उत्तराखंड में सभी कार्यालय 26 ,27, 28 अप्रैल तीन दिन फिर बंद (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) Monday Tuesday wenesday uttarakhand Govt offices closed अब शराब की दुकानें भी 2ः00 बजे दोपहर में बंद ।
उत्तराखंड में सभी कार्यालय 26 ,27, 28 अप्रैल तीन दिन फिर बंद (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) Monday Tuesday wenesday uttarakhand Govt offices closed।
Thusday में स्तिथियों को देखेंगे और आगे बंद करने के लिये बेठक होगा ।
कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। उसके तहत अब शराब की दुकानें भी बाजार की अन्य दुकानों की तरह ही 2ः00 बजे दोपहर में बंद हो जायेंगी। आज मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्हें राजस्व से कहीं अधिक राज्य के वासियों के स्वास्थ्य की चिंता है। संक्रमण को रोकने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे वह उठाए जायेंगे।
Comments
Post a Comment