परम श्रद्धेय आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण जी महाराज, महामंत्री पतंजलि योगपीठ को भारत सरकार आयुष मंत्रालय में राष्ट्रीय सलाहकार समिति में मनोनयन पर हार्दिक अभिनन्दन।

 परम श्रद्धेय आयुर्वेदाचार्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने अपना सम्पूर्ण जीवन मानवसेवा से राष्ट्रसेवा को समर्पित किया है। आयुर्वेद के पुनरुत्थान में पूज्य आचार्य श्री का विशेष योगदान रहा है। लगभग लुप्त हो चुकी हमारे ऋषियों के अनुसंधान आधारित स्वदेशी चिकित्सा पद्धति 'आयुर्वेद' को पूज्य आचार्य श्री ने नई संजीवनी दी है। आज भारत ही नहीं पूरे विश्व में आयुर्वेद का ध्वज पूरी प्रतिष्ठा के साथ फहरा रहा है और इस ध्वज के ध्वजवाहक दो बुद्ध महापुरुष भारत को पुनः विश्वगुरु का स्वप्न मन में संजोए नित नये कीर्तिमान रच रहे हैं। इसी कड़ी में आयुर्वेद को जन-जन तक पहुचाने के लिए परम श्रद्धेय आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण जी महाराज, महामंत्री पतंजलि योगपीठ को भारत सरकार आयुष मंत्रालय में राष्ट्रीय सलाहकार समिति में मनोनयन पर हार्दिक अभिनन्दन।





Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन