अब 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन के लिए अब पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी



 अब 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन के लिए अब पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी। स्वास्थ्य  मंत्रालय ने आदेश दिया है कि इस आयु वर्ग के लोग सीधे वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवा सकेंगे। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक पूरी तरह से प्रक्रिया ऑनलाइन है लेकिन कई बारऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बाद भी लोग वैक्सीन के लिए नहीं पहुंचते थे जिससे दिन के अंत में कई बार वैक्सीन बर्बाद होने की नौबत आ जाती है।  अब ऐसे में बिना रजिस्ट्रेशन वाले लोगों को भी मौके पर  टीका लगवाने से पहले मौके पर ही Cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करके  वैक्सीन लगाने की सुविधा से वैक्सीन की बर्बादी कम हो सकेगी। 

देखा जा रहा था कि सरकार की ओर से भले ही एक मोबाइल नंबर से 4 लोगों के ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की सुविधा दी गई है, लेकिन इसके बाद भी उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है, जिनके पास इंटरनेट या फिर स्मार्टफोन नहीं है।

लेकिन यह सुविधा सिर्फ सरकारी कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों पर ही होगी। फिलहाल यह सुविधा निजी वैक्सीनेशन केंद्रों पर नहीं मिलेगी। प्राइवेट संस्थानों में टीकाकरण के लिए अब भी पहले से ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग करानी होगी। इसके अलावा यह संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर भी निर्भर करेगा कि वे इस फैसले को लागू करते हैं या नहीं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को आदेश दिया है कि वे जिला प्रशासन से मोके पर भी ऑन साइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा को लागू करने का काम करें।


Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार