दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन । उत्तराखंड में भी कैबिनेटमंत्री मा0 गणेश जोशी ने ली महानिदेशक स्वास्थ्य के साथ कोविद आपात बैठक

 आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री मा0 अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के LG के साथ मिलकर दिल्ली में आज रात 10 बजे से अगले सोमवार 5 बजे तक 6 दिनों का लॉकडाउन करने की घोषणा किया ।

उत्तराखंड में भी कैबिनेट मंत्री मा0 गणेश जोशी ने भी आज सुबह कोविद पर एक आपात स्थिति बैठक महानिदेशक स्वास्थ्य , सी एम ओ , सी एम एस मसुरी के साथ कर  कोविद के रोकथाम, हॉस्पिटल में आई सी यु , आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।



*फोटो : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।*

कहा-जल्द प्रारम्भ होगा मसूरी अस्पताल में आईसीयू


देहरादून 19 अप्रैल : सोमवार को सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एमएसएमई एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने अपने न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।

     कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उप जिला चिकित्सालय मसूरी में आईसीयू का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है किन्तु विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती नहीं होने के कारण आईसीयू लोकार्पित नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्टाफ नर्स के लिए एनएचएम के माध्यम से स्वीकृति ले ली जाए ताकि आईसीयू को प्रारम्भ किया जा सके। ओएनजीसी के माध्यम से अस्पताल को उपकरण खरीद हेतु धनराशि की जानकारी लेते हुए मंत्री ने अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ओएनजीसी सीएसआर मद से धनराशि देने को तैयार है किन्तु अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण धनराशि अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है। उन्होंने मसूरी अस्पताल में पार्किंग निर्माण के लिए सीएमओ को तत्काल पत्राचार करने के निर्देश दिये।

    डीजी स्वास्थ्य ने बताया कि अस्पताल में आपरेशन थियेटर प्रारम्भ करने के लिए सीएमएस अपने स्तर से सामाग्री क्रय करेंगे और जल्द ही आपरेशन थियेटर को प्रारम्भ कर दिया जाऐगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की नयी नियुक्ति होते ही मसूरी के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक भेजे जाऐंगे।

     इस अवसर पर स्वास्थ्य महानिदेशक डा0 तृप्ति बहुगुणा, संयुक्त निदेशक डा0 राजीव पाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनूप डिमरी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 यतेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन