नौसेना वैसल, टैंक, तोप और लड़ाकू विमान बढ़ाएंगे सैन्यधाम की शान : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

*नौसेना वैसल, टैंक, तोप और लड़ाकू विमान बढ़ाएंगे सैन्यधाम की शान : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी*


देहरादून, 20 अप्रैल 2021, सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी द्वारा राज्य के बहुचर्चित सैन्यधाम निमार्ण की तैयारियों को अमली जामा पहनाने की पहल शुरू कर दी है। इस क्रम में राज्य के शहीदों के आंगन की पवित्र धूलि लाने के लिए रूट मैप तैयार करने के काम सैनिक कल्याण निदेशालय  को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है। अब इसकी भव्यता में चार चांद लगाने के लिए हैवी आर्मड वैपन की व्यवस्था करने हेतु सैनिक कल्याण मंत्री ने चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ विपिन रावत से मुलाकात कर मांग की है।    

     जैसा कि आप विदित हैं कि देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य का एक भव्य शहीद स्मारक का निर्माण ‘‘सैन्य धाम’’ के रूप में किया जा रहा है। जिसके लिए भूमि पूजन दिनांक 23 जनवरी 2021 को किया जा चुका है। 

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि ‘‘सैन्य धाम को ना केवल ‘शहीद स्मारक‘ की तरह बल्कि एक आकर्षक पर्यटक स्थल  के रूप में भी विकसित करने की योजना है। ताकि प्रदेश के युवाओं एवं देशभर से आने वाले पर्यटकों को भारतीय सेनाओं के त्याग, बलीदान एंव वीरता की सच्ची झलक मिल सके


और वह देश सेवा के लिए प्रेरित हो सकें। सैन्य धाम में स्मारक के साथ-साथ म्यूजियम, बहादुरी पदक गैलरी, विभिन्न महत्वपूर्ण लड़ाइयों का विवरण तथा अन्य भारतीय सेनाओं से जुड़े युद्धक सामान को भी प्रदर्शित किये जाने की योजना है। 

   सैन्य धाम परिसर को और अधिक आकर्षक बनाने हेतु सी0डी0एस0 के माध्यम से निश्प्रयोजित सैनिक उपकरणों की की मांग की गई है। जिसमें 2 सेना के टैंक, 1 वायुसेना का लड़ाकू विमान एवं 1 नौसेना का एक छोटा वैसल, 02 सेना की आर्टिलरी तोपें सहित 2 एयर डिफेंस गन सम्मलित हैं।

     इस पर चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ जनरल विपिन रावत द्वारा राज्य के सैन्यधाम के निमार्ण में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया है। उन्होंने कहा कि सैन्यधाम का निर्माण कार्य प्रारम्भ होते ही सेना पूर्ण सहयोग करेगी।



Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार