नायक फ़िल्म की हीरो CM की भूमिका को चरितार्थ करते हुए उत्तराखंड के असली मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हॉस्पिटल में कोविड के इलाज की सच्चाई जानने खुद निकल पड़े और आज सुबह 8 बजे बल्लूपुर के सिनर्जी हॉस्पिटल पहुँचे और अपने आँखों से ज़ायज़ा लिया ।
देहरादून। नायक फ़िल्म की CM हीरो की भूमिका को चरितार्थ करते हुए उत्तराखंड के असली मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हॉस्पिटल में कोविड के इलाज की सच्चाई जानने खुद निकल पड़े और आज सुबह 8 बजे बल्लूपुर के सिनर्जी हॉस्पिटल पहुँचे और अपने आँखों से ज़ायज़ा लिया ।
सुबह 8 बजे के करीब सीएम अचानक सिनर्जी अस्पताल की आपातकालीन विभाग में पहुँचे और वहां उन्होंने कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने निदेशक डॉ कृष्ण अवतार से चर्चा की और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने अपना चेक उप भी अस्पताल में कराया। इस दौरान डॉ सीमा अवतार, सीएम के फिजिशियन डॉ एन एस बिष्ट भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद करने का आदेश दिया है ।
उत्तराखंड लौट रहे प्रवासी को कोविद टेस्ट और रेजिस्ट्रेशन एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है ।
कोविद में घर बैठे ही डॉक्टर से स्वास्थ्य सम्बंधित परामर्श लेने / इलाज़ के लिये eSanjeevaniOPD Stay Home OPD हेल्पलाइन नंबर 104 भी जारी कर दिया गया है जो निम्लिखित है -
Comments
Post a Comment