Posts

Showing posts from May, 2021

उत्तराखंड में एक हफ्ता और बढ़ा कोविड कर्फ्यू

Image
 एक हफ्ता और बढ़ा कोविड कर्फ्यू अब सप्ताह में दो दिन खुलेंगी दुकानें आज हुए फैसले के अनुसार 1 जून और 5 जून को परचून की दुकानें खुलेंगी सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी दुकानें 1 जून को स्टेशनरी और किताबों की दुकानें खुलेंगी बाकी सब यथावत रहेगा *ब्रेकिंग न्यूज़* *उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण भले ही कम हो गया है लेकिन सरकार फिलहाल कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। इसलिए उत्तराखंड में 8 जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। इस दौरान 1 जून और 5 जून को* *परचून की दुकानें खोली जाएगी। एक बार फिर से आपको बता दें कि दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेगी। इसके अलावा 1 तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकान खुलेंगी..बाकी नियम जस के तस रहेंगे। प्रदेश में बार, शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा जिम, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मूवी थिएटर बंद रहेंगे।* *सभी तरह की शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी और ऑनलाइन पाठ्यक्रम जारी रहेगा।* *राज्य में बाहर से आने वाले लोगों के लिए RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट के साथ आना जरूरी होगा।* *सरकार ने फिलहाल शादी जैसे समारोह ना करने का सुझाव दिया है लेकिन अगर फिर भी शादी समा...

शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल जी की धर्मपत्नी निकिता आज सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं।

Image
 'सैन्यधाम' उत्तराखंड के लिए गौरवान्वित करने वाला पल। 2018: Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal & Nitika Kaul got married. 2019: Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal was martyred in Pulwama attack. His wife Nitika Kaul decided to join Army to continue the work her husband believed in. 2020: She cleared SSB for SSCW (Tech). 2021: Today, Nitika Kaul Dhoundiyal joined Indian Army as Lt. Nitika Kaul Dhoundiyal. Some stories are best served in bullets, as ironic as it might sound! मा0 त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्वमुख्यमंत्री द्वारा FB post 18 फरवरी 2019 में कश्मीर के पुलवामा में हुई मुठभेड़ में मां भारती के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले, शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर विभूति ढौंडियाल जी की धर्मपत्नी निकिता आज सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। मुझे आज भी शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल जी की अंतिम विदाई के वो पल याद हैं जब उनकी पत्नी ने उन्हें आखिरी सेल्यूट देकर विदा किया था। शायद वो कहना चाह रही थी कि एक दिन वो उनके सपने को जरूर साकार करेंगी। और आज वो पल आ ही गया।  लेफ्टिनेंट निकिता की यह उनके शहीद प...

कोरोना: गृह मंत्रालय ने 30 जून तक के लिए जारी करोना दिशा-निर्देश को बढ़ाया, राज्य सरकारों को दिया आदेश

Image
कोरोना: गृह मंत्रालय ने 30 जून तक के लिए जारी दिशा-निर्देश को बढ़ाया, राज्य सरकारों को दिया आदेश देश में अब कोरोना महामारी की दूसरी लहर धीमी पड़ रही है, पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि केंद्र सरकार अभी भी कोरोना को लेकर कड़ा फैसला ले रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में कोरोना के लिए जारी किए दिशा-निर्देशों को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही राज्यों को निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इन नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें.   गृह मंत्रालय (एमएचए) ने गुरुवार को अपने आदेश में कहा कि 29 अप्रैल को पारित आदेश "30 जून 2021 तक लागू रहेगा"। केंद्र ने राज्यों से वायरस के प्रसार की जांच करने के लिए अधिक मामलों वाले जिलों में गहन और स्थानीय नियंत्रण उपायों के लिए जाने के लिए कहा है। गृह सचिव अजय भल्ला ने पत्र जारी कर बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 10 (2) (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों के तहत निर्देश दिया जात है कि गृह मंत्रालय द्वारा 29 अप्रैल 2021 कोरोना रोकथाम उपायों को सुनिश्चित करने के लिए जारी ...

वैष्णव संतों ने आचार्य बालकृष्ण से भेंट कर दिया समर्थन। असाध्य रोगों के उपचार में भी कारगर है योग व आयुर्वेद-आचार्य बालकृष्ण

Image
  वैष्णव संतों ने की आचार्य बालकृष्ण से भेंट पतंजलि योगपीठ ने योग व आयुर्वेद के माध्यम से पूरे विश्व में बढ़ाया भारत का मान-श्रीमहंत राजेंद्रदास Posted on असाध्य रोगों के उपचार में भी कारगर है योग व आयुर्वेद-आचार्य बालकृष्ण हरिद्वार, 27 मई। अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों ने पतंजलि योगपीठ पहुंच कर आचार्य बालकृष्ण महाराज से भेंट वार्ता की और योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को समर्थन प्रदान किया। वैष्णव संतों ने आचार्य बालकृष्ण का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया। चर्चा के दौरान अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण महाराज ने योग एवं आयुर्वेद के माध्यम से पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। योग और आयुर्वेद चिकित्सा प्राचीन काल से ही भारत में प्रचलित है। जिनका व्यक्ति के शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। योग एवं आयुर्वेद के माध्यम से जटिल से जटिल समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है। कोरोना महामारी के दौरान पतंजलि योगपीठ द्वारा निर्मित दवाओं से लाखों की संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं। ...

पूर्व निदेशक होम्योपैथी डॉ राजेंद्र सिंह ने भी अब बाबा रामदेव के बाद कहा कि आयुष पद्धति पर देते ध्यान तो नही होती इतनी मौतेंं

Image
  पूर्व निदेशक होम्योपैथी डॉ राजेंद्र सिंह ने भी अब बाबा रामदेव के बाद कहा कि आयुष पद्धति पर देते ध्यान तो नही होती इतनी मौतेंं  उन्होंने बताया की  समस्त जनता को तो डॉक्टर हषर्वर्धन जी स्वास्थ्य मन्त्री जी एलोपैथी भारत सरकार ने कोवड19 के प्रोटोकॉल लागू कर आयुष चिकित्सा पद्धतियो को चिकित्सा से बहार कर दिया । एक्ट लागू कर दिया अब जिम्मेदारी भी स्वास्थ्य विभाग की ही है।सरकार अरबों रुपये एलोपैथी पर खर्च कर रही हैं फिर भी लोग मर रहे है। क्या यह जनता के टैक्स का पैसा नहीं है , तो सवाल तो उठेंगे ही अगर सरकार होम्योपैथी एवं आर्युवैदिक, आयुष चिकित्सा पद्धतियों पर स्वास्थ्य के टोटल बजट का 50 % खर्च करते और रिसर्च कराती तो शायद लोग ईतने न मरते  ।  रामदेव बाबा जी का भी यही कहना है । स्वास्थ्य के नाम पर क्या हो रहा हैं। ये सब जानते है।  उन्होंने आगे बताया कि ये वैक्सीन एलोपैथी के सिद्धांतों पर आधारित नहीं है क्योंकि मात्रा बड़ाने से पावर बड़ती है होम्योपैथी मे  नोजोड़  से मात्रा को करते है। तो पावर बड़ती है। यह वैक्सीन भी होम्योपैथी के सिद्धांत पर आधारित हैं। डॉक...

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और फार्मा कंपनियों को स्वामी रामदेव जी का खुला पत्र और सीधे 25 सवाल

Image
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और फार्मा कंपनियों को स्वामी रामदेव जी का खुला पत्र और सीधे 25 सवाल    

अब 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन के लिए अब पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी

Image
  अब 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन के लिए अब पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी।  स्वास्थ्य   मंत्रालय ने आदेश दिया है कि इस आयु वर्ग के लोग सीधे वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवा सकेंगे।  स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक पूरी तरह से प्रक्रिया ऑनलाइन है लेकिन कई बार ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बाद भी लोग वैक्सीन के लिए नहीं पहुंचते थे जिससे  दिन के अंत में कई बार  वैक्सीन बर्बाद होने की नौबत आ जाती है।  अब ऐसे में बिना रजिस्ट्रेशन वाले लोगों को भी मौके पर   टीका लगवाने से पहले मौके पर ही Cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करके   वैक्सीन  लगाने की सुविधा से वैक्सीन की बर्बादी कम हो सकेगी।  देखा जा रहा था कि सरकार की ओर से भले ही एक मोबाइल नंबर से 4 लोगों के ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की सुविधा दी गई है, लेकिन इसके बाद भी उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है, जिनके पास इंटरनेट या फिर स्मार्टफोन नहीं है। लेकिन यह सुविधा सिर्फ सरकारी कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों पर ही होगी। फिलहाल यह सुविधा निजी वैक्...

वर्ष 2021-22 में वार्षिक स्थानान्तरण सत्र को शून्य किया गया ।शासनादेस जारी

Image
वर्ष 2021-22 में वार्षिक स्थानान्तरण सत्र को शून्य किया गया ।शासनादेस जारी  

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक जून तक बढ़ा। पूरा नया SOP देखिए । जरूरी समान के दुकानों के खुलने का समय भी बदला

Image
  राज्य में कोविड कर्फ्यू एक जून तक बढ़ा दिया गया है। वहीं अब जरूरी सामान दूध सब्जियां मीट अण्डे की दुकानों के खुलने के समय में भी बदलाव किया गया है। अब ये सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खुलेगा। अभी तक यह अवधि सुबह 7 से 10 बजे तक थी। इसके अलावा परचून की दुकानें 28 मई को सुबह 8 से 12 बजे तक खुलेंगी। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसकी पुष्टि की है।

पुलिस एसपी वर्तमान नँगाउ जिल्लाको एसपी श्रीमान आनन्द मिश्र ज्युलाई (आइपिएस) हाम्रो गोर्खाली सन्मान ढाका टोपी, खादा,खुकुरी र असम को सन्मान फुलबुटे गामोछा ले उहाँलाई सन्मान गर्दै स्वागत गर्नु भयो ।

Image
 हिजो दिनांक 23/05/2021 आइतबारको दिन  "अखिल असम गोर्खा छात्र संघ", नँगाउ जिल्ला समितिको तर्फबाट भर्खरै धुबरी,असम देखी तबादला भएर आउनु भएको नयाँ एकजना आदर्शवादी पुलिस एसपी वर्तमान नँगाउ जिल्लाको एसपी श्रीमान आनन्द मिश्र ज्युलाई (आइपिएस) हाम्रो गोर्खाली सन्मान ढाका टोपी, खादा,खुकुरी र असम को सन्मान फुलबुटे गामोछा ले उहाँलाई सन्मान गर्दै स्वागत गर्नु भयो । यस शुभ सम्मान कार्यक्रममा  "अखिल असम गोर्खा छात्र संघ" को शिक्षा विभागका केन्द्रीय सदस्य लेखनाथ शर्मा, आग्सु नँगाउ जिल्ला समिति को पूर्व सदस्य राजदीप खतिवडा साथै "असम गोर्खा सम्मेलन" नगाँउ जिल्ला समितिको कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमान धीरज छेत्री पनि उपस्थित हुनु हुन्थ्यो।  यसप्रकार को सराहनीय कार्य गर्नु भएको मा, अाग्सु नँगाउ जिला समिति र आगोस लाई गोर्खे सलाम छ, साथै  भविष्य मा पनि यसप्रकारको राम्रो कार्य हरु गर्दै जाति को मान बढाउन हुने छ भन्ने आशावादी छौं।  गोर्खा इंटरनेशनल समाचार र तस्बिर...  सौजन्य #radhadhakal

नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स ने कोविद में मर रहे लोगो के शवो को घर से लेकर अंतिम संस्कार तक के लिए सहायता प्रदान किया

Image
 वैश्विक महामारी कोविद 19 के प्रकोप के कारण गत वर्ष भी हमारे देश ने बहुत सारी जिंदगियो को खोया था । इसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स ने भी योगदान दिया था जिसमे से एक संगठन नागरिक सुरक्षा संगठन भी है । गत वर्ष नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून के द्वारा जनता के सहयोग में बहुत सारे कार्य किया जैसे भोजन , दवाईयां , विशेष कर बुजुर्गो की मदद , शहर के चौराहों पर पुलिस के साथ दिन रात यहाँ तक की वर्षा में भी ड्यूटी दी गयी और जनता में कोविद 19 से जागरुकता फ़ैलाने के साथ साथ मास्क  और सैनिटाइज़र का वितरण भी इस संगठन के द्वारा किया गया ।      परन्तु 2021 में परिस्थिति एकदम अलग ही हो गयी इस वैश्विक महामारी कोविद 19 ने शुरू से ही जिंदगियां को लीलने का घातक प्रहार किया जिससे सभी व्यवस्थाओ का तालमेल बिगड़ गया न हॉस्पिटल में बैड न जीवन रक्षक वायु ऑक्सीजन और न ही आवशयक दवाओं की पूर्ति हो पा रही है ।      इस वर्ष कोविद 19 महामारी पहले से ज्यादा जानलेवा साबित हुई । जगह जगह हॉस्पिटल ही नहीं घरो में भी मौतों का सिलसिला शुरू हो गया ।  नगरिक सुरक्षा संगठन देहरादून के कंधो पर घरों...

हाम्रो स्वाभिमान उत्तराखंड ने गरीबों को खाद्यान्न और अन्य जरूरत के समान वितरण किया

Image
  हाम्रो स्वाभिमान कोविदकेअर कोऑर्डिनेशन  उत्तराखंड  टीम के सदस्यों ने  गरीबों  और   लॉकडाउन के कारण असहाय  बेरोजगार को खाद्यान्न और  अन्य जरूरत के समान  वितरण किया ।  हाम्रो स्वाभिमान कोविदकेअर कोऑर्डिनेशन  उत्तराखंड के संजय मल्ल  नागरिक सुरक्षा के  डिप्टी पोस्ट वार्डन व संपादक गोर्खा इंटरनेशनल ,  ओलम्पस हाईस्कूल चेयरमैन कुणाल शमशेर मल्ल , पूर्व राज्यमंत्री सारिका प्रधान ,अनिल कक्कड़ संपादक इंडियन आइडल , गूँज अध्यक्ष सोनियाआनंद रावत, सर्व महिला शक्ति अध्यक्ष शिवानी मल्ल गुप्ता ने  विभिन्न स्थानों में गरीबों   और   लॉकडाउन के कारण असहाय  बेरोजगार को खाद्यान्न और सेनिटाइजर और अन्य जरूरत के समान वितरण किया ।       पाषॆद नन्दनी शर्मा,प्रदेश कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा  सेवा ही संगठन,जरूरत मंदो  लिए परिवार के सहयोग के साथ मास्क बनाए गए, साफ मास्क पहने,और पहनाए , सोनिया आनंद रावत जी ने मेडिकल हेल्थ कैम्प लगाया   जब भी समाज मे कोई विपत्ति आ...