राजधानी देहरादून में पुलिस मुख्यालय के सामने स्थित व्यंकटेश्वर वेडिंग पॉइंट में आग लग गई। यह घटना आज शाम की है
देहरादून। राजधानी देहरादून में पुलिस मुख्यालय के सामने स्थित व्यंकटेश्वर वेडिंग पॉइंट में आग लग गई। यह घटना आज शाम की है आग लगने की वजह से व्यंकटेश हॉल में काफी हानि की खबर है। हालांकि आग लगने के बाद फौरन अग्निशमन की गाड़ियां वहां पर पहुंची और आग बुझाने की में लग गई। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। गौरतलब है कि यह वेडिंग प्वाइंट सचिवालय के सामने है और यहां पर शादी की तैयारी चल रही थी। यह बारात पहुंचने ही वाली थी कि आग लग गई। शादी को लेकर वेडिंग पॉइंंट को सजाया गया था , थोड़ी देर में ही यहां पर बारात पहुंचने वाली थी। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी।
Comments
Post a Comment