नायक फ़िल्म की हीरो CM की भूमिका को चरितार्थ करते हुए उत्तराखंड के असली मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हॉस्पिटल में कोविड के इलाज की सच्चाई जानने खुद निकल पड़े और आज सुबह 8 बजे बल्लूपुर के सिनर्जी हॉस्पिटल पहुँचे और अपने आँखों से ज़ायज़ा लिया ।

देहरादून। नायक फ़िल्म की CM हीरो की भूमिका को चरितार्थ करते हुए उत्तराखंड के असली मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हॉस्पिटल में कोविड के इलाज की सच्चाई जानने खुद निकल पड़े और आज सुबह 8 बजे बल्लूपुर के सिनर्जी हॉस्पिटल पहुँचे और अपने आँखों से ज़ायज़ा लिया । 

सुबह 8 बजे के करीब सीएम अचानक सिनर्जी अस्पताल की आपातकालीन विभाग में पहुँचे और वहां उन्होंने कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने निदेशक डॉ कृष्ण अवतार से चर्चा की और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने अपना चेक उप भी अस्पताल में कराया। इस दौरान डॉ सीमा अवतार, सीएम के फिजिशियन डॉ एन एस बिष्ट भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद करने का आदेश दिया है । 

उत्तराखंड लौट रहे प्रवासी को कोविद टेस्ट और रेजिस्ट्रेशन एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है ।

कोविद में घर बैठे ही डॉक्टर से  स्वास्थ्य सम्बंधित परामर्श लेने / इलाज़ के लिये eSanjeevaniOPD Stay Home OPD हेल्पलाइन नंबर 104 भी जारी कर दिया गया है जो  निम्लिखित है -




Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन