उत्तराखंड में एक हफ्ता और बढ़ा कोविड कर्फ्यू
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEju0NRh4jtxmKwwcw982Sx67I2OqViFtojypH72dZHNMtBEhJkaFKxpF85u_R9HDHyBDziLrwlPJRnqPGAvFy_q0ITb1VgOgiN9aq89RtxY0PaHTcb6JkLvnzehjuRuA2VI0NBhbpv_-hd4/s320/FB_IMG_1621726068877.jpg)
एक हफ्ता और बढ़ा कोविड कर्फ्यू अब सप्ताह में दो दिन खुलेंगी दुकानें आज हुए फैसले के अनुसार 1 जून और 5 जून को परचून की दुकानें खुलेंगी सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी दुकानें 1 जून को स्टेशनरी और किताबों की दुकानें खुलेंगी बाकी सब यथावत रहेगा *ब्रेकिंग न्यूज़* *उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण भले ही कम हो गया है लेकिन सरकार फिलहाल कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। इसलिए उत्तराखंड में 8 जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। इस दौरान 1 जून और 5 जून को* *परचून की दुकानें खोली जाएगी। एक बार फिर से आपको बता दें कि दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेगी। इसके अलावा 1 तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकान खुलेंगी..बाकी नियम जस के तस रहेंगे। प्रदेश में बार, शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा जिम, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मूवी थिएटर बंद रहेंगे।* *सभी तरह की शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी और ऑनलाइन पाठ्यक्रम जारी रहेगा।* *राज्य में बाहर से आने वाले लोगों के लिए RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट के साथ आना जरूरी होगा।* *सरकार ने फिलहाल शादी जैसे समारोह ना करने का सुझाव दिया है लेकिन अगर फिर भी शादी समा...