन, दर्द, लाल और खुजली होने जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही हाथ में अकड़न, बांह में कमजोरी, पूरे शरीर में दर्द और थकान, बुखार, बेचैनी, चकत्ते, मितली और उल्टी जैसे कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स हैं।
Comments
Post a Comment