कैबिनेट बैठक में आज विवाह समारोहों में अधिकतम 50 व्यक्तियों को ही शामिल होने की अनुमति
आज शाम को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में हुई मंत्री परिषद की अनौपचारिक बैठक में राज्य में कोरोना की स्थिति पर गहन मंथन किया गया। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार तय हुआ कि फिलहाल सरकार लाकडाउन नहीं करेगी।
कैबिनेट बैठक में आज विवाह समारोहों में अधिकतम 50 व्यक्तियों को ही शामिल होने की अनुमति । अभी यह यह सीमा सौ व्यक्ति है। इस संबंध में संशोधित आदेश शासन द्वारा जारी किए जाएंगे। बैठक में मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, डा.हरक सिंह रावत, गणेश जोशी, बिशन सिंह चुफाल, राज्यमंत्री डा.धन सिंह रावत व यतीश्वरानंद उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment